Car Loan लेने का Best तरीका हिंदी में।

Car Loan Kaise Milta Hai :- कार लोन कैसे लिया जाता है हिंदी में

Car Loan Kaise Le In Hindi : आज के समय में हर कोई चाहता है की उसके पास एक बढ़िया कार हो और ज्यादातर लोग जो अपनी कार खरीदना चाहते है वो कार फाइनेंस करवाना चाहते है। इस आर्टिकल को पढ़ने वाले अधिकतर लोग वह है जो अपनी पहली कार खरीदना चाहते है और उनको यह नहीं पता है की जब भी कार ख़रीदे तो उसके लिए लोन कैसे लें और कोनसी जगह से लें।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Car Loan Kaise Le से जुडी काफी सारी महत्वपूर्ण चीजे बताने वाले है जैसे की कार लोन क्या होता है और इसको सरकारी बैंक से लेना चाहिए या प्राइवेट बैंक से। साथ ही जब भी आप अपनी पहली Car Loan 2022 पर लेंगे तो उससे आपको क्या फायदे होंगे क्युकी जब भी हम किसी वस्तु को लोन से खरीदते है तो उससे हमें क्या लाभ होता है जरूर देखते है।

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है कार लोन लेने वाले अधिकतर लोग अपर मिडिल क्लास वाले लोग होते है जो की अपनी लाइफ और करियर में वेल सेटलेंड होते है लेकिन हर कोई जो कार खरीदना चाहता है उनमे लगभग 90 प्रतिशत तक लोग अपनी गाड़ी लोन करवाकर लेते है।

Car Loan Kaise Le Hindi

यदि आपने भी सोचा है की आपको कार खरीदनी है और उसके लिए लोन लेना है लेकिन यह नहीं जानते की आप कार लोन कहाँ से लें। तो आपको बता दें की आमतौर पर व्यक्ति सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी में कंफ्यूज होता है की हम लोन कहाँ से लें। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ना पड़ेगा।

तो चलिए अब हम शुरू करते है Car Loan Kaise Milta Hai या फिर Car Loan Kaise Liya Jata Hai लेकिन उससे पहले आपको कार लोन क्या होता है जरूर पता होना चाहिए।

Car Loan क्या होता है !

Car Loan Kya Hota Hai : जब भी कोई व्यक्ति अपने व्यक्तिगत कार्य या किसी कमर्शियल कार्य के लिए गाड़ी खरीदने के लिए किसी बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट से ऋण लेने को कार लोन कहा जाता है। कोई भी व्यक्ति जब कार लोन लेना चाहता है तो मैक्सिमम 85 % तक का लोन ले सकता है।

 

Car Loan लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स होते है!

जब भी कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का लोन लेता है तो उसके लिए आपको काफी सारे दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ती है इसी तरह कार लोन लेने के लिए भी आपको निचे बताए गए डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है।

  1. Car Loan Application Form 
  2. Permanent Account Number (Pan) Card
  3. Aadhar Card
  4. Voter ID Card
  5. Driving Licence
  6. Government Employ ID (person)
  7. Electricity Bill
  8. Gas Bill
  9. Birth Certificate or SSC Marksheet
  10. Passport Size photo
  11. Scanned Signature

 

Car Loan कौन ले सकता है। 

भारत का कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु न्यूनतक 18 वर्ष की और उसपर किसी प्रकार का कोई गैरकानूनी केस न चल रहा हो वह व्यक्ति कार लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त और भी कई बातें है जिसका आपको Car Loan लेने के समय ध्यान रखना है। जैसे की :-

  1. Minimum Age 18 or 21 (Vary On Bank).
  2. Minimum One Year Continuous Employment.
  3. Eligibility On Latest Income Tax Returns.
  4. For Self Employed Minimum 3 Years Of Same Business.
  5. Salary Slip Is Required For Salaried Person.

 

Car Loan लेने का प्रोसेस क्या होता है।

जब भी हम Car Loan लेते है तो लोन लेने के दो तरीके होते है पहला ऑनलाइन कार लोन और दूसरा ऑफलाइन कार लोन और इन दोनों ही तरीकों में कार लोन लेने की प्रक्रिया में काफी अंतर होता है।

निचे हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कार लोन लेने की प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे जिसमे आपको यह जानने को मिलेगा की यदि आप कही से भी कार लोन लेते है तो आपको क्या प्रोसेस को फॉलो करना है फिर चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो। तो चलिए अब हम जान लेते है कार लोन कैसे लिया जाता है।

Car Loan लेने का ऑनलाइन प्रोसेस 

  1. कोई भी व्यक्ति जब भी Car Loan ले तो सबसे पहले जो भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक अन्यथा ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाली गवर्नमेंट रेजिस्टर्ड कंपनी खोजनी है।
  2. अब आप सबसे कम ब्याज दर वाली सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या फिर एनबीएफसी को सेलेक्ट करें।
  3. अब आप जो भी बैंक या एनबीएफसी सेलेक्ट करते है उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और कार लोन के लिए एनरोल नाउ वाली विंडो खोलें।
  4. अब आप कार लोन लेने के लिए अपनी सारी डिटेल्स कार लोन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में फिल कर दीजिये।
  5. बोहोत ही जल्दी आपको वहॉँ से आपके आवेदन का रिप्लाई आ जाएगा और यदि आप एलिजिबल है तो कोई अधिकारी आपसे कॉल पर भी बात करके कार लोन की आगे की प्रक्रिया पूरी करेगा।

 

Car Loan लेने का ऑफलाइन प्रोसेस 

  1. सबसे पहले आपको जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक में या किसी अन्य NBFC में जाना है और आपको लोन डिपार्टमेंट में जाना है।
  2. आपके सामने जो भी अधिकारी है आपको उस अधिकारी को बताना है की आपको कार लोन लेना है और वह आपको कार लोन से जुडी साडी जानकारी दे देगा।
  3. बैंक या एनबीएफसी के अधिकारी आपको कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म देगा, आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरना है और साथ में सभी डाक्यूमेंट्स उस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करने है।
  4. कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म और आधिकारिक दस्तावेज़ अधिकारीयों द्वारा चेक किये जाएंगे।
  5. यह प्रक्रिया पूरी होने के कुछ समय बाद आपके खाते में आपकी Car Loan की राशि आपको मिल जाएगी।

 

Car Loan लेने के फायदे।

कभी भी आप किसी भी प्रकार का लोन लेते है तो आपको उससे कुछ न कुछ फायदे होते ही है और उसी तरह कार लोन लेने के भी कई फायदे और नुक्सान होते है। तो चलिए अब हम एक एक करके कार लोन लेने से होने वाले फायदों के बारे में जानने का प्रयास करते है।Financevala

  1. कार लोन लेने पर आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है।
  2. कार लोन की EMI काफी इजी होती है।
  3. आपको कोलैटरल की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  4. आपके क्रेडिट स्कोर बढ़ने में मदद करता है।
  5. ऑफर्स के समय में आपको काफी विशेष और आकर्षित छूट भी मिलती है।
  6. कार लेने का सपना पपूरा होता है।

 

Car Loan की इंटरेस्ट रेट्स कितनी है।

जब भी हम इंटरेस्ट रेट की बात करते है तो आप सभी जानते ही है की हर लोन के लिए ब्याज दर विभिन्न होती है और उसी प्रकार कार लोन के लिए भी आपको काफी वेरिएशन देखने को मिलता है। बोहोत सारी जगह आपको कम ब्याज दर लगता है लेकिन फाइल चार्ज ज्यादा लगता है और काफी सारी जगह आपके फाइल चारे ना के बराबर होक ब्याज दर ज्यादा लगती है।

परन्तु हम मार्किट में सभी सरकारी बैंक , प्राइवेट बैंक्स और एनबीएफसी को देखें तो सबसे काम में आपको पंजाब नेशनल बैंक सिर्फ 6.65 % में लोन मुहैया करवाता है।

 

Car Loan Conclusion

तो दोस्तों आज के इस शानदार आर्टिकल में हमने देखा की Car Loan कैसे लिया जाता है और साथ ही कार लोन से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की कार लोन की ब्याज दर कितनी है और यदि आप एक नयी कार खरदते है तो आपको उससे क्या फायदे होते है। हम आशा करते है की आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और यदि आपके दिमाग में कार लोन से जुड़ा किसी भी तरह का कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट करके या ईमेल के ज़रिये सवाल पूछ सकते है।

 

Frequently Asked Questions 

Q.1 सबसे सस्ता कार लोन कौन देता है ?

A.1 कुछ प्राइवेट कम्पनीज जो ऑनलाइन लोन देती है उनकी ब्याज दर बोहोत ज्यादा काम होती है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा की सबसे सस्ता लोन प्राइवेट NBFC का होता है। लेकिन हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक आपको कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है जो की मात्र 6.65% है।

 

Q.2 Car Loan कितना लोन मिलता है ?

A.2 जब भी आप कार लोन लेने जाते है तो आपको कार की राशि की 85 % तक का लोन मिलता है। 

 

Q.3 कार लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

A.3 कार लोन पर न्यूनतम 6.65% ब्याज लगता है।

 

Q.4 कार लोन लोन क्या होता है ?

A.4 जब भी कोई व्यक्ति नयी कार खरीदने के लिए बैंक से ऋण या उधार पैसे कुछ ब्याज दर पर लेता है तो उसको कार लोन कहा जाता है। 

 

Q.5 कार लोन का नियम क्या है ?

A.5 सभी बैंको और वित्तीय संस्थानों के लिए कार लोन का नियम विभिन्न होते है और अपने नियमो के अनुसार ही आपको कार लोन देते है।

 

Q.6 कार लोन लेने की प्रक्रिया क्या है ?

A.6 कार लोन लेने की पूरी प्रक्रिआ आपको ऊपर स्टेप बाई स्टेप बताई गयी है जिसमे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन ले सकते है।

Leave a Comment