Paytm Se Loan kaise Le

Paytm Se Loan Kaise Le In Hindi : पेटीएम से लोन कैसे लेते है?

Paytm Se Loan Kaise Le In Hindi : जैसे जैसे मोडर्नाइज़ेशन बढ़ता जा रहा है वैसे ही लोगो की जरूरतें भी बढ़ती जा रही है और बढ़ती जरूरतों के लिए ज्यादा पैसो की भी जरुरत होती है। इसी बात को ध्यम में रखते हुए Paytm Loan App की शुरुआत की गयी है जो आपकी जरुरत के समय में आपको लोन देकर आपकी मदद करेगा। परन्तु बोहोत सारे लोग यह नहीं जानते ही Paytm Se Loan Kaise Le इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बाटेंगे की Paytm Se Loan Kaise Le In Hindi क्युकी जब तक आपको यह पता नहीं होगा की पेटीएम से लोन कैसे लें तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

आजकल हर कोई बोहोत  मेहनत करता है और पैसे कमाता है लेकिन बढ़ती जरूरतों के कारण पैसे पूरे नहीं हो पाते इसी समस्या को देखते हुए पहले बोहोत सारे बैंकों ने पर्सनल लोन की शुरुआत की थी लेकिन  पर्सनल लोन लेने में बोहोत सारा पेपर वर्क और अन्य काफी सारी चीजों की दिक्कतें आती थी।

उन्ही दिक्कतों को सुलझाने के लिए काफी सारी नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कम्पनीज ने पर्सनल लोन ऑनलाइन देना शुरू कर दिया लेकिन उसमे भी काफी समस्याएँ आती थी तो अब डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन ने ऑनलाइन लोन देना शुरू कर  ग्राहकों  बोहोत सरल और सहज उपाय हो गया है पर्सनल लोन लेने के लिए और उन्ही में से एक पेटीएम डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन ने भी ऑनलाइन लोन देना शुरू कर दिया है।

Paytm Se Loan Kaise Le

दोस्तों हम यह जाने की Paytm Se Loan Kaise Le उससे पहले हमें यह जानना जरुरी है की पेटीएम आखिर है क्या और क्या यह एप्लीकेशन हमारे लिए सुरक्षित है या नहीं क्युकी जब भी हम कही से लोन लेते है तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में हमारे पास विस्तृत जानकारी होनी आवश्यक है।

Paytm Loan App Kya Hai !

जैसा की आपको ऊपर बताया है की पेटीएम एक Digital Payment Application है जो आपको Online Money Transfer, Money Transfer By UPI, Pay Bill, Online Ticket Booking, Recharge जैसी कई बेहतरीन सुविधाएँ पूरी करने की आज़ादी देता है। पेटीएम को विजय शेखर शर्मा से सन 2000 में शुरू किया था और आज पेटीएम भारत का एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है।

साथ ही बोर्ड में काफी भरोसेमंद मेंबर्स भी है। हाल ही में पेटीएम ने Online Loan की सुविधा भी शुरू की है जिसकी डिटेल्स अब हम आपको बताएंगे। तो चलिए अब हम जान लेते है की Paytm Se Loan Kaise Le Hindi Me पूरी प्रक्रिया के साथ।

Paytm Se Loan लेने की प्रक्रिया।

तो चलिए अब हम समझते है पेटीएम से लोन कैसे ले की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप से :-

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से या एप्पल ऍप स्टोर से पेटीएम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और इनस्टॉल करना है।
  2. अब आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करवाना है और KYC करवानी है।
  3. जैसे ही आप अपने बैंक खाते को पेटीएम वॉलेट के जोड़े।
  4. अब आप अपने पेटीएम एप्लीकेशन के डैशबोर्ड पर आएं और पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने नयी विंडो खुल जाएगी जिसमे आपको पेटीएम पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और साथ ही अपने सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है।
  6. अब आपके सामने एडिशनल डिटेल्स के लिए नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको बताना है की आप Salaried, Non Employed, Self Employed क्या है।
  7. अब आप अपने माता पिता का नाम बॉक्स में भरें और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें।
  8. अब आपकी एप्लीकेशन फॉर्म रिव्यु में चली जाएगी यदि आप योग्य है तो आपको लोन का अमाउंट आपके खाते में आ जाएगा अन्यथा आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाएगी।

 

Paytm Se Loan कितना मिलता है।

जब भी आप पेटीएम से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको न्यूनतम 10 हज़ार तक का लोन पेटीएम द्वारा मुहैया करवाया जाता है और अधिकतम पेटीएम द्वारा 2 लाख तक का पर्सनल लोन मुहैया करवाया जाता है।

Paytm Se Loan लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

जब भी हम कही से ऋण लेते है तो हम एक बात के लिए जरूर चिंन्तित रहते है की इस लोन के लिए दस्तावेज़ क्या लगेंगे। और यदि हम पेटीएम से लोन ले तो हमारा सवाल होगा की Paytm Se Loan Lene Ke Liye Documents Required क्या रहेंगे। इसके लिए आपको निचे पूरी लिस्ट दे दी है :-

  1. आधार कार्ड।
  2. पैन कार्ड।
  3. इलेक्ट्रिसिटी बिल।
  4. विद्यार्थी के लिए कॉलेज आईडी।
  5. गवर्नमेंट एप्रूव्ड एड्रेस प्रूफ।
  6. बैंक स्टेटमेंट।

 

Paytm  Se Loan लेने के फायदे !

कस्टमर को आजकल सबसे पहले फायदे जरूर पता होने चाहिए और पेटीएम से ऑनलाइन लोन कैसे ले इसके फायदे भी जरूर पता होने चाहिए क्युकी किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस से होने वाले फायदे और नुक्सान के बारे में जानना ग्राहक का अधिकार होता है। तो चलिए अब हम जान लेते है की Paytm Se Loan Lene Se Fayde आपको क्या मिलने वाले है।

  1. लोन अप्रूवल होने की प्रक्रिया बोहोत तेज़ और सरल है।
  2. बोहोत ज्यादा सिबिल स्कोर नहीं है तो भी आप छोटे लोन के लिए एलिजिबल हो जाते है।
  3. लोन सही समय पर चुकाने पर आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है।
  4. लेस पेपर वर्क।
  5. कम ब्याज दर।
  6. इजी ईएमआई।
  7. लोन की पूरी प्रक्रिया आपके मोबाइल से हो जाती है।

Advantages And Disadvantages Of Loan

Paytm Se Loan कौन ले सकता है।

वह व्यक्ति जिसके पास भारत की नागरिकता है और उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष की है वह व्यक्ति  ऑनलाइन लोन लेने के लिए पेटीएम लोन ऍप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है। परन्तु उस व्यक्ति पर पहले से कोई  नहीं होना चाहिए साथ ही उस व्यक्ति पर किसी गैरकानूनी कार्य करने पर कोई पुलिस केस ना चल रहा हो।

Financevala

Paytm Se Loan Conclusion

जब भी किसी व्यक्ति को पर्सनल लोन लेने की बात आती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है की Paytm Se Loan Kaise Lete Hain इसके लिए आपको ऊपर पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया समझाई है और साथ ही पेटीएम पर्सनल लोन से जुड़े काफी महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब भी बताएं है। हमने अपना पूरा प्रयास किया है की आपको पेटीएम से लोन कैसे ले की विस्तृत जानकारी दें और साथ ही आपके सभी सवालों के जवाब दें, यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई और सवाल बाकी रह जाते है तो आप हमसे कमेंट कर के जरूर पूछ सकते है।

Leave a Comment