Business Loan Lene Ke Fayde Aur Nuksan हिंदी में

Business Loan Lene Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi :- बिज़नेस लोन  क्या फायदे और नुक्सान होते है पूरी जानकारी।

Business Loan Lene Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi: पिछले 2 साल का भारत का ट्रेंड देखा जाए तो अधिक से अधिक लोग बिज़नेस करना चाहते है और बिज़नेस की ओर आकर्षित हो रहे है क्युकी हम सभी जानते है की बिज़नेस करने से व्यक्ति जितना पैसा कमा सकता है उतना पैसा व्यक्ति एक नौकरी करके नहीं कमा सकता।

लेकिन जब भी business loan की बात होती है तब बोहोत सारे ऐसे फैक्टर्स होते है जिनपर एक व्यापारी को काफी गहराई से सोचना पड़ता है और उन्ही में से एक है Business Loan Lene Ke Fayde क्या होते है और दूसरा उससे भी महत्वपूर्ण की Business Loan Lene Ke Nuksan क्या होते है।  सवाल इसलिए भी जरुरी होता है की जब भी कोई व्यक्ति व्यापार करने के लिए कोई लोन लेता है तो उसको वो लोन वापस किस तरह से चुकाना है वो भी कैलकुलेट करना होता है।

Union Bank से बिज़नेस लोन कैसे लें Complete Process :- Click Here 

आप सबको बता दें की बिज़नेस लोन लेने के लिए हम कुल 3 तरह की संस्थानों से सम्पर्क कर सकते है :- सरकारी बैंक से बिज़नेस लोन, प्राइवेट बैंक से सरकारी लोन और वित्तीय संस्थानों से बिज़नेस लोन। यदि आपको बिज़नेस लोन से जुडी ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको निचे हम आपको उसका लिंक प्रदान करवा देंगे जिससे आपको सारी बातें क्लियर हो जाएगी।

Business Loan Lene Ke Fayde Aur Nuksan

तो चलिए अब हम आपको बताते है की जब भी आप कही से भी बिज़नेस लोन लेते है तो आपको क्या फायदे होने और क्या नुकसान हो सकते है और सबसे महत्वपूर्ण बात हम आपको यह भी बताएंगे की बिज़नेस लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है।

 

Business Loan Lene Ke Fayde Hindi Me

आप सभी को बता दें बिजनेस लोन लेने के कई फायदे होते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ Business Loan के ऐसे फायदे बताएंगे जो सबसे पहले किसी भी व्यापारी के लिए बहुत जरूरी हैं। सबसे पहले तो आपको यह समझना पड़ेगा कि कोई भी व्यापारी बिजनेस करने के लिए लोन तभी लेता है जब व्यापार को आगे बढ़ाना हो या फिर व्यापार का कोई पुराना पड़ चुका ना हो।

चाहे किसी कारण से बिजनेस लोन को तभी लिया जाता है जब आपके पास अपने व्यापार के लिए भविष्य को देखते हुए एक बहुत बढ़िया बिजनेस प्लान हो। चलिए अब हम जान लेते हैं बिजनेस लोन लेने के फायदे क्या है :-

  • बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाना।
  • बिजनेस का कोई पुराना क़र्ज़ आसानी से चुकाना।
  • नई मशीनरी खरीदने में मदद मिलना।
  • कॉलेटरल फ्री लोन का महीना।
  • अपनी टीम बढ़ाने में मदद मिलना।
  • कम समय में लोन का मिलना।
  • दूसरी लोन की प्रक्रियाओं से बिजनेस लोन की प्रक्रिया का तेज होना।

Business Loan Kaise Le

बिज़नेस लोन लेने की पूरी प्रक्रिया यहाँ से देखें :- Click Here

Business Loan Lene Ke Nuksan Hindi Me

जैसा कि हम सभी जानते हैं सभी चीजों के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं उसी प्रकार बिजनेस लोन लेने के नुकसान भी होते हैं। आप कहीं पर भी किसी भी संस्था या बैंक में चले जाए वह हमेशा आपको Business Loan से होने वाले फायदे के बारे में आपको बताएंगे लेकिन आप सभी को बता दें की बिजनेस लोन लेने से काफी सारे नुकसान भी होते हैं।

आपको बिजनेस लोन लेने से कोई नुकसान नहीं हो इसलिए नीचे बताए गए सभी पॉइंट ध्यान से पढ़ें। तो चलिए अब हम जानते हैं बिजनेस लोन लेने के नुकसान के बारे में :-Financevala

  • ब्याज दर का ज्यादा होना।
  • पेपर वर्क का ज्यादा होना।
  • कम सिबिल स्कोर पर बिजनेस लोन का नहीं मिलना।
  • गारंटर का होना आवश्यक है।
  • बिजनेस से जुड़े काफी सारे सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है।
  • पिछले 3 साल का अपने बिजनेस से जुड़ी सभी बातों की और अकाउंट की रिपोर्ट जमा करवाना।

 

Business Loan लेते समय इन बातों का ध्यान रखें। 

जब भी आप किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक या फिर किसी वित्तीय संस्था जो NBFC के अंतर्गत आती हो उससे बिजनेस लोन लेना चाहते हो या फिर बिजनेस लोन ले रहे हो तो आपको नीचे बताई गई बातों को अपने दिमाग में जरूर रखना :-

  • कम से कम ब्याज दर वाली बैंक या प्राइवेट कंपनी खोजे।
  • जिस भी संस्थान से आप बिजनेस लोन ले रहे हैं वह गवर्नमेंट रजिस्टर्ड कंपनी होनी चाहिए।
  • बिजनेस लोन लेते वक्त सभी लीगल डॉक्युमेंट्स को बारीकी से जाँचे।
  • जब भी आप बिजनेस लोन ले उससे पहले आपके पास एक प्लान होना अनिवार्य है।
  • समय से पहले बिजनेस लोन को चुकाने का पूरा रोड में तैयार हो।

Leave a Comment