Education Loan Ke Fayde Aur Nuksan Hindi Me :- एजुकेशन लोन लेने के क्या फायदे और नुकसान होते है हिंदी में पूरी जानकारी
Education Loan Ke Fayde Aur Nuksan: चाहे कोई भी देश हो विद्यार्थी तो हर देश में होते ही है लेकिन एक बोहोत ही बड़ी समस्या जिक्स की सामना आज के दिन में लाखों विद्यार्थिओं को करना पद रहा है की उनके पास पढ़ने के पैसे नहीं होते। जैसा की आप सभी जानते ही है की स्कूल की पढाई तो हर कोई कैसे भी कर के कर ही लेता है परन्तु जब बात आती है हायर स्टडीज की तब हर माँ बाप अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिलवा सकते।
आज के समय में चाहे बच्चा इंजीनियरिंग करें, MBBS करें या कोई बिज़नेस या आर्ट्स के अच्छे कोर्स करें सभी के ट्यूशन फीस बोहोत ज्यादा है और पैसे ना होने के कारण बच्चे आगे की पढाई नहीं कर पाते।
इस समस्या का एक बोहोत ही बढ़िया हल (Solution) होता है जिसको हम एजुकेशन लोन कहते है। इस आर्टिकल को पढ़ने वाले कारी सारे लोग या तो स्टूडेंट्स है या फिर वह अभिभावक जो अपने बच्चों को आगे की शिक्षा दिलवाना चाह रहे है। बोहोत सारे अभियार्थी जो पढ़ने में बोहोत ही टैलेंटेड होते है उनके लिए एजुकेशन लोन बोहोत ज्यादा फायदेमंद होता है क्युकी जब तक आप एजुकेशन ले रहे होते हो तब तक आपको वापस लोन चुकाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है और पढाई पूरी के कम से कम 6 महीने बाद से आपके education loan की किस्ते चालू होती है।
इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज के में हम आपको बताएंगे की एजुकेशन लोन लेने से आपको क्या फायदे होते है और साथ ही कुछ ऐसे नुक्सान या फिर हम कह सकते है की समस्याएँ होती है जब हम एजुकेशन लोन लेते हैं। दोस्तों हमने आपके लिए पहले ही पढाई के लिए लोन यानी एजुकेशन लोन कैसे लेते है उसके लिए पूरा आर्टिकल पब्लिश कर दिया है जिसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा और उम्मीद करते है की वह आर्टिकल के साथ साथ आपको इस आर्टिकल से बोहोत कुछ सिखने को और जानने को मिलेगा।
तो चलिए अब हम आपको बताते है की एजुकेशन लोन लेने से विद्यार्थी को क्या फायदे होते है और साथ ही एजुकेशन लोन लेने से क्या नुकसान होते है।
Education Loan Lene Ke Fayde Kya Hote Hai Hindi Me
Benefits Or Advantages Of Education Loan In Hindi: सबसे पहले अब हम आपको बताते है की आप चाहे किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन लेते है तो आपको क्या क्या फायदे होते है। जब भी हम किसी भी प्रकार का लोन लेते है तो हम सबसे पहले उससे होने वाले फायदे ही देखते है और फिर आगे की पूरी प्लानिंग करते है।
सभी लोन के अपने अपने फायदे होते है और ऐसे ही एजुकेशन लोन या शिक्षा लोन के भी अपने फायदे होते है और वही अब हम आपको पूरी लिस्ट बताने वाले है।
- बिना रूकावट आपकी शिक्षा का पूरा होना।
- जब तक शिक्षा पूरी नहीं होती तब तक ब्याज न लगना।
- अपनी शिक्षा के लिए बार बार किसी के आगे हाथ फैलाने की कोई आवश्यकता नहीं होती।
- हर बैंक Education Loan मोहिया करवाता है।
- शिक्षा पूरी होने के 6 महीने बाद से आपकी किस्ते चालू होती है।
- नौकरी लगने के बाद हर महीने की सैलरी में से एक छोटा सा हिस्सा क़िस्त के रूप में चला जाता है तो आप पर दबाव नहीं आता।
Education Loan Lene Ke Nuksan Kya Hote Hai Hindi Me
Disadvantages Of Education Loan In Hindi: जिस प्रकार किसी भी लोन के अपने अपने फायदे होते है उसी प्रकार कुछ ऐसी समस्याएँ होती है जो दिखती नहीं है परन्तु बाद में परेशान करती है उसी प्रकार से एजुकेशन लोन के भी कुछ ऐसे नुकसान या समस्याएँ होती है जो भले ही दिखती न हो परन्तु परेशान जरूर करती है।
आपको बोहोत काम जगह पर देखने को मिलेगा की कोई आपको एजुकेशन लोन से जुड़े नुक्सान बता रहा है लेकिन आज के इस आर्टिकल में जहाँ हमने आपको एजुकेशन लोन के बेनिफिट्स बताएं है तो अब उसके कुछ नुक्सान भी बताते है।
- एजुकेशन लोन की ब्याज दर बोहोत ज्यादा अधिक होती है।
- एजुकेशन लोन लेते समय पता नहीं चलता लेकिन उसमे काफी सारे हिडन चार्जेज होते है।
- इसमें बोहोत सारे डाक्यूमेंट्स आवश्यकता होती है।
- सही मायने देखा जाए तो एजुकेशन लोन की शुरुआत गरीब बच्चे जो टैलेंटेड होते है उनके लिए की गयी थी परन्तु बैंक आज भी बोहोत सारे जरुरतमंद बच्चो को लोन नहीं देता और अधिकारी छोटी छोटी बाते कर के बहार का रास्ता बता देते है।
- गारंटर की आवश्यकता होती है बच्चे की खुद की गारंटी पर लोन बोहोत कम बैंक देते है।
Education Loan लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।
जब भी आप एजुकेशन लोन लेते है तो आपको यहाँ बताई गयी बातों का ध्यान जरूर रखें :-
- हमेशा ऐसा बैंक खोजे जो कम से कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन मुहैया करवाता हो।
- जब भी एजुकेशन लोन ले उस समय ध्यान रखें की सरकार की तरफ से विद्यार्थिओं के लिए एजुकेशन को लेकर कोनसी नयी स्कीम है जिससे आपको फायदा मिल सके।
- प्राइवेट बैंक्स और गवर्नमेंट बैंक्स को हमेशा कमपेयर कर के देखें।
- जब भी आप किसी NBFC से एजुकेशन लोन लेते है तो चेक करना मत भूलिए की कंपनी गवर्नमेंट रजिस्टर्ड है या नहीं है।