Top 10 Best YouTube Channels For Finance

Best YouTube Channels For Financial Education : ये चैनल्स आपको सिखाते है पर्सनल फाइनेंस फ्री में।

Top 10 Best YouTube Channels For Finance: हम सभी जानते है की यूट्यूब आज के समय में एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप किसी भी तरह का कोर्स, स्किल, या किसी नयी चीज का ज्ञान बिलकुल मुफ्त में सीख सकते है। दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही है की यूट्यूब पर बोहोत सारे कंटेंट क्रिएटर्स है और सभी कोशिश करते है की उनका कंटेंट ज्यादा बढ़िया हो और उसका फायदा हमें मिलता, जिसके कारण हमको ज्यादा ऑप्शन मिलते है और बेहतर तरीके से सिखने को मिलता है।

फाइनेंसियल एजुकेशन भी एक ऐसा ही विषय है जो की बोहोत टफ होता है परन्तु ज्यादा कॉम्पिटिशन होने के कारण Financial Education YouTube Channel के क्रिएटर्स किसी भी फाइनेंस टॉपिक को इतना आसानी से समझाते है की हमें पूरी बात एक ही बार में समझ में है।

Top 10 Best YouTube Channels For Finance

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Which Is The Best YouTube Channel To Learn Finance क्युकी फाइनेंसियल लर्निंग बोहोत ही जरुरी और महत्वपूर्ण होता है। Top 10 Financial Educational Channels In India के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की पर्सनल फाइनेंस होता क्या है और पर्सनल फाइनेंस सीखना आपके लिए क्यों जरुरी है। तो  जानते है पर्सनल फाइनेंस क्या होता है।

What Is Personal Finance ? पर्सनल फाइनेंस क्या होता है ?

Personal Finance: दोस्तों जब भी पर्सनल फाइनेंस की बात होती है तो हमको लगता है की इसका मतलब है अपने पैसो को कैसे बचाएँ परन्तु आज के समय में यूट्यूब पर Best Personal Finance Creators है जिन्होंने इस बात को यहीं तक सिमित नहीं रखा और पर्सनल फाइनेंस को एक नए स्टार पर ले गए।

अभी के समय के अनुसार “पर्सनल फाइनेंस का अर्थ है अपने इनकम सोर्स को बढ़ाना और उससे ज्यादा पैसे कामना और उन कमाए हुए पैसो को ऐसी जगह निवेश करना जिससे आपको बोहोत बढ़िया रिटर्न्स मिले ताकि आपको फाइनेंसियल फ्रीडम मिले” इसके अलावा आपको पर्सनल फाइनेंस में बोहोत कुछ सिखने को मिलता है जैसे :-

  1. अपने पोर्टफोलियो को मैनेज करना।
  2. अपने पैसो क रिस्क कैलकुलेट करना और रिस्क मैनेज करना।
  3. इंवेस्टमेंट्स के विभिन्न और नए ऑप्शन को देखना।
  4. अपने फाइनेंसियल डिसीज़न को बेहतर बनाना।

 

India’s Top 10 Financial Influencers On YouTube

तो चलिए दोस्तों अब हम जान लेते है की इंडिया के बेस्ट फाइनेंस क्रिएटर कौन है और यदि हमें भी फाइनेंसियल एजुकेशन सीखनी है तो इनसे कैसे सीखे। चलिए अब देख लेते है 10 Best YouTube Channels For Personal Finance :-

CA Rachana Phadke Ranade

आप सभी को बता दें की CA Rachana Phadke Ranade का सारा यूट्यूब कंटेंट इंग्लिश में होता है और जिस फ्लुएंसी के साथ इनके पढ़ाने का तरीका है वो बोहोत अलग और तारीफ़ के काबिल है। यदि आप फाइनेंस में बिलकुल नए है तो आपको Stock Market For Beginners वाली प्लेलिस्ट जरूर देखनी चाहिए।

Pranjal Kamra

दोस्तों प्रांजल कामरा एक ऐसे यूट्यूब फाइनेंस क्रिएटर है जो जो अपने कंटेंट को ऐसे प्रस्तुत करते है, जिससे एक स्कूल का विद्यार्थी भी फाइनेंस के बड़े बड़े कॉन्सेप्ट्स को आसानी से समझ सकता है। इनकी लिखी हुई एक बुक भी है जिसका नाम है “Investonomy” जो की सभी को पढ़नी चाहिए क्युकी इसमें आपको बोहोत बढ़िया तरीके से आपको पर्सनल इन्वेस्टमेंट सिखाया गया है।

Ankur Warikoo

यदि आप NFT, Crypto या टैक्स से जुड़े कॉन्सेप्ट्स को हिंदी और इंग्लिश दोनों के मिक्स में समझना चाहते है तो आपके लिए Warikoo यूट्यूब चैनल एक बढ़िया ऑप्शन है। यह आपको बुक्स के रिव्यु भी देते है जो काफी सरल तरीके से और सहजता के साथ है। इनकी लिखी हुई एक बोहोत ही फेमस बुक है जिसका नाम है “Do Epic Shit”.

Abhishek Kar

आपको इन्वेस्टमेंट या शेयर मार्किट की तरफ थोड़ा सा भी रूचि है तो आपको यह चैनल एकबार जरूर देखना चाहिए क्युकी अभिषेक सर आपको इंवेस्टमेंट्स और स्टॉक मार्किट को ऐसे समझाते है जैसे आप अपने किसी दोस्त से बात कर रहे है।

Convey

बोहोत सारे लोगो ने इस चैनल का नाम पहले भी सुना होगा क्युकी यह एक ऐसा पर्सनल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट का चैनल है जो बोहोत हाई क्वालिटी कंटेंट लाता है और इनके एनीमेशन और कंटेंट क्वालिटी से सब कुछ बोहोत अच्छा समझ आता है।

Labour Law Advisor

लेबर लॉ एडवाइजर आपको लोन, टैक्सेशन और इन्वेस्टमेंट के कोर कॉन्सेप्ट्स को एकदम सही ढंग से और काफी बार कुछ अलग तरीके से समझाते है जिससे आपको काफी सारे नए कॉन्सेप्ट्स को  मिलता है। यदि आप शॉर्ट वीडियोस देखना पसंद करते है तो आपके लिए यह एक बढ़िया विकल्प है।

Asset Yogi

एसेट योगी को शुरू करने वाले फाउंडर का नाम है मुकुल मलिक जो की इंडिया के बेस्ट  क्रिएटर्स में से एक है। एसेट योगी चैनल पर आपको लेटेस्ट फाइनेंस टॉपिक्स की जानकारी और उससे होने वाले फायदे के साथ साथ शेयर मार्किट के बारे में भी बताते है।

B Wealthy

यदि आप अपनी वेल्थ को बढ़ाना और लोगो को मैनेज  सीखना चाहते  यह एक बेसिक चैनल है आपको बोहोत सरलता के साथ किसी भी टॉपिक को एक्सप्लेन करता है।

Invest Aaj For Kal

अनंत लढा ने इस चैनल को 2013 में शुरू किया था  कोर कॉन्सेप्ट्स जैसे Bonds, FD’s Other Investments Option के बारे में समझते है।

Ticker Tape

दोस्तों इस चैनल पर आपको रोजाना शॉर्ट्स वीडियोस मिलते है जो की आपकी पर्सनल फाइनेंस को बढ़ाते है और आपको पर्सनल फाइनेंस और फाइनेंसियल एजुकेशन में हमेशा सबसे आगे रखते है।Financevala

Best YouTube Channels For Finance Conclusion

आज हमने आपके साथ Best 10 Best YouTube Channels For Financial Education की लिस्ट और उनकी डिटेल्स आपके साथ शेयर की है और उम्मीद करते है आपको हमारा यह प्रयास बढ़िया लगा होगा। यदि आप   चाहे तो निचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है और साथ ही  को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी मदद कर सकते है।

Leave a Comment