Loan Kya Hota hai हिंदी में

Loan Kya Hota hai | Loan kitne prakaar ka hota hai | लोन की परिभाषा। Loan Types

Loan Kya Hota hai: आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे लोन क्या होता है और लोन कितने प्रकार के होते है ?

दोस्तों आज के समय में हर किसी को किसी न किसी जगह पर पैसों की जरूरत पड़ती है चाहे वह बिजनेस के लिए हो, चाहे वह एजुकेशन के लिए हो, चाहे वह नया घर बनाने के लिए हो, या फिर कोई व्यक्तिगत काम के लिए हो। काफी लोग होते हैं जो किसी और से उधार नहीं लेना चाहते उनके लिए लोन सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम सबसे पहले आपको लोन के बारे में बताएंगे कि लोन क्या होता है या लौन की परिभाषा क्या है और लोन कितने प्रकार के होते हैं। अगर आपको भी कोई लोन चाहिए या फिर लोन से संबंधित नयी जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर सवाल पूछे हम आपको उत्तर देंगे।

लोन क्या होता है ?

What is Loan in hindi या फिर हम कहें लोन क्या होता है – लोन का मतलब होता है ऋण, ऋण उसको कहते हैं जब आप किसी बैंक या कोई फाइनेंस कंपनी से कुछ समय के लिए पैसा लेते हैं और उस कैसे हो कुछ समय के बाद ब्याज के साथ वापस चुकाते हैं।

दोस्तों जो आप बैंक या फाइनेंस कंपनी से पैसा लेते हैं उसको हम प्रिंसिपल अमाउंट कहते हैं और पैसे वापस जमा करवाते हैं तब जो प्रिंसिपल अमाउंट से ऊपर इंटरेस्ट देते हैं को ब्याज कहते हैं।

Loan Kya Hota Hai

अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं और आपको पता नहीं कि लोन कैसे लिया जाता है or Loan Kya Hota Hai, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और इसमें आपको लोन से जुड़ी काफी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

आज के समय में लोन लेना बहुत ही सरल है, आप चाहे तो किसी सरकारी बैंक से या प्राइवेट बैंक से या फिर किसी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन ले सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अप टू डेट रखना होगा और आपको पता होना चाहिए कि आपको किस प्रकार का लोन चाहिए।

ये भी जरूर पढ़े – बैंक से लोन कैसे लेते हैं। –  Click here

लोन कितने प्रकार के होते हैं ?

Types of loan in hindi – लोन दो प्रकार के होते हैं :-

  1. सिक्योर्ड लोन 
  2. अनसिक्योर्ड लोन 

Secured Loan Kya Hota Hai

सिक्योर्ड लोन- सिक्योर्ड लोन वह होते हैं जिनमें बैंक से या फाइनेंस कंपनी से लोन लेते समय हमें कुछ सिक्योरिटी देनी पड़ती है। सिक्योर्ड लोन के एग्जांपल होते हैं होम लोनकार लोनगोल्ड लोनलोन अगेंस्ट बांड्स

 

Unsecured Loan Kya Hota Hai

अनसिक्योर्ड लोन – अनसिक्योर्ड लॉन्स वह होते हैं जिनमें आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी को अपनी किसी चीज को गिरवी नहीं रखना पड़ता। इसमें आपको अपने सिबिल स्कोर, इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक ट्रांजैक्शन जैसे फैक्टर्स को एनालाइज करके किया जाता है। अनसिक्योर्ड लोन के एग्जांपल होते हैं पर्सनल लोनबिजनेस लोनक्रेडिट कार्ड लोन आदि।

 

Financevala

Loan Kya Hota Hai Conclusion

यदि आपको Loan Kya Hota Hai पूरे आर्टिकल या पोस्ट को पढ़ने में या समझने में कोई भी दिक्कत है तो आप नीचे यह गए कमेंट बॉक्स पर हमसे सवाल पूछ सकते हैं और यदि आपको पूरी पोस्ट समझ आई तो इसको आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

दोस्तों हम आपके लिए लोन से जुड़े विभिन्न प्रश्न और उनके उत्तर लाते रहते है यदि आप भी लोन और फिनके से जुडी बातों की जानकारी रोज़ाना लेता चाहते है तो ततो हमारे साथ ईमेल, यूट्यूब या कमैंट्स के जरिये ज्वाइन हो सकते है और अपने सभी सवाल बेझिझक किसी भी प्लेटफार्म पर पूछ सकते है।

Leave a Comment