Google pay से Loan कैसे लेते हैं? :- ये है Best तरीका In 2023

Google Pay Se Loan Kaise Le In Hindi :- गूगल पे से लोन कैसे लेते है?

Google Pay Se Loan Kaise Lete Hai: दोस्तों आज के समय में लोन लेना एक बोहोत ही आसान काम बन गया है और सरकारी बैंकों और प्राइवेट बैंकों के साथ साथ काफी सारी नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टीटूट्स को भी इससे काफी फायदा हो रहा था। यही सब ट्रेंड को देखते हुए गूगल पे ने भी लोन देना शुरू कर दिया है।

जैसा की हम सभी जानते है की गूगल पे आज  सबसे अधिक प्रयोग किये जाने वाले पेमेंट ऍप्स में से एक है, तो इसी बात का फायदा उठाते हुए गूगल पे ने लोन देना शुरू किया है। लेकिन बोहोत सारे लोगो को यह नहीं पता की Google Pay Par Loan Kaise Le क्युकी इसकी इंटरनेट पर बोहोत अधिक जानकारी नहीं है। परन्तु आपको किसी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्युकी आपको इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hai और सबसे महत्वपूर्ण बात की इस आर्टिकल में आपको Google Pay Se Loan Kaise Le Hindi Me बताएंगे।

Google Pay Se Loan Kaise Le In Hindi

लोन कई प्रकार के होते है जैसे की होम लोन, गोल्ड लोन, कार लोन आदि उसी तरह एक सबसे मुख्य तरह का लोन होता है जिसका नाम है पर्सनल लोन। आपको गूगल पे पर्सनल लोन मुहैया करवाता है। क्युकी बोहोत सारे लोग होते है जो चाहते है की मुझे तुरंत लोन चाहिए परन्तु उसका कारण नहीं बताना चाहते तो इसमें G Pay Loan आपकी मदद करता है।

Google Pay Kya Hai!

आप सभी को बता दें की Google Pay एक बोहोत ही शानदार Digital Payment Application है जिसकी सहायता से आप कही पर भी UPI Payments, Online Bill Payments, Money Transfer, Recharge, EMI, Mobile payments जैसी कई चीजे कर सकते है और आजकल आपको Google Pay Se Loan Kaise Le की सुविधा भी मिल गयी है।

Google Pay Loan की सहायता से आप एक अच्छे अमाउंट का ऋण ले सकते है जो की बोहोत इजी इंस्टॉलमेंट्स में वापस कर सकते है। सबसे बढ़िया बात Google Pay Loan Offer की पूरी विस्तृत जानकारी आपको निचे बताई जाएगी।

Google Pay से Loan कैसे ले सकते है? (Google Pay Online Loan)

गूगल पे से लोन लेने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस :-

  • सबसे पहले आपके मोबाइल में G-Pay Application (गूगल पे से लोन कैसे ले) को डाउनलोड करना है और आपको गूगल पे अकाउंट बनाना है। और अब आपको अपने बैंक डिटेल्स और अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरना है।
  • Google Pay Account Open करने के बाद आपको होम पेज पर आना है और Business And Bills के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Explore का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करें।
  • अब जैसे ही आप (G-Pay Se Loan) Finance के बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ लोन प्रदान करने वाली नामचिन्ह कम्पनीज दिखाई देती है। जैसे की Bajaj Finance, Just Money, BharatPe Loan आदि।
  • यह सभी कम्पनीज गूगल पेके के साथ मिलकर आसान लोन प्रदान करवाती है। आपको इनमे से कोई भी एक कंपनी चुन लेनी है। उदहारण के लिए हम Money View Loan को सेलेक्ट कर लेते है।
  • G-Pay Loan By Money View Loan को सेलेक्ट करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
  • इसके बाद आप  महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जिनकी पूरी लिस्ट आपको निचे बताई गई है आपको अपलोड करने है।
  • डाक्यूमेंट्स पूरे अपलोड होने के बाद आप अपनी Google Pay Loan Application को पूरा भरेंऔर अपलोड करें।
  • अब आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी और यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो  अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

 

Google Pay से कितना Loan मिलता है।

यदि आप भी Google Pay Se Loan Lena चाहते है तो आपको यह जरूर पता होना चाइये की गूगल पे से कितना लोन मिलता है और साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए की गूगल पे कितना लोन देता है। तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब हम आपको बता देते है की गूगल पे आपको 1 लाख रूपए तक का लोन देता है और यदि आप भी लोन लेने के लिए  गूगल पे आपको एक लाख तक का लोन दे सकता है।

Google Pay से Loan लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

जब भी कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का लोन लेता है तो सबसे पहले उसके पास उसके सभी अपडेटेड डाक्यूमेंट्स होने आवश्यक है क्युकी बिना अपडेटेड डाक्यूमेंट्स के आपको कही से भी लोन प्राप्त नहीं होता है। इसलिए आप जब भी गूगल पे  लें तो निचे बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • एड्रेस प्रूफ।
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल।
  • कॉलेज आईडी (For Students)
  • बैंक स्टेटमेंट और फोटो ऑफ़ बैंक पासबुक।

 

Google Pay से Loan लेने के फायदे !

चलिए अब हम जान लेते है गूगल पे से लोन लेने से क्या फायदे होते है।

Personal Loan lene Ke Fayde Or Nuksan In Hindi

  • बोहोत कम ब्याज दर।
  • लोन लेने का पूरा प्रोसेस बोहोत सरल होता है और कुछ ही देर में पूरी प्रक्रिया ख़तम हो जाती है।
  • हमेशा आपको कस्टमर केयर का सपोर्ट मिलता है।
  • आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है।
  • बिच में कोई दलाल नहीं होता  सीधे कंपनी से लोन प्राप्त करते है।
  • आपका लोन 24 घंटे अप्रूव हो जाता है।
  • आप लोन अपने मोबाइल से ही ले सकते है।
  • कम से कम पेपर वर्क में आपका काम पूरा हो जाता है।

 

Google Pay से Loan कौन ले सकता है।

गूगल पे से लोन लेने के लिए व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए। साथ  व्यक्ति का गूगल पे में अकाउंट होना चाहिए।Financevala

Google Pay Loan Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की G-Pay Se Loan Kaise Lete Hain हिंदी में और साथ ही गूगल पे लोन से जुड़े काफी सारे महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी। यदि आप भी गूगल पे से लोन लेना चाहते है तो आपको  सवालों के उत्तर मिल गए होंगे यदि इसके अलावा भी आपके मन में कोई और सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है। साथ ही आप हमसे ईमेल के जरिये कांटेक्ट कर के भी प्रश्न का उत्तर जान सकते है।

1 thought on “Google pay से Loan कैसे लेते हैं? :- ये है Best तरीका In 2023”

Leave a Comment