IPO Kya Hai : IPO से जुडी Best जानकारी 2023

IPO Kya Hai | IPO Kya Hota Hai

IPO Kya Hai : आज के इस आर्टिकल में आपको IPO से जुडी हुई बातों की विस्तृत जानकारी देंगे  आप भी IPO से जुडी किसी भी सवाल से परेशान है तो आपके सभी जवाब यही पर मिल जाएंगे।

काफी सारे लोगो का सवाल यह होता है की Share Market Me IPO Kya Hota Hai और IPO Ka Matlab Kya Hota Hai, तो दोस्तों आपको अब किसी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ IPO यानी Initial Public Offer से जुडी साड़ी जानकारी साँझा करने वाले है।

IPO Kya Hai In Hindi

IPO क्या है?– जैसा की आपको पता ही हैं की पैसे सबको प्यारे होते हैं, और फिर एक बार पैसे कमाने के बाद अगर उस पैसे को कहीं इन्वेस्ट करके हमें और भी ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिल जाये तो वो कितनी अच्छी बात होगी, और इस बात का तो आपको भी पता ही हैं।

उसी तरीके से बहुत साड़ी कम्पनीज होती जो अलग अलग कम्पनीज में इन्वेस्ट करती हैं और उन दूसरी कम्पनीज में इन्वेस्ट करने के कई सारे तरीके होते हैं और उन्ही तरीकों में से एक सबसे आसान और अच्छा तरीका होता हैं, IPO (आईपीओ)।

तो आज के इस आर्टिकल हम आपको बोहोत ही महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं की ये IPO क्या है, और आप भी एक सबसे अच्छे आईपीओ में इन्वेस्ट करके कैसे बहोत सारे return पा सकते हैं।

जब भी एक नए IPO की योजना बनाई जाती हैं तो नयी आईपीओ योजना बनाने वाली कंपनिया सामान्यतः पर एक अंडरराइटर या फिर अंडरराइटर का चयन करती हैं।साथ ही में वो कम्पनीज एक एक्सचेंज भी चुनती हैं जिसमें भविष्य में शेयर को जारी किया जाएगा और जैसे ही कंपनी लिस्ट होगी तो सार्वजनिक रूप से कारोबार किया जा सकता हैं।

IPO Kya Hai

एक और बोहोत ही इम्पोर्टेन्ट सवाल की क्या आप आईपीओ (IPO) में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं? तो अब आप भी हो जाइए पूरी तरह से तैयार, क्योंकि अगले सप्ताह ही बोहोत सारी कंपनियों का नया आईपीओ आने वाला है। और यदि आप भी आईपीओ में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आपको आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी होना बोहोत ही जरुरी है। तो चलिए अब जानते है क्या है IPO?

Top 9 Ways To Earn Money :- Click here

IPO Kya Hota Hai

IPO का फुल फॉर्म क्या होता है? तो हम आपको बता दे की आईपीओ का फुल फॉर्म होता है Initial Public offering (IPO), जब भी कोई कंपनी सबसे पहले अपने समान्य स्टॉक या फिर अपने शेयर्स को आम जनता के लिए किसी एक्सचेंज में जारी करता है तो उसको आईपीओ कहते है, यानी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (सार्वजनिक प्रस्ताव) कहा जाता हैं।

जो भी लिमिटेड कंपनियां होती है उनके द्वारा ये आईपीओ (Initial Public Offering) इसलिए जारी करते है ताकि वह कंपनी शेयर बाजार में सूचीबद्ध (Listed) हो सके। और जैसे ही कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होती है तो फिर आप लिस्टेड होने के बाद कंपनी के शेयरों की खरीद और बेच शेयर बाजार के एक्सचेंज में हो सकेगी।

जब भी कंपनी का आईपीओ आता है तो उसके बाद वह कंपनी अपने कॉमन स्टॉक्स  (सामान्य स्टॉक) या तो फिर शेयर पहली बार आम जनता (Normal Public) के लिए जारी किया जाता है, तो उस पुरे प्रोसेस को ही IPO (Initial Public offering) बोलै जाता है।

अक्सर यह देखने को मिलता है की जो भी IPO आने वाला होता है वो IPO ज्यादातर छोटी और नई कंपनियों के द्वारा ही जारी किया जाता हैं और उसके पीछे का मुख्य कारण कंपनियों का अपने व्यापार को बढाने के लिए  एक अच्छी खासी capital चाहिए होती हैं, परंतु यह कोई जरुरी नहीं है की IPO सिर्फ पब्लिक लिमिटेड कम्पनीज का ही होता हैं।

IPO Se Paise Kaise Kamaye

इसके लिए बड़ी निजी-स्वामित्व कंपनि (privately-owned companies) के द्वारा भी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग को जारी किया जा सकता हैं और जो भी कंपनी सार्वजनिक बाज़ार में अपना कारोबार करना चाहती हैं तो वह कर सकती हैं।

जब भी किसी कंपनी द्वारा आईपीओ को शेयर मार्केटमें लाया जाता है तो उसकी हामीदारी निवेश अलग अलग बैंकों के किसी एक संगठन (syndicate) के द्वारा ही पूरी की जाती है, और उसका पूरा नेतृत्व किसी भी एक निवेश बैंक या एक से ज्यादा बड़े निवेश बैंक के द्वारा होती हैं।

जो भी शेयर की खरीद और बेच होती है और फिर उस बिक्री पर हामिदारों को कमिशन मिलता है वो उन सभी बेचे गए शेयर्स की प्राइस पर आधारित होती है।

अक्सर ऐसा होता है की,जो भी प्रमुख हामिदार मतलब वो हामिदार जिन्होंने उस आने वाले IPO के सबसे बड़े हिस्से को बेचा होता हैं, उस हामीदार को सबसे ज्यादा कमीशन मिलता हैं – और ऐसा भी देखा गया है की कुछ मामलों में तो हमीदारो को 8 % तक भी कमिशन मिलता हैं।

India Me Sabse Jada Chalne Vaale Businesses :- Click here

IPO कैसे काम करते हैं?

आईपीओ से पहले, एक कंपनी को निजी माना जाता है। एक निजी कंपनी के रूप में, व्यवसाय अपे कृत कम संख्या में शेयरधारकों के साथ विकसित हुआ है, जिनमें शुरुआती निवेशक जैसे संस्थापक, परिवार और दोस्तों के साथ-साथ पेशेवर निवेशक जैसे कि उद्यम पूंजीपति या परी निवेशक शामिल हैं।

जब भी कोई एक कंपनी पिछले काफी लम्बे समय से विकास कर रही होती हैं और ऐसे चरण पर पहुंचती है, जहां कंपनी यह विश्वास करती है कि अब यह कंपनी सेबी के सभी कठोर से कठोर नियमों पर खरी उतर कर सार्वजनिक शेयरधारकों को लाभ और जिम्मेदारियों के लिए पर्याप्त और परिपक्व है, तो यह सार्वजनिक होने में अपनी रुचि का विज्ञापन करना शुरू कर दिया जाता हैं और इसी प्रक्रिया को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग भी कहते हैं।

आमतौर पर, किसी भी कंपनी का विकास इस चरण पर तब होती है जब एक कंपनी लगभग 1 बिलियन डॉलर के निजी मूल्यांकन यानी Valuation तक पहुंच जाती है, जिसे अधिकतर लोग यूनिकॉर्न का दर्जा देते है।

Financevala

एक आईपीओ एक कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है। यह कंपनी को बहुत सारा पैसा जुटाने की सुविधा प्रदान करता है। इससे कंपनी को विकसित होने और विस्तार करने की अधिक क्षमता मिलती है। बढ़ी हुई पारदर्शिता और शेयर लिस्टिंग की विश्वसनीयता उधार लेने वाले फंडों के साथ-साथ बेहतर शर्तों को प्राप्त करने में भी मदद कर सकती है।

 

IPO के बारे में कुछ जरुरी बातें।

  • IPO को शेयर मार्किट में लाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया के सभी नियमों पर खरा उतरना पड़ता हैं।
  • आईपीओ में निवेश करने से पहले आपको कंपनी की सारी जानकारी होनी आवश्यक है।
  • आईपीओ में निवेश की तिथि को मार्किट की डिमांड और सप्लाई को देखते हुए तय की जाती है।
  • जब भी कोई कंपनी जो अपने शेयर प्रदान आईपीओ के ज़रिए प्रदान करती है, जिसे ‘जारीकर्ता’ के रूप में पहचाना जाता है, वह निवेश बैंकों (Investment Banks) की सहायता से पूरा करता है।
  • IPO के जारी हो जाने के बाद, कंपनी के शेयर एक खुले बाजार में कारोबार करते हैं जिसे कोई भी खरीद और बेच सकता है।

 

IPO को लाने का कारण क्या है?

  • जब भी कोई कंपनी को अतिरिक्त पूंजी या कैपिटल की आवश्यकता पड़ती है तो वह आईपीओ जारी करती है।
  • आईपीओ के ज़रिये कंपनी पब्लिक से पैसे मांगती है और बदले में अपनी हिस्सेदारी प्रदान करती है।
  • अधिकतर कंपनी बैंक से लोन लेकर कंपनी का कारोबार बढ़ाने से अधिक पब्लिक से आईपीओ के ज़रिये पैसे लेने में ज्यादा फायदेमंद समझती हैं।
  • आईपीओ के बाद कंपनी पब्लिक लिस्टेड हो जाती है और कंपनी की ब्रांड वैल्यू बढ़ती हैं।

 

IPO में कैसे निवेश करें?

  • IPO में निवेश करने के लिए आप किसी भी ब्रोकर या डिस्काउंट ब्रोकर के ज़रिये निवेश कर सकते हैं।
  • आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट की जानकारी होना आवश्यक है।
  • रिकॉर्ड और एक्स डेट के बिच 3 से 10 दिन तक की समय सीमा होती हैं उस दौरान आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  • आमतौर पर आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास न्यूनतम 15000 रूपए की आवश्यकता पड़ती है।

Credit Card Se Kya Fayde Or Nuksaan Hote Hai :- Click Here

IPO ALLOTMENT PROCESS क्या होता है

तो चलिए दोस्तों अब हम समझते हैं की किसी भी कंपनी का आईपीओ के लिए अल्लोत्मेंट की प्रक्रिया क्या होती हैं।
  • जब भी किसी कंपनी के लिए आईपीओ की ओपनिंग क्लोजिंग हो जाती हैं तो इसके बाद अल्लोत्मेंट की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
  • सबसे पहले कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर किया जाता है और कंपनी को स्टॉक मार्किट में लिस्ट किया जाता है।
  • अब जिसने भी आईपीओ के लिए आवेदन किया होता हैं उसको लोगो को आईपीओ के लिए सेलेक्ट किया जाता है।
  • आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स का कुछ प्रतिशत होता है और बाकी कुछ हिस्सा डोमेस्टिक और फॉरेन इन्वेस्टर्स का होता है।

 

क्या IPO में निवेश करना अच्छा है?

अधिकतर लोगो का सवाल होता है की क्या आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं ? तो आपको बता दें की आईपीआओ में निवेश करना एक बोहोत अच्छा विचार होता है, परन्तु हर एक आईपीओ में निवेश नहीं करना चाहिए। इसके लिए आपको कंपनी की फंडामेंटल्स और मैनेजमेंट की जानकारी होना जरुरी है।

 

IPO से पैसे कैसे कमाते है?

दोस्तों जब भी आप किसी आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो उसके पीछे आपका सबसे पहला कारण होता है जल्दी पैसा कामना। अधिकतर लोग आईपीओ में निवेश करते है और जैसे ही आईपीओ मार्किट में खुलता है तो अपना अलॉटेड आईपीओ तुरंत बहकर पैसा कमाते है। इसमें आपको अधिकतर काफी अच्छा फायदा मिलता है।

 

IPO में निवेश करने से पहले कोनसी बातों का ध्यान रखें ?

कुछ बाते है जो आपको हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए।

  • कंपनी के फंडामेंटल की पूरी विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।
  • कंपनी के मैनेजमेंट की हिस्ट्री और बैकग्राउंड की जानकारी होनी चाहिए।
  • कंपनी के फ्यूचर प्लान्स के बारे में पता होना चाहिए।
  • किस सेक्टर की कंपनी है और अभी उस सेक्टर में तेज़ी या मंडी की जानकारी होनी चाहिए।
  • प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कितनी है।
  • कंपनी पर डेब्ट (कर्ज़ा) कितना है।

 

IPO Kya Hai अंतिम शब्द

मित्रों आज हमने आपके साथ आईपीओ से जुडी सारी जानकारी विस्तृत रूप से रखने का प्रयास किया है और हमें पूरी उम्मीद है की IPO से जुडी सारी जारी आपको बोहोत पसंद आयी होगी।

यदि आपको आईपीओ से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a Comment