ATM Activate Kaise Kare – 3 तरीकों से आपका ATM होगा Activate

ATM Activate Kaise Kare

ATM Activate Kaise Kare : नमस्कार, दोस्तों आज के इस शानदार आर्टिकल में हम जानेगे ATM Card Activate Kaise Kare, बैंकिंग कार्यो में सबसे प्रचलन में आने वाला नाम है एटीएम कार्ड यह एक ऐसा कार्ड जिससे हम अपनी नजदीगी ATM जाकर CASH निकाल सकते है ,यह कार्ड से CASH निकालने की लिमिट प्रत्येक बैंक की  अलग अलग होती है, यह एक ऐसा कार्ड हे जिसके द्वारा हम CASH निकालने के अलावा भी कई कार्य कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम जानेगे की कैसे के नए ATM Activate Kaise Kare। ATM कार्ड को एक्टिव करने काफी सुविधाजनक व आसान तरीका है और हम यह इस आर्टिकल में आपको बहुत ही आसान तरीके से समझाने का प्रयास करेंगे, ATM कार्ड को एक्टिव करने के प्रमुख तीन तरीके है। यह तीनो समझने के बाद आप कभी नहीं पूछेंगे की ATM Activate Kaise Kare.

  • ATM Machine से ATM कैसे चालू करें।
  • घर बैठे ATM कैसे चालू करें।
  • मोबाइल से ATM कैसे चालू करें।

ATM Machine से ATM कैसे चालू करें।

जब भी एटीएम को एक्टिव करने की बात आती है तो सबसे पहला ऑप्शन किसी के भी दिमाग में आता है वह यह है की ATM Machine Se ATM Kaise Active Karen. तो चलिए अब हम आपको यह बताते है की कैसे हम अपनी नजदीगी ATM मशीन में जाकर अपना एटीएम कार्ड एक्टिव कर सकते है। यहाँ नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझाने का प्रयास करेंगे और एक महत्वपूर्ण बात ATM जाते समय अपनी साथ ये तीन आवश्यक सामान जरूर लेके जाए।  नया ATM कार्ड, बैंक का अकाउंट नंबर, बैंक रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर OTP के लिए। 

  • सबसे पहले हम अपने ATM कार्ड को सही ढंग से ATM मशीन में डालेगे
  • इसके पश्चात हम अपनी मनपसंद भाषा चयनित करेंगे।
  • अब हमें दो अंको का कोई भी नंबर डालना होगा जो की 10 -99 तक कोई भी अंक हो सकता है,जैसे की 25
  • अब ATM स्क्रीन पर दिख रहे ऑप्शन PIN GENRATION को चयनित करेंगे
  • अब हमारी ATM स्क्रीन पर 11 का डिजिट अकाउंट  नंबर माँगा जाएगा ,यहाँ हम अपना बैंक अकाउंट नंबर डालेंगे
  • अगले स्टेप में आपसे एटीएम स्क्रीन पर 10 अंको का मोबाइल नंबर माँगा जाएगा ,अब हम यहा  अपना बैंक रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर डालेंगे
  • अब हमरे मोबाइल नंबर पर एक चार शब्दों का OTP आएगा
  • अब हम आये हुवे OTP को हम ATM स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में डालेग
  • इस तरह अब हमरा एटीएम एक्टिव हो चूका है
  • अब हम  पुनः ATM को ATM मशीन में डालेगे और इस बार हम BANKING का ऑप्शन चयनित करेगे
  • अब  हमारे सामने PIN CHANGE का ऑप्शन चयनित करेग
  •  अब हम अपने मोबाइल पर आया हुवा OTP फिर से  डालेंगे
  • अब हमारे ATM स्क्रीन पर नया पिन नंबर डालेंगे
  • इस प्रकार हम अपना ATM एक्टिव व पिन चेंज करेंगे

 

घर बैठे ATM kaise चालू करें। 

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते है एक ऐसा तरीका जिससे आप अपने घर बैठे एटीएम को एक्टिवटे कर सकते है। यदि आपके नजदीगी में कोई भी ATM मशीन नहीं है, तो आप इंटरनेट के माध्यम से भी अपना एटीएम कार्ड एक्टिव कर सकते है। अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझाने का प्रयास करेंगे की ATM Activate Kaise Kare। एक और बात इसके लिए आपके पास एक इंटरनेट अकाउंट होना आवश्यक है।

  • Internet Banking द्वारा ATM Card Activate करने के लिए सबसे पहले आपको आपके जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है, उस बैंक की शाखा में जाकर Internet Banking सुरु करवाली है।
  • अब आपको आपके बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको अपने username, password और Captcha को सही से डालकर लॉगिन करना है।
  • इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लॉगिन करने के बाद आपके सामने ऊपर e-services नाम का विकल्प दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने ATM Card Services का ऑप्शन आया है उसपर क्लिक करें।
  • अब आप New ATM Card Activation के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना पुराना ATM Card Number डालकर कंफर्म के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना नया ATM Card Number डालना है।
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा उसे डालकर कंफर्म करें।
  • इस प्रकार आपका ATM Card Activate हो जाएगा।
  • अब आप Logout करके स्टेप्स 1 से 4 को फिर से फॉलो करें।
  • ATM Card Services पर जाने के बाद आपके सामने Pin Generation का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से आप अपना ATM Card pin Generate कर सकते हैं।

अगर आप बताये गए स्टेप द्वारा काम  करेंगे तो आपका एटीएम कार्ड एक्टिवटे हो जाएगा ,अगर आपका एटीएम किसी भी कारणवंश एक्टिव न हो तो आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर दिए गए कस्टमर नंबर पर सूचित कर सकते है।

 

मोबाइल से ATM कैसे चालू करें।

जब भी कोई पूछता है की ATM Activate Kaise Kare तो उसे हम पूरी प्रक्रिया बताने के बाद कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करवाते है। आप फ़ोन बैंकिंग के माध्यम से भी अपना एटीएम कार्ड एक्टिव कर सकते है ,हम यह आपको स्टेप बाय स्टेप समझाने का प्रयास करेंगे

  • आप अपने बैंक के कस्टमर नंबर पर कॉल करे
  • अपने बैंक के कस्टमर सर्विस वालो से बात करे
  • एक बार फ़ोन कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको फ़ोन कॉल पाए दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करे
  • एक महत्वपूर्ण बात कई बार बैंक आपसे आपका एटीएम कार्ड एक्टिव करने के लिए आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर OTP भेजती है आप अपना बैंक रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर अपने पास रखे।

ATM Activate Kaise Kare

ATM Activate Kaise Kare Important Tips

  • ऑनलाइन बैंकिंग के समय आप एक बार सुनिश्चित कर ले की आप सही वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे है।
  • कस्टमर केयर नंबर भी सही से जांच ले।
  • हमारी आपको यही सलाह है की आप अपनी प्राथमिकता एटीएम मशीन ही रखे आप नजदीगी एटीएम जाके ही अपना कार्ड एक्टिव करे।

Financevala

ATM Activate Kaise Kare Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा की किस प्रकार हम अपना ATM Activate Kaise Kare, एटीएम कार्ड कितने प्रकार से एक्टिव किया जा सकता है  फिर उनके बारे में स्टेप बाय स्टेप सिखने का प्रयास किया वह अंत में अपने किन बातो का ध्यान रखना चाहिए उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। हमें पूरी उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा की ATM ko Activate Kaise Kare और यदि आपको ऊपर बताये गए किसी भी स्टेप में दिक्कत आती है तो आप हमसे जरूर पूछें। हम आपकी सहायता जरूर करेंगे ATM Activate Kaise Kare आपके इस प्रश्न में।

Leave a Comment