Ring App Se Loan Kaise le (रिंग लोन एप्लीकेशन Review 2023)

Ring App Se Loan Kaise Le: रिंग एप्लीकेशन से लोन कैसे लेते है ?

Ring App Se Loan Kaise Le : Ring App Loan एक बोहोत ही शानदार लोन एप्लीकेशन हैं जिसके बारे में हम आपको आज के इस आर्टिकल में सारी बातें बताने वाले हैं। यदि आप भी एक ऐसी एप्लीकेशन ढूंढ रहें हैं जो लोन भी दे और आपसे ब्याज भी नहीं ले तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं।

दोस्तों Ring Loan App एक ऐसी एप्लीकेशन हैं जो आपको लोन तो देती ही हैं परन्तु उस लोन पर ब्याज नहीं लगता हैं। इसके पीछे का मुख्या कारन हैं रिंग लोन ऍप का बिज़नेस मॉडल। परन्तु जब भी आप किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको उसकी साड़ी जानकारी होनी चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको रिंग ऍप की सारी जानकारी देंगे और साथ ही निचे उसका लिंक भी दे देंगे जिससे आप रिंग लोन एप्लीकेशन की अध्क जानकारी ले पाएंगे। तो चलिए देखते हैं रिंग एप से जुड़े सभी सवाल और उनके जवाब।

Ring App Loan क्या है?

दोस्तों आज हम Ring Loan App पर चर्चा करने वाले है और इस आर्टिकल में हम Ring Loan App जुड़ी काफी महत्वपुर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस विषय सम्भदित जानकारी प्राप्त करने के लिए कही और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्युकी आपको Ring Loan App से जुडी साड़ी जानकारी यही मिल जायेगी।

Ring Loan App भारत की  जानी मानी डिजिटल एप्लीकेशन हे जो आपको अफोर्डेबल फाइनेंसियल सर्विक्स प्रदान करती है। Ring Loan App  से आप 100% पेपर लेस लोन ले सकते है।

Ring App Se Loan Kaise Le

हम सभी जानते है की आज के समय में  जो भी कंपनी सबसे काम समय में इंस्टेंट लोन देती हे और RBI से एप्रूव्ड हो लोग उसी से लोन लेना चाहते है जब भी Best Loan Application For Instant Loan की बात हो तो Ring Loan App का नाम सबसे पहले आता है।

 

Ring App Loan कितना लोन देता है?

यह हम जानेगे की Ring Loan App से  लोन लेने का विचार करे तो कितना लोन मिलता है।

  1. Ring Loan App से आप न्यूनतम 30000 का लोन ले सकते है।
  2. Ring Loan App से आप अधिकतम 200000  का लोन ले सकते है।

इस लोन की ख़ास बात ये है की यहाँ आपको जीरो पर्सेंट(0%) इंट्रेस्ट दिया जाता है यानी यदि आप लोन लेते है तो आपको कोई भी इंट्रेस्ट चार्ज नहीं देना होगा।

 

Ring App Loan के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?

जब भी हम लोन लेते तो हमें ये जरूर पता होना चाहिए की लोन लेने की लिए कोनसे कोनसे आवश्यक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है और यदि हम RING LOAN APP से लोन लेने के लिए बात करे तो कौन कौनसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है उसके बारे में साड़ी जानकारी  नीचे दी गई लिस्ट मे है :-

  1. आधारकार्ड।
  2. पैनकार्ड।
  3. सेल्फी ली जायेगी अप्प दवारा।
  4. कुछ शहरो में और जॉब वालो के लिए बैंक स्टेटमेंट भी देनी होगी।
  5. कही बार जायदा क्रेडिट के लिए NACH अप्रूवल  भी देना होगा डेबिट या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से।

 

Ring App Loan से लोन लेने के फायदे?

  1. यह एक पर्सनल सुरक्षित  लोन एप्प  है।
  2. यह एप्पआपको बिना किसी ब्याज दर के लोन देता है।
  3. यह एप्प आपको बिना किसी कागजी कारवाही के आसानी से लोन देता है।
  4. यह एप्प आपको लोन की राशि 15 से 20 मिनट में दे देता है।
  5. यदि आप इस एप्प से लोन लेते हे और उसको निश्चित समय पर जमा करते हे तो आपके लोन  दुगुनी कर दी जाती है।
  6. लोन देते समय एप्प आपसे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लेता।

Advantages And Disadvantages Of Loan

Ring App Loan Eligibility Criteria

किसी भी व्यक्ति को रिंग लोन अप्प से लोन लेने  के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना पड़ेगा।

  1. लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिये।
  2. लोन लेने वाला व्यक्तिपैन कार्ड होल्डर होना चाहिए।
  3. लोन लेने वाला व्यक्ति की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  4. अधिकतम उम्र 58 वर्ष होनी चाहिए।
  5. उस व्यक्ति के पास इनकम का कोई प्रूफ होना चाहिए जिससे दिया हुवा लोन अमाउंट आप वापस रेतुर्न कर सके।

 

Ring App Loan Interest Rates क्या है?

आप सभी को जानकार बोहोत जी ज्यादा ख़ुशी होगी की रिंग लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ता हैं क्युकी रिंग लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर 0% इंटरेस्ट रेट हैं। सभी लोन लेने वालों के लिए यह एक बोहोत ही शानदार खबर हैं।

 

Ring App Loan Instant Loan कैसे लें?

यदि आपने हमारे द्वारा दी गई ऊपर सभी जानकारिया पढ़ ली है तो अब आप रिंग लोन अप्प से लोन लेने की प्रक्रिया कर सकते है। रिंग अप्प से लोन लेना काफी आसान है इसमें बिना किसी कागजी कारवाही के आसानी से लोन मिला जाता है और उन्हें हम डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। आप रिंग लोन अप्प से लोन इस प्रकार ले सकते है।

  1. लोन लेने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए।
  2. अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर रिंग लोन अप्प को डाउनलोड कीजिये।
  3. एप्प को डाउनलोड करने के बाद उसमे अपना मोबाइल नंबर दीजिये।
  4. आपके मोबाइल नंबर पर एक  OTP आएगा उसको दिए गए बॉक्स में भरिये।
  5. सफलतापूर्वक OTP वेरीफाई होने के बाद आपसे आपकी सेल्फी मांगी जाएगी वह अपलोड कीजिये।
  6. यदि आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड आपकी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से लिंक है तो रिंग एप्प उनको आटोमेटिक सेट कर लेगा।
  7. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको उसको दिए लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ एक लिमिट जो होगी वो आपका लोन अमाउंट है।
  8. यदि आप चाहते है की इसमें आप पूरी केवाईसी कर और नहीं लोन का आनंद ले तो प्रोफाइल के सेक्शन पर जाकार पान कार्ड के जरिये अपनी केवाईसी पूर्ण कर ले।
  9. इस प्रकार आप रिंग लोन अप्प से लोन ले सकते है।

 

Ring Loan App Calculator

  1. Instant Credit Amount = 10,000 Rs.
  2. Tenure = 6 Month
  3. Interest Rate = 0% per annum
  4. Processing Fee = 400(4%)
  5. Total Interest = 0
  6. One Time Initiation Fee = 50 Rs
  7. EMI = 1667 Rs
  8. APR = 17%
  9. Credit Amount = 10,000 Rs
  10. Total Repayment Amount = 10,450
  11. Total Cost of The Loan = Interest Amount + Processing Fees + Initiation Fees = 0 + 400 + 50 = 450

 

Ring App Loan Customer Care Number

Customer care Number – 022 41434302 / 020 68135496

WhatsApp Number – 022 4143 4380

Email – care@paywithring.com

 

Ring App Loan Conclusion

आज के इस आर्टिकल में फाइनेंसवाला (Financevala) ने आपको रिंग लोन एप्लीकेशन से जुडी साड़ी जानकारी दी हैं जिसमे आपको रिंग लोन एप से लोन कैसे ले और उससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए हैं। यदि आपको किसी प्रकार का कोई भी सवाल बाकी रह गया हैं तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछें।

Financevala

Ring App Loan Frequently Asked Questions

Q.1 रिंग लोन एप्प से कितना लोन ले सकते है ?

A.1 रिंग लोन अप्प अपने ग्राहकों को 30000 तक का लोन आसानी से दे देता है।

 

Q.2 रिंग लोन एप्प जीरो ब्याज पर लोन देता है ?

A.2 जी ,हां रिंग लोन एप्प जीरो ब्याज पर लोन देता है।

 

Q.3 क्या रिंग लोन एप्प भारत में निर्मित है ?

A.3 जी ,हां रिंग लोन एप्प भारत में निर्मित हे।

 

Q.4 क्या रिंग लोन एप्प आरबाई एप्रूव्ड है ?

A.4 जी ,हाँ रिंग लोन एप्प आरबीई एप्रूवड  है।

4 thoughts on “Ring App Se Loan Kaise le (रिंग लोन एप्लीकेशन Review 2023)”

Leave a Comment