ICICI Bank Gold Loan 2022 लेने का Best तरीका

ICICI Bank Gold Loan Ki Poori Jaankari Hindi Me :- आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे लें

ICICI Bank Gold Loan 2022 : जैसा कि आप सभी जानते हैं आईसीआईसीआई बैंक भारत के टॉप 10 बैंकों में से एक है और भारत के अधिकतम लोगों का आईसीआईसीआई बैंक पर अटूट विश्वास है क्योंकि पिछले काफी समय से बहुत सारे बैंकों में घोटाले होते दिखाई देते हैं परंतु आईसीआईसीआई बैंक उच्च श्रेणी में नहीं आता है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार में। 

ICICI Bank Gold Loan इंडिया के सबसे ज्यादा लिए जाने वाले लोन में से एक है और अधिकतम लोग आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि :-

  1. बैंक का कासा रेश्यो अच्छा है, बैंक के फंडामेंटल अच्छे हैं। 
  2. आईसीआईसीआई बैंक उसका अप्पर मैनेजमेंट बहुत बढ़िया है। 
  3. आईसीआईसीआई बैंक की सर्विसेज फास्ट और रिलायबल है। 
  4. सबसे मुख्य उपाय आईसीआईसी बैंक कस्टमर को हमेशा प्राथमिकता देता है। 

ICICI Bank Gold Loan Kaise Le

वैसे तो आईसीआईसीआई बैंक सभी तरह के लोन देता है लेकिन इसका गोल्ड लोन बहुत ही ज्यादा प्रमुख है। इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ICICI Bank Gold Loan Complete Details In Hindi बताएंगे। इसके अतिरिक्त हमने आपके लिए पहले ही एक आर्टिकल लिखा है, जिसमें आपको बताया गया है कि आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने के क्या फायदे होते हैं और क्या नुकसान होते हैं। 

तो चलिए अब शुरू करते हैं आईसीआईसीआई गोल्ड लोन की पूरी जानकारी जिसमे आपको ICICI Gold Loan 2022 से जुडी काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कौन ले सकता है, आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन पर कितना इंटरेस्ट लगता है, आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड पर कितना लोन देता है, आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है? और भी कई चीजे।

 

ICICI Gold Loan In Hindi

ICICI Gold Loan Kya Hai : जब भी आप गोल्ड लोन देने जाते हैं या लेने का सोच रहे होते हैं तो कुछ लोगों को एक सवाल परेशान करता है कि आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन क्या होता है? तो हम आपको बताते हैं जब भी कोई व्यक्ति खुद के सोने के बदले आईसीआईसीआई बैंक से एक धनराशि प्राप्त करता है उसको आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन कहते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन लेना लोग इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड पर ज्यादा लोन देता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे लेते हैं।

 

How To Take Gold Loan From ICICI Complete Details In Hindi

ICICI Bank Se Gold Loan Kaise Le एक अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल है उन सभी के लिए जो आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं। अब हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे जिससे आप गोल्ड लोन बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं।

  1. यदि आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है तो सबसे पहले उस बैंक की ब्रांच में जाइए और यदि आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में नहीं है तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर खाता खुलवाएं।
  2. अब आप आईसीआईसीआई बैंक के लोन डिपार्टमेंट अफसर के पास जाए।
  3. अब आप उनसे कहिए कि हमें गोल्ड लोन लेना है और वह आपको उसके लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म दे देंगे।
  4. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से पढ़ना है और उसको पूरा फिल करना है।
  5. सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करें।
  6. एप्लीकेशन फॉर्म पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लगाएं।
  7. सभी दस्तावेज और एप्लीकेशन फॉर्म लोन डिपार्टमेंट के अधिकारी जमा करवाएं।
  8. थोड़ी ही देर में डॉक्यूमेंट चेक होने के बाद अधिकारी आपका गोल्ड चेक करेगा और उसके बदले आपको अंत में लोन दे जाएगा।

 

ICICI Bank Se Gold Loan कौन कौन ले सकता है !

ICICI Bank Se Gold Loan Kon Le Sakta Hai काफी ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है, जिसका बोहोत सरल और सीधा सा उत्तर भी है :-

  1. भारतीय नागरिक जिसपर कोई पुलिस केस नहीं चल रहा हो।
  2. खुद का गोल्ड होना चाहिए।
  3. गोल्ड खरीदने के डाक्यूमेंट्स पास होने चाहिए।

 

ICICI Bank Gold Loan का ब्याज दर कितना है।

ICICI Gold Loan Interest Rate 2022 की नयी लिस्ट जारी कर दी गयी है और इस लिस्ट के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन की ब्याज दर लगभग 10 % रखी गयी है।Financevala

 

ICICI Gold Loan Documents Required In Hindi

ICICI Bank Gold Loan Hindi लेने के लिए आपके पास निचे बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स का होना बोहोत ही जरुरी है। जब भी आप लोन लेने जाए तो आप निचे बताये गए डाक्यूमेंट्स का जरूर ध्यान रखें ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो :-

  1. Application Form 
  2. Pan Card
  3. Aadhar Card
  4. Voter ID Card
  5. Driving Licence
  6. Government Employ ID (person)
  7. Electricity Bill
  8. Gas Bill
  9. Birth Certificate or SSC Marksheet
  10. Passport Size photo
  11. Scanned Signature

ICICI Gold Loan लेने के क्या फायदे होते है।

ICICI Bank Se Gold Loan Lene Ke Fayde Complete List :-

  1. Quick Disbursal.
  2. Attractive Interest Rates.
  3. Low income slab consumers can also apply.
  4. Simple Documentation Process.
  5. Both Fixed and Floating Interest rates.
  6. EMI Amount is very small.
  7. गारंटर की आवश्यकता नहीं होती।
  8. अपनी इच्छा से लोन के पेसो को कहीं भी इस्तेमाल करें।
  9. Complete Safety Of Your Jwellery.

ICICI Bank Gold Loan Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल आपको यह जानने को मिला की आप ICICI Bank Gold Loan कैसे ले सकते है और साथ ही आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। हम आशा करते है की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके सभी प्रश्नो का उत्तर भी मिल गया होगा। यदि इनके अलावा भी कोई और सवाल है जो आप पूछना चाहते हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।

 

ICICI Bank Gold Loan Frequently Asked Question

Q.1 ICICI Bank Gold Loan कितने रूपए का मिलता है?
A.1 ICICI Bank Gold Loan के लिए कई पड़ाव के आधार पर दिया जाता है जिसमे सबसे महत्वपूर्ण होता है आपके Total Gold लगभग 75 %.

 

Q.2 ICICI Bank Gold Loan कितने समय के लिए मिलता है?
A.2 ICICI Bank Gold Loan आपकी क़िस्त और टेन्योर पीरियड के अनुसार से समय कैलकुलेट किया जाता है। 

 

Q.3 ICICI Bank Gold Loan लेने का सबसे आसान तरीका क्या है?
A.3 ICICI Bank Gold Loan लेने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन अप्लाई करना या फिर आईसीआईसीआई बैंक के लोन डिपार्टमेंट में होम लोन टीम से मिलकर होता है। 

 

Q.4 ICICI Bank Gold Loan लेने से पहले क्या करे?
A.4 ICICI Bank Gold Loan लेने से पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स को सही तरीके से जांच ले और एक बार बैंक के अधिकारी के साथ जरूर सलाह कर लें।

Leave a Comment