Google Pay Par Account Kaise Banaye 2023 : Best Step By Step Process

Google Pay Par Account Kaise Banaye

Google Pay Par Account Kaise Banaye: दोस्तों अगर आप Google Pay पर अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर तुरंत जान जाएंगे की Google pay me account kaise banaye। आप दस मिनट में Google Pay Account खोलकर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि Google Pay में अकाउंट खोलने के लिए किसी न किसी बैंकमें अकाउंट होना जरूरीहै। बिना बैंक अकाउंट के गूगल पे का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। और दूसरी जरूरी बात यह है किइस अकाउंट के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

क्‍योंकि Google Pay Par Accont Kaise Banaye के लिए जब आपके पास स्‍मार्टफोन होगा तभी आप Google Pay ऐप डाउनलोड कर पाएंगे और उसके बाद ही आप उसमें अकाउंट खोल पाएंगे। अब निचे हम आपको Google Pay Par Accont Kaise Banaye की पूरी प्रक्रिया बताते है। 

Google Pay Me Account Kaise Banaye

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया में बताते है की google pay me account kaise banaye ताकि आपको आपके प्रश्न का सही उत्तर मिले। निचे आपको google pay Par account kaise banaye In Hindi की पूरी प्रक्रिया हिंदी में बताई गयी है ताकि आपको समझने में आसानी रहे।

  • तो सबसे पहले Play Store ऐप को ओपन करके शुरू करते हैं। क्योंकि इस ऐप के जरिए ही हम दूसरे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • तो हम इस ऐप को ओपन करने के बाद Gpay लिखकर सर्च करते हैं।
  • अब आपको Google Pay Application को इंस्टॉल करना है।
  • इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।
  • तो यहाँ पर हमें सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है। देश का कोड पहले से ही है, इसलिए इसे दर्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस प्रकार हमें अपने मोबाइल के 10 अंक दर्ज करने हैं।
  • Google Pay Par Accont Kaise Banaye के लिए अपने मोबाइल नंबर डालने के बाद नेक्स्ट पर टैप करना है।
  • अब हमें अपनी फोटो के साथ अपना जीमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दिखाई देगा। यहां से हम चाहें तो अपना जीमेल एड्रेस भी बदल सकते हैं।
  • नीचे कुछ नियम और शर्तें दी गई हैं, इन्हें पढ़ने के बाद हम एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर टैप करते हैं।
  • अब हमारा मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा। इस समय यह चेक किया जा रहा है कि हमने जो मोबाइल नंबर डाला है, वह वही नंबर इस्तेमाल कर रहा हैया नहीं।
  • वेरिफिकेशन के बाद Google Pay ऐप का डैशबोर्ड हमारे सामने आ जाता है।

Google Pay Par Account Kaise Banaye

Google Pay Me Bank Account Kaise Add Kare

Google Pay Par Accont Kaise Banaye ये तो हमने सीख लिया लेकिन इससे पहले कि हम यहां कुछ और करें, हमें अपना बैंक खाता जोड़ना होगा। दोस्तों आपको पता ही होगा कि Google Pay ऐप UPI पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करता है। और यह मनी ट्रांसफर की सबसे लोकप्रिय प्रणाली है। तो इस Google Pay का उपयोग करने के लिए, हम बैंक खाता जोड़ने के लिए बटन पर टैप करते हैं।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye :- Click Here

  • हमें अपने बैंक खाते का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक का नाम बताना होगा। यहां लोकप्रिय बैंकों के नाम दिखाई दे रहे हैं।
  • इस पर टैप करके हम बैंक को सेलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको अपने बैंक का नाम नहीं दिख रहा है तो आप इसे यहां से भी सर्च कर सकते हैं।
  • बैंक के नाम पर टैप करने के बाद अब सिस्टम अपने आप हमारे बैंक खाते का पता लगा लेगा। इससे बैंक को हमारा मोबाइल नंबर पता चल जाता है।
  • अब उसी मोबाइल नंबर के आधार पर हमारे बैंक खाते का पता लगाया जाएगा। इसके लिए हमारे मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।
  • हमारे ही मोबाइल से एक एसएमएस भेजा जाता है। इसके जरिए बैंक हमारे मोबाइल नंबर की पहचान करता है। उस मोबाइल नंबर के आधार पर हमारे बैंकखाते का पता लगाया जाता है।
  • अगले पेज पर हमें अपने अकाउंट नंबर के आखिरी चार अंक दिखाई देंगे।
  • हम यहां दो खाते देख रहे हैं क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक में हमारे दो खाते हैं। तो यहां हम बैंक अकाउंट पर टैप करते हैं और फिर कंटिन्यू पर टैप करते हैं।
  • अब हमें अपना यूपीआई पिन सेट करना होगा।
  • दोस्तों google pay से पैसे भेजने के लिए हमें UPI PIN की जरूरत होती है। जब भी हम google pay या किसी अन्य upi ऐप का उपयोग करते हैं, तो हमें पैसे भेजने के लिए UPI पिन डालना पड़ता है।
  • इसे हम किसी भी upi app में ही बना सकते है। जब हम किसी एक बैंक खाते के लिए एक यूपीआई पिन बनाते हैं, तो हम उस पिन का उपयोग किसी भी यूपीआई ऐप में कर सकते हैं।
  • यूपीआई पिन बैंक खाते से संबंधित हैन कि यूपीआई ऐप से।तो एक ही यूपीआई पिन अलग-अलग यूपीआई ऐप में काम करता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपनेअपने एसबीआई खाते के लिए यूपीआई पिन बनाया है तो वह पिन गूगल पे और फोन पे में भी काम करेगा।
  • जैसे आप अपने बैंक के एटीएम पिन का उपयोग करके किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं, उसी तरह आप यूपीआई पिन का उपयोग करके किसी भी यूपीआई ऐप से पैसे भेज सकते हैं।
  • तो अगर आपने अपने बैंक खाते का यूपीआई पिन कभी सेट नहीं किया है, तो आप इसे यहीं सेट कर सकते हैं। इसलिए यूपीआई पिन सेट करने के लिए हमें अपने डेबिट कार्ड की जरूरत होती है।
  • वर्तमान में हम बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन सेट नहीं कर सकते हैं। लेकिन जल्द ही आधार ओटीपी के जरिए भी यूपीआई पिन सेवा शुरू होने जा रही है।
  • यह सर्विस कैसे काम करेगी, इस पर हमने एक आर्टिकल लिख रखा है, आप इसे देख सकते हैं। वर्तमान में हमारे पास एक डेबिट कार्ड है और हम यहां उसका विवरण भरते हैं। सबसे पहले हमें अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक भरने होते हैं।
  • इसके बाद हमे अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी होगी। यहां हमें महीने के दो अंक और साल के चार अंक दर्ज करने हैं।
  • इस विवरण को दर्ज करने के बाद अब हम अपना नया यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं।
  • इसके लिए हम UPI पिन बनाने के बटन पर टैप करेंगे। सत्यापन के बाद सिस्टम हमारे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा।
  • यह ओटीपी उसी नंबर पर भेजा जाता है जो बैंक खाते से जुड़ा होगा। उस ओटीपी को हमें यहीं भरना है। यह ओटीपी सत्यापन का एक तरीका है।
  • इस ओटीपी को भरने के बाद अब हमें अपना नया पिन डालना होगा। हम अपनी इच्छानुसार कोई भी पिन दर्ज कर सकते हैं। यह पिन चार अंकों या छह अंकों का हो सकता है। कुछ बैंक चार अंकों का पिन मांगते हैं, जबकि कुछ बैंक छह अंकों का पिन मांगते हैं।
  • पुष्टि के लिए दूसरी बार भी यह यूपीआई पिन डालना होगा। अब जैसे ही हम पिन जमा करते हैं, सिस्टम हमारे एटीएम कार्ड विवरण और ओटीपी की पुष्टि करता है।
  • अगर सब कुछ सही रहा तो हमारे बैंक खाते का यूपीआई पिन सेट हो जाएगा। इस यूपीआई पिन का इस्तेमाल हम किसी भी यूपीआई ऐप में कर सकते हैं।
  • अगर आप कभी यूपीआई पिन भूल जाते हैं तो इस तरह से आप दोबारा नया यूपीआई पिन बना सकते हैं। यूपीआई पिन बनने के साथ ही हमारा बैंक अकाउंट गूगल पे से जुड़ जाएगा। और अब हम Google Pay के जरिए पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।

Financevala

Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare

Google Pay Par Accont Kaise Banaye के साथ साथ आपको यह पता होना जरुरी है की Google Pay का अपना वॉलेट नहीं है, इसलिए सारा ट्रांजैक्शन हमारे बैंक अकाउंट से ही होता है। Google Pay केवल पैसे ट्रांसफर करने में मदद करता है। इस प्रकार जब भी हमें भुगतान करना होगा, हम Google Pay ऐप खोलेंगे।

Google Pay को ओपन करने के लिए या तो पिनसेट करना होता है या फिर इसे फिंगरप्रिंट स्कैन से भी ओपन किया जा सकता है। तो चलिए दोस्तों Google Pay Par Accont Kaise Banaye के बाद हम स्टेप बाई स्टेप जानते है की google pay se paise kaise transfer kare.

  • Google Pay के डैशबोर्ड में ही हमें पैसों के भुगतान से जुड़े कई विकल्प दिखाई देते हैं।
  • जैसे पहला विकल्प QR कोड को स्कैन करना है। इसे सेलेक्ट करने के बाद हम दुकानों में पेमेंट कर सकते हैं। इस पर टैप करते ही हमारा कैमरा ऑन हो जाता है। पहली बार हमें इसकी अनुमति देनी होगी। इसके बाद दुकानदार का क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं।
  • दूसरा विकल्प संपर्कों का भुगतान करना है। जब हम अपने किसी कॉन्टैक्ट को पैसे भेजना चाहते हैं और उनका नंबर हमारे पास सेव है तो इसऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है।
  • तीसरे विकल्प में हम कोई भी मोबाइल नंबर डालकर सीधे पैसे भेज सकते हैं। बस शर्त ये है कि वो शख्स भी Google Pay का इस्तेमाल करता है।
  • चौथा विकल्प बैंक ट्रांसफर का है। इसमें हमें उस व्यक्ति के बैंक खाते का विवरण दर्ज करना होता है जिसे हम पैसे भेजना चाहते हैं।एक बार जब आप बैंक विवरण दर्ज करते हैं, तो यह आगे उपयोग के लिए सहेज लिया जाता है।
  • पांचवां विकल्प है पे टू यूपीआई आईडी। UPI भुगतान प्रणाली में, UPI आईडी के माध्यम से भुगतान की भी व्यवस्था है। जब भी हम किसी भी upi app में register होते है तो एक upi id बन जाती है। इस आईडी से पैसे भी भेजे जा सकते हैं। इसके बाद सेल्फ ट्रांसफर का भी विकल्प होता है, जिसके इस्तेमाल से हमअपने एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेज सकते हैं।

Online paise Kaise Kamaye Hndi Me :- Click Here

Google Pay Ke Fayde

Google Pay Par Accont Kaise Banaye और बाकि साड़ी चीजे जानने के बाद उसके फायदे नहीं जाने तो क्या जाना। 

  • इसके अलावा हम बिजली, पानी, डीटीएच आदि के बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
  • हम यहां से अपना मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं दोस्तों इस ऐप से हम अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • वहां हम चेक बैलेंस देखेंगे।
  • इस पर टैप करने के बाद हमें अपनाबैंक अकाउंट चुनना होगा और यूपीआई पिन डालना होगा। इससे हमें अपने बैंक बैलेंस के बारे में पता चलेगा।

Leave a Comment