How To Check Cibil Score For Free Online Hindi 2023

How To Check Cibil Score For Free Online Hindi : ऐसे चेक करें अपना सिबिल स्कोर फ्री में।

How To Check Cibil Score For Free Online Hindi: Cibil Score Check Online Free जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की सिबिल स्कोर होता क्या है और किसी भी लोन लेने से पहले सिबिल स्कोर का पता होना क्यों जरुरी है। तो आपको बता दें की सिबिल स्कोर एक तीन डिजिट का नंबर होता है जो 300 से 900 के बिच में होता है और जिसका यह स्कोर जितना ज्यादा होता है उतना बड़े लोन  लेने में आसानी होती है। चलिए अब हम जानने का प्रयास करते है की आप जब भी लोन ले या किसी अन्य कारण से Cibil Score Check Online For Free करना चाहे तो  सकते है।

वैसे  बोहोत सारे तरीके से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है जैसे की आप बैंकिंग इंस्टिट्यूट या नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट से जाकर अपना सिबिल स्कोर चेक करवा सकते है लेकिन आपज के सिबिल स्कोर स्पेशल आर्टिकल से जान पाएंगे की आप अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन फ्री में कैसे चेक कर सकते है।

How To Check Cibil Score For free

बोहोत सारे लोगो का सवाल है की क्या हम बिना सिबिल स्कोर के लोन ले सकते है क्या? तो आपको बता दें की यह आपके लिए लोन लेने का एक स्टेप है जो आपके पास होना ही चाहिए। और दूसरा  सिबिल स्कोर चेक करने के पैसे लगते है। तो इसका जवाब है नहीं, आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करने के कोई पैसे नहीं लगते। तो चलिए अब हम देखते है जब भी आप लोन लेते है तो कम से कम आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए।

Check Cibil Score लोन लेने से पहले सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए।

जैसा की आपको ऊपर बताया की सिबिल स्कोर एक 3 संख्या का नंबर होता है जो 300 से 900 के बिच में रहता है और इसी स्कोर के आधार पर आपको लोन दिया जाता है। यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 या उससे ज्यादा होना चाहिये।

How To Check Cibil Score Free With Pan Card (पैनकार्ड से अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?)

इसलिए लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको फ्री-क्रेडिट स्कोर फॉर्म को खोलना है और अपनी सभी बेसिक जानकारी भरनी है।
  • अब आप अपना पैन कार्ड नंबर भरें।
  • अब आपके सामने Get OTP का ऑप्शन आ रहा होगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आप OTP भरें और अपना वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
  • आपके सामने गेट योर सिबिल स्कोर का ऑप्शन  होगा उसपर क्लिक करें।

 

Top 10 Applications To Check Cibil Score For Free

निचे बताई गयी सभी Applications से आप अपना सिबिल स्कोर मैनेज कर सकते है और चेक कर सकते है।

  • CRED.
  • Fit Credit.
  • Credit Karma.
  • INDMoney.
  • Paytm.
  • Creditwise.
  • Credit.com
  • Credit Sesame.
  • One Score.
  • Credit Mantri.
  • Bank Bazzar.

 

Financevala

How To Check Cibil Score For Free Online Hindi Conclusion

ऊपर हमने आपके साथ ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक करने के सभी महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की है और हम पूरी उम्मीद करते है की आपके सभी सवालों के जवाब मिले होंगे यदि आपको इसके अलावा यदि आपके मन में  चेक करने से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप निचे हमें कमेंट में पूछ सकते है।

FAQ For Check Cibil Score Online

Q.1 How can I check my cibil score for free?

A.1 ऊपर आपको पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया गया है जहाँ से आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है।

 

Q.2 पर्सनल लोन के लिए कम से कम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?

A.2 पर्सनल लोन के लिए कम से कम 750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर होना चाहिए।

 

Q.3 सबसे कम सिबिल स्कोर कितना होता है ?

A.3 सबसे कम सिबिल स्कोर 300 होता है।

Leave a Comment