Home Loan Ke Fayde Aur Nuksan हिंदी में Complete List

Home Loan Ke Fayde Or Nuksan ये होते हैं

Home Loan Ke Fayde Aur Nuksan Kya Hai In Hindi: होम लोन लेने से होते है ये फायदे और नुक्सान, लोन लेने से पहले जरूर देखें। जब भी आप होम लोन ले उससे पहले आपको काफी सारी रिसर्च करनी होती है और यदि होम लोन आपका पहला लोन हो तो आपको और भी ज्यादा गहराई से रिसर्च करनी होती है लेकिन जब भी आप रिसर्च करने जाते हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में 2 सवाल जरूर आते हैं होम लोन लेने से क्या फायदे होते हैं और दूसरा महत्वपूर्ण सवाल यह की होम लोन लेने के नुकसान क्या है

आज की इस आर्टिकल में हम आपके साथ इन्हीं 2 सवालों के जवाब सांझा करने वाले हैं। जैसा कि आपने पिछले आर्टिकल में देखा हमने आपको होम लोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराने का अपना पूरा प्रयास किया था और उसमें हमने आपको बताया कि होम लोन क्या होता है और होम लोन लेने की प्रक्रिया क्या होती है साथ ही होम लोन लेने के लिए आपको कौन-कौनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ने वाली है।

यदि आपने अभी तक कोई भी लोन नहीं लिया है और यह आपका पहला लोन हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद नीचे इंपॉर्टेंट सेक्शन में आपको होम लोन से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे वहां जाकर जरूर एक बार देखें।

Home Loan Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi

वैसे तो सभी तरह के लोन लेने के काफी फायदे होते हैं और साथ ही काफी सारे नुकसान भी लेकिन जब भी आप होम लोन लेने जाएंगे तब आपको बैंक या फिर वित्तीय संस्था के अधिकारी हमेशा आपको होम लोन के फायदे ही बताएंगे।

लेकिन आपको बता दें की होम लोन देने के जितने फायदे होते हैं उतने ही नुकसान भी होते हैं। इसलिए जब भी आप होम लोन ले जाए तब आपको होम लोन के हर एंगल से सोचना पड़ेगा। तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं होम लोन लेने से आपको कौन से फायदे होंगे और कौन से नुकसान।

Home Loan Lene Se Kya Fayde Hote Hai Hindi me

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं Home Loan लेने से होने वाले फायदे क्या होते हैं। होम लोन के फायदे बताने से पहले आपको एक बात स्पष्ट तौर पर बता देते है कि नीचे बताए गए सभी प्राइवेट, गवर्नमेंट, और निजी कंपनियों से होने वाले फायदों के अलावा भी कई फायदे हो सकते हैं क्योंकि हर त्योहार के अवसर पर सभी प्राइवेट बैंक, गवर्नमेंट बैंक और एनबीएफसी के तहत आने वाली कंपनियां ऑफर देती रहती है। तो चलिए शुरू करते हैं अब होम लोन से होने वाले फायदे :-

  • दुसरे लोन के बजाये होम लेने में आसानी होती है।
  • होम लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की हमें अपने सपनो के घर में रहने का मौका मिलता है।
  • होम लोन का प्रोसेस काफी फ़ास्ट होता है।
  • होम लोन की इंस्टॉलमेंट्स काफी हद तक इजी होती है।
  • टेन्योर पीरियड बोहोत बड़ा होता है।
  • ब्याज दर पर्सनल लोन और बिज़नेस लोन के मुकाबले कब होती है।Financevala

 

Home Loan Lene Se Kya Nuksan Hote Hai Hindi me

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया की होम लोन से जुड़े फायदे बताने वाले आपको हजारों मिल जाएंगे लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो आपको होम लोन से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि वह सभी लोग जो बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हैं उन्हें लोन के पीछे अच्छा खासा कमीशन मिलता है।

इसी कारण से हम आपके लिए होम लोन से होने वाले फायदों के साथ साथ जो भी मुख्य रूप से होने वाले नुकसान की डिटेल जानकारी भी आपके साथ सांझा करेंगे। दोस्तों अब हम जानते हैं होम लोन से होने वाले नुकसान की पूरी लिस्ट :-

  • टेन्योर पीरियड बड़ा होने से किस्ते छोटी हो जाती है लेकिन उससे ब्याज ज्यादा भरना पड़ता है।
  • पेपर वर्क बोहोत ज्यादा होता है।
  • होम लोन लेने के लिए आपको काफी सारे डाक्यूमेंट्स चाहिए होते है।
  • होम लोन क्लियर करवाने से पहले आपको काफी सारे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट्स लेने पड़ते है।
  • नगर निगम से कंस्ट्रक्शन सर्टिफिकेट लेने पड़ते है।
  • एक बार में पूरे पैसे नहीं मिलते।

 

Home Loan लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें !

जब भी आप होम लोन लेने जाए उससे पहले आपको कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि उन सभी बातों की लिस्ट आपके सामने रखें इसलिए नीचे बताए गए सभी पॉइंट को एक बार ध्यान से पढ़ें :-

  • कम से कम ब्याज दर वाली जगह से होम लोन लेने का प्रयास करें।
  • जब भी होम लोन ले उस समय ध्यान रखें की सरकारी की तरफ से कोनसी नयी स्कीम है जिससे आपको फायदा मिल सके।
  • बना बनाया घर लेते है तो एक नामचिन्ह कंपनी से ले ताकि आपका लोन अप्प्रूव करने में मदद मिल सके।
  • यदि आप प्लाट लेकर घर बनवा रहे है तो एक सर्टिफाइड कांट्रेक्टर से बात करे ताकि आपको सही एस्टीमेट मिल सके।

Leave a Comment