Gold Loan Kaise Milta Hai हिंदी में 2023 – Check Eligibility Now

Gold Loan Kaise Milta Hai :- गोल्ड लोन कैसे मिलता है।

Gold Loan Kaise Milta Hai : आज का यह आर्टिकल बोहोत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्युकी बोहोत सारे लोग है जो गोल्ड लोन लेना चाहते है लेकिन उनको यह नहीं पता की Gold Loan Kaise Milta Hai इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है और गोल्ड लोन लेने की सबसे आसान प्रक्रिया कोनसी होती है

इसी के साथ आपको गोल्ड लोन से जुडी काफी सारे सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे जैसे की Gold Loan Hota Kya Hai और गोल्ड लोन लेने के फायदे क्या है, क्युकी कोई भी इंसान गोल्ड लोन लेने से पहले उसके फायदे नुक्सान जान लेना चाहेगा। तो चलिए अब हम जान लेते है Gold Loan Complete Details In Hindi ताकि  सभी सवालों के जवाब मिल जाए।

Gold Loan Kya Hai

Gold Loan Kya Hai In Hindi : इस आर्टिकल को पड़ने वाले ज्यादातर लोग वो है जिन्होंने पहले कभी या तो किसी प्रकार का लोन नहीं लिया या फिर उन्हें गोल्ड लोन की बोहोत काम जानकारी है।

तो चलिए अब हम आपको बताते है की Gold Loan Kya Hota Hai, तो जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की कोई भी व्यक्ति अपना सोना किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी को कुछ समय के लिए देता है और उसे बदले में बैंक या फाइनेंस कंपनी उस व्यक्ति को लोन(ऋण) के तौर पर आपको पैसे देता है।

Gold Loan Kaise Milta Hai

यदि आपके पास भी सोना है और आपको अभी पैसो की जरुरत है तो आप भी गोल्ड लोन ले सकते है। निचे आपको यह भी बताया जाएगा की गोल्ड लोन कौन कौन ले सकता है और किसको कितना गोल्ड लोन मिलता है।

 

Gold Loan Documents Required

आप सभी को बता दे कि गोल्ड लोन लेने के लिए दूसरे लोन जतने डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन कुछ दस्तावेज़ ऐसे है जो आपको अपना गोल्ड लोन लेते समय आपके लिए बोहोत जरुरी है। इसलिए निचे बताये गए सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स गोल्ड लोन लेते समय आपके पास होने जरुरी है :-

  1. Application Form 
  2. Pan Card
  3. Aadhar Card
  4. Voter ID Card
  5. Driving License
  6. Government Employ ID (person)
  7. Electricity Bill
  8. Gas Bill
  9. Birth Certificate or SSC Marksheet
  10. Passport Size photo
  11. Scanned Signature
  12. Papers of Gold

 

Gold Loan Kon Le Sakta Hai

कोई भी व्यक्ति जो 18 साल से ऊपर है और भारतीय नागरिक है वो भारत के किसी भी बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी से लोन ले सकता है। जो भी सोने का रेट चल रहा होता है उस रेट के अनुसार आपको अपना सोना गारंटी के तौर पर रखवा कर उसके बदले लोन दिया जाता है।

 

Gold Loan Lene Ka Poora Process

आप सभी को जैसा की ऊपर बताया की गारंटर के तौर पर आपका सोना ही होता है इसलिए आपको गोल्ड लोन लेने में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। वैसे तो गोल्ड लोन आपको ऑफलाइन जाकर ही लेना पड़ता है परन्तु आजकल कुछ ऍप्लिकेशन्स ऐसी भी है जिसमे आपको सभी डिटेल्स भरनी होती है और उनकीटाम आकर आपको पैसे दे देती है।

 

Offline Gold Loan Lene Ka Poora Process

  1. सबसे पहले आपको अपने बैंक या किसी भी NBFC में जाना है।
  2. अब आपको लोन डिपार्टमेंट में जाना है।
  3. आपको अधिकारी को बताना है की आपको गोल्ड लोन लेना है।
  4. अधिकारी आपको फॉर्म देगा, आपको फॉर्म पूरा भरना है और साथ में सभी डाक्यूमेंट्स अटैच करने है।
  5. फॉर्म और डाक्यूमेंट्स अधिकारीयों द्वारा चेक किये जाएंगे।
  6. आपको अपना गोल्ड उनको देना है आपके सामने ही चेक और वजन किया जाएगा और पेपर बनेंगे।
  7. अब आपको पेपर और पैसे दोनों दे दिए जाएंगे।

 

Online Gold Loan Lene Ka Poora Process

  1. सबसे पहले आपको ऑनलाइन गोल्ड देने वाली गवर्नमेंट रेजिस्टर्ड कंपनी खोजनी है।
  2. अब आप अपनी सारी डिटेल्स फइलल कर दीजिये।
  3. बोहोत जल्दी आपको वह से रिप्लाई आ जाएगा और यदि आप एलिजिबल है तो कोई अधिकारी आपके घर आकर गोल्ड लोन दे देंगे।

 

Gold Loan Lene Ke Fayde In Hindi

वैसे तो गोल्ड लोन लेने के कई फायदे है क्युकी इस आपको किसी और व्यक्ति को गारंटर बनाने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन उसके अलावा भी कई ऐसी बाते है जिनकी वजह से गोल्ड लोन लेने के बहुत सारे फायदे है।

  1. दूसरे किसी भी लोन के बजाय बहुत आसानी से मिलता है।
  2. गोल्ड लोन की पूरी प्रक्रिया तेज होती है।
  3. कम आय वाला व्यक्ति भी लोन ले सकता है।
  4. ब्याज दर का कम होना।
  5. EMI आप अपने अनुसार रखवा सकते है।

Gold Loan Lene Ke Fayde Aur Nuksan

Gold Loan Interest Rates In India

देखिये सबसे पहले आपको यह समझना पड़ेगा की आप गोल्ड लोन कहा से ले रहे है, यानी किसी सरकारी बैंक सेगोल्ड लोन, किसी प्राइवेट बैंक से गोल्ड लोन, या कीसी वित्तीय कंपनी से गोल्ड लोन ले रहे है। क्युकी इन सभी जगहों पर गोल्ड लोन की इंटरेस्ट रेट्स अलग रखी जाती है और कुछ जगह पर ज्यादा कॉम्पिटिशन होने की वजह से काफी सारे ऑफर भी दिए जाते है। परन्तु सभी बैंक्स और कम्पनीज को देखे तो Gold Loan Interest Rate :- 6.10 % से लेकर 17 % तक की होती है।

 

Gold Loan FAQ

 

Q.1 सबसे सस्ता गोल्ड लोन किसका है ?

A.1 कुछ प्राइवेट कम्पनीज जो ऑनलाइन लोन देती है उनकी ब्याज दर बोहोत ज्यादा काम होती है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा की सबसे सस्ता लोन प्राइवेट NBFC का होता है।

 

Q.2 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है ?

A.2 जब भी आप गोल्ड लोन लेने जाते है तो आपको वर्त्तमान की गोल्ड रेट के अनुसार जितना भी सोना आप जमा करवाते है उसका 75 % अमाउंट मिलता है।

 

Q.3 बैंक में सोना रखने पर कितना ब्याज मिलता है ?

A.3 बैंक से बैंक में सोना रखने पर आपको लगभग 2.25 % ब्याज मिलता है।

 

Q.4 गोल्ड लोन क्या है ?

A.4 आपके सोने के गिरवी रखने के बदले आपको जो पैसे दिए जाते है उसको गोल्ड लोन कहते है।

 

Q.5 गोल्ड लोन का नियम क्या है ?

A.5 सभी बैंको और वित्तीय संस्थानों के गोल्ड लोन का नियम अलग होता है।

Financevala

Q.6 गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया क्या है ?

A.6 गोल्ड लोन लेने की पूरी प्रक्रिआ आपको ऊपर बताई गयी है जिसमे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन ले सकते है।

Leave a Comment