Top 10 Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan हिंदी में तुरंत देखें

Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan

Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan : Credit Card से जुड़े बोहोत सारे फायदे होते हैं तो नुकसान भी बोहोत होते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों को साँझा करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के साथ साथ और भी कई महत्वपूर्ण बाते बताएंगे।

दोस्तों जब भी बात क्रेडिट कार्ड की आती है तो सबसे पहले तो अधिकतर लोगो को यह पता ही नहीं होता की क्रेडिट कार्ड होता क्या है? और जानकारी के अभाव के कारण अधिकतर लोग Credit Card Se Kya Fayde Hai वह जान ही नहीं पाते है। और यदि थोड़े बोहोत व्यक्तिओं को इसके बारे में पता होता है तो उन्हें यह नहीं पता होता की bank credit card kaise banta hai इसलिए आज आपको सब जानकारी विस्तार में देंगे।

तो चलिए दोस्तों अब हम जानने का प्रयास करते है की Credit Card ka Kya Matlab Hai और Credit Card Ka Kya Fayda Hota Hai और साथ ही आपको महत्वपूर्ण लिंक्स भी प्रदान करवा दिए जाएंगे।

Credit Card Kya Hota Hai Hindi Me

जब भी बात क्रेडिट कार्ड की होती है तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की Credit Card Kya Hota Hai Hindi Me और दूसरा Credit Card Se Kya Hota Hai.

Credit Card एक तरह का कार्ड होता है जो बैंकों या फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट द्वारा जारी किया जाता है जिसमे आपको पहले से ही एक प्रीसेट क्रेडिट लिमिट प्रदान करवाई जाती है जो आपको अधिकतर जगहों पर कैशलेस ट्रांसक्शन पूरा करने में मदद करता है। आपके क्रेडिट कार्ड की प्रीसेट लिमिट आपके cibil Score और आपकी फाइनेंसियल हिस्ट्री के मापदंडो पर जारी की जाती है।

Credit Card Ke fayde Or Nuksan

Credit Card Ke Fayde 

  • पेमेंट करने में सुविधा।
  • क्रेडिट कार्ड के ज़रिये आप टिकट बुक करके रिवार्ड्स पा सकते है।
  • मोबाइल, टीवी इत्यादि रिचार्ज मे विभिन्न ऑफर का मिलना।
  • रिकरिंग पेमेंट्स करने में ज्यादा सुविधा।
  • तय समय तक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट मिलने का फायदा।
  • अधिकतर जगहों पर आपको कैशबैक मिलता है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग में आपको डिस्काउंट मिलता है।
  • खर्चा करने का पूरा रिकॉर्ड आपको डिजिटली मिल जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड, कॅश और डेबिट कार्ड की तुलना में ज्यादा सेफ होता है।
  • सही इस्तेमाल करने पर क्रेडिट कार्ड आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ाता है।

 

Credit Card Ke Nuksan

  • क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस बोहोत अधिक होती है।
  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ने से आप ज्यादातर बिना जरुरत का सामन भी खरीद लेते है।
  • तक समय के बाद ब्याज दर बोहोत ज्यादा अधिक होता है।
  • क्रेडिट कार्ड के होने से आप अधिकतर ईएमआई के जाल में फास सकते है।
  • यदि आपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं किया तो यह आपका सिबिल स्कोर बोहोत तेज़ी से गिरा भी सकता है।
  • ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स रीडीम करने के चक्कर में भरी नुक्सान हो जाता है।
  • कार्ड अपग्रेड काने के लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ता है।
  • फ्री क्रेडिट लिमिट आपका डिसीजन पावर ख़राब करती है।

New Credit Guarantee Scheme For Startups By Indian Govt :- Click here

 

Credit Card Par Kitna Byaj Lagta Hai

क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है यह एक बोहोत ही महत्वपूर्ण सवाल है और जब भी आप क्रेडिट कार्ड ले तो आपको उसके ब्याज दरों की जानकारी होना आवश्यक है। निचे आपको टेबल में सभी अधिकतर चलने वाले और सेफ क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट और उनके ब्याज दर बता दिए गए है।

क्रेडिट कार्ड नाम ब्याज दर
HSBC क्रेडिट कार्ड 41.88 %
ICICI क्रेडिट कार्ड 42 %
SBI क्रेडिट कार्ड 42 %
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड 43.2 %
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड 43.2 %
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड 43.2 %
Standard Charted क्रेडिट कार्ड 45 %
Citi Premier Miles क्रेडिट कार्ड 45 %
Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड 49 %
Axis Bank क्रेडिट कार्ड 52.86 %

ऊपर आपको टेबल में 10 विभिन्न बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टीटूट्स के क्रेडिट कार्ड के नाम और उनकी ब्याज दरें बताई गयी है यदि आप भी क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो एकबार इस पूरी लिस्ट को जरूर देखें ताकि आपको यह समझने में मदद मिले की आपके लिए कौनसा क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट है। 

 

Sabse Acha Credit Card Konse Bank Ka Hota Hai

Sabse Acha Credit Card Kaunse Bank Ka Hota Hai : ऐसे तो हमारे देश भारत में बोहोत साड़ी बैंक्स और नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टीटूएस है जो आपको क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाती है परन्तु यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आपको कौनसे बैंक या फाइनेंसियल इंस्टीटुए से क्रेडिट कार्ड लेना है।

क्युकी हर एक व्यक्ति की स्पेंडिंग पावर अलग होती है और साथ ही सबका पैसों को लेकर नज़रिया अलग होता है इसी कारण से आपको अपने व्यक्तित्व के और अपने फाइनेंसियल बिहेवियर को देख कर क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। निचे है आपको एक लिंक प्रदान करवा देंगे जिसमे आपको हम आपको top 25 Credit Card list 2022 जानकारी प्रदान विस्तार में करवा देंगे।

अपना सिबिल स्कोर यहाँ से चेक करें :- क्लिक हियर

 

Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपके साथ Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी साँझा करने का प्रयास किया है और साथ ही आपको यह भी बताने का प्रयास किया है की क्रेडिट कार्ड होता क्या है और सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड कोनसा होता है।

ऊपर आपको एक लिस्ट भी दी गयी है जिसमे आपको क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें बताई गयी है। यदि आपको इस आर्टिकल में किसी प्रकार की कोई बात समझ नहीं आयी हो तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Financevala

Credit Card Ke Fayde Aur Nuksan FAQ

 

Q.1 क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

A.1 क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके सिबिल स्कोर और आपकी फाइनेंसियल हिस्ट्री को कैलकुलेट करके तय की जाती है।

 

Q.2 क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

A.2 आमतौर पर क्रेडिट कार्ड की 7 विभिन्न श्रेणी होती है।

 

Q.3 क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

A.3 क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सभी बैंकों के लिए सैलरी को लेकर विभिन्न नियम होते है परन्तु अधिकतर बैंक आपको 10,000 रूपए से 25,000 रूपए प्रति महीने की सैलरी से आपको क्रेडिट कार्ड इशू कर देते है।

 

Q.4 क्या क्रेडिट कार्ड से फायदे होते है ?

A.4 जी है दोस्तों यदि आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग सही से करें तो आपको क्रेडिट कार्ड से बोहोत सारे फायदे होंगे।

 

Q.5 सिबिल स्कोर कैसे चेक करते है ? 

A.5 सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको बोहोत साड़ी ऑनलाइन एप्लीकेशन और वेबसाइट मिल जाएगी।

Leave a Comment