Complete Documents Required For Loan List हिंदी में

Documents required For Loan :- लोन लेने से पहले आपके पास होने चाहिए यह दस्तावेज़

Documents Required For Loan : Loan Lene Ke Liye Konse Documents Chahiye यह एक ऐसा महत्वपूर्ण सवाल है जिसका उत्तर हर वो व्यक्ति जानना चाहता है जो लोन लेने वाला है या लोन लेने का सोच रहा है जैसा की हम सभी जानते ही है की किसी में लीगल या फाइनेंसियल कार्य के लिए डाक्यूमेंट्स होना बोहोत इम्पोर्टेन्ट है।

उससे भी ज्यादा यह इम्पोर्टेन्ट है की उस कार्य के लिए सही डाक्यूमेंट्स कोनसे है। उसी तरह आपको यह भी पता होना चाइये की लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए।

आज के समय में बढ़ते इन्फ्लेशन और आधुनिक तकनीकों के कारण महंगाई अपने उच्चतम स्टार पर होती जा रही है और इसका प्रभाव सबसे ज्यादा मिडिल क्लास या और ज्यादा सटीक बात कहें तो लोअर मिडिल क्लास व्यक्ति पर देखने को मिलता है।

चाहे अपने छोटे व्यापार को आगे बढ़ाना हो या घर में कोई कार्य हो या फिर चाहे नया घर बनाना ही हो आजकल बिना लोन के यह सभी काम का होना बोहोत ज्यादा कठिन सा हो गया है। इसलिए जो भी व्यक्ति लोन लेने की इच्छा रखता है वह चाहता है की उसका लोन एक ही बार में क्लियर हो जाए।

Documents Required For Loan

परन्तु जैसा की हम सभी जानते है की किसी भी प्रकार का लोन का अप्रूवल होना कोई बोहोत सरल नहीं होता है इसके लिए आपको कई फैक्टर्स पर खरा उतरना पड़ता है और सबसे महत्वपूर्ण आपके पास आपके सभी दस्तावेज़ अपडेटेड रूप से हाज़िर होने चाहिए। बिना दस्तावेज़ या बिना अपडेटेड दस्तावेज़ लोन अनअप्रूव होने की संभावना सबसे अधिक होती है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की किसी भी लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स आपके पास होने आवश्यक है, फिर चाहे वह होम लोन, पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन आदि हो। तो चलिए अब देखते है लोन के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स क्या होते है।

Important List Documents Required For Loan In Hindi

देखिए दोस्तों जैसा की आपको ऊपर बताया की लोन काफी विभिन्न तरीके के होने है और इसलियए उन सभी में लगने वाले दस्तावेज़ों में भी कुछ ना कुछ अंतर होता ही है। इसलिए अब हम आपको हर लोन के लिए उसके नाम के साथ लगने वाले डाक्यूमेंट्स बताएंगे।

Documents Required For Loan :- Personal Loan Documents List

Personal Loan आज के समय में सबसे अधिक लिया जाने वाला लोन लोन है क्युकी इसमें आप लोन के अमाउंट को अपने अनुसार कहीं  प्रयोग कर सकते है। परन्तु इसमें आपका सिबिल स्कोर का ज्यादा होना बोहोत आवश्यक होता है और साथ ही आपको पर्सनल लोन में सबसे ज्यादा डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है। तो अब हम देखते है की पर्सनल लोन में कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए।

  • Personal Loan Application Form 
  • Aadhar Card
  • Voter ID Card
  • Driving License
  • Pan Card
  • Passport.
  • Passport Size photo
  • Scanned Signature
  • Government Employ ID (For Government Employ)
  • Electricity Bill
  • Gas Bill
  • Birth Certificate or SSC Marksheet
  • Bank Statement Of Last 6 Months
  • ITR or Form 16 (For Salaried Person)
  • Income tax Challan Or TDS (For Self Employed Person)
  • Business Proof (For Self Employed Only)

 

Documents Required For Loan :- Gold Loan Documents List

Gold Loan लेने के लिए आपको सबसे कम दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ती है जिसकी पूरी डिटेल्ड लिस्ट यह है।

  • Application Form 
  • Passport Size photo
  • Scanned Signature
  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Voter ID Card
  • Driving License
  • Papers of Gold 
  • Electricity Bill

 

Documents Required For Loan :- Home Loan Documents List

पर्सनल लोन और गोल्ड लोन के बाद यदि कोई  लिया जाने वाला लोन है तो वह है Home Loan यह जरूर पता होना चाहिए की होम लोन लेने के लिये कोनसे डाक्यूमेंट्स चाइये।

  • Home Loan Application Form
  • Passport Size Photo
  • Identity Proof
  • Residence Proof
  • Last 6 Months Bank Statements
  • Signature
  • Liability Statements
  • Personal Assets
  • Property Detailed Documents
  • Income Proof Documents
  • Government Employ ID (Government Employ Only)

 

Documents Required For Loan :- Car Loan Documents List

जब भी आप कहीं से भी Car Loan लें तो उसे पहले आपके पास होने चाइये यह सभी डाक्यूमेंट्स।

  • Car Loan Application Form 
  • Permanent Account Number (Pan) Card
  • Aadhar Card
  • Voter ID Card
  • Driving License
  • Passport Size photo
  • Scanned Signature
  • Government Employ ID (person)
  • Electricity Bill
  • Gas Bill
  • Birth Certificate or SSC Marksheet

 

Documents Required For Loan :- Education Loan Documents List

Education Loan के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते है आपके अडडेमिक डाक्यूमेंट्स जो की आपको आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटीज से मिलते है।

  • Academic Documents For Education Loan
  • Bank Documents For Education Loan
  • Government Approved Documents For Education Loan
  • Address Proof
  • Personal ID Government Approved

 

Documents Required For Loan :- Business Loan Documents List

तो चलिए अब अंतिम में हम देख लेते है की Business Loan लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए।

  • Business Loan Application Form 
  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Voter ID Card
  • Ration Card
  • Passport
  • Driving License
  • Last 6 Months Bank Statements
  • Income Proof Documents
  • Proof Of Continuation like :- ITR / ITC /Sales Tax Certificate Etc
  • Sole Proprietorship or Certified Copy Of Partnership.

Financevala

Documents Required For Loan Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपके लिए सभी तरह लोन में कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए या फिर लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए की पूरी विस्तृत जानकारी साँझा की है। इसमें हमने आपको विभिन्न तरह के लोन में लगने वाले दस्तावेज़ों की कम्पलीट लिस्ट बनाकर दी है। हम उम्मीद करते है की Loan Lene Ke Liye Konse Documents Chahiye In Hindi से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे यदि आपका कोई और सवाल रह गया है  हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते है।

Leave a Comment