Personal Loan कैसे मिलता है Best तरीका 2023

Personal Loan Kaise Milta Hai :- पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है बताएँ हिंदी में

Personal Loan Kaise Le : आज के समय में यदि कोई सबसे प्रसिद्ध लोन है तो वह है Personal Loan। पिछले काफी सालों से पर्सनल लोन लेने के ग्राफ में हमको बोहोत बड़ा राइज देखने को मिला है। इसके पीछे का मुख्य कारण देखें तो यह पता चलता है की जब भी कोई पर्सनल लोन लेता है तो वह व्यक्ति उस पैसे को अपने अनुसार कही भी खर्च कर सकता है  उसको किसी को बताने की आवश्यकता भी नहीं होती है की आपको किसी को बताना पड़े।

जहाँ तक पर्सनल लोन की बात है इसमें आपको इंटरेस्ट रेट दूसरे किसी भी लोन के बजाय आपको ज्यादा देनी पड़ती है और आपको एक गारंटर की भी आवश्यकता पड़ती है, जबकि गोल्ड लोन जैसे लोन्स में आपको किसी  आवश्यकता नहीं पड़ती।

Personal Loan Kaise Milta Hai

इस आर्टिकल में हम यह भी जानने का प्रयास करेंगे की पर्सनल लोन लेने से आपको क्या फायदे होते है और आपको पर्सनल लोन क्यों लेना चाहिए। तो चलिए अब हम शुरू करते है Personal Loan कैसे मिलता है। लेकिन उससे पहले पर्सनल लोन होता क्या है यह भी जान लेते है।

Personal Loan क्या होता है ?

Personal Loan Kya Hota Hai? दोस्तों यह एक बोहोत ही महत्वपूर्ण सवाल  बारे में उन सभी लोगो को पता होना चाहिए जो पर्सनल लोन लेने के लिए इच्छिक है। आपको बता दें की “Personal Loan, बैंको और नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कम्पनीज द्वारा की गयी एक ऐसी क्रेडिट की सुविधा है जिससे आप अपने कार्य के जरुरत के अनुसार इनसे ऋण ले सकते है और उस पैसो का प्रयोग आप अपने  कर सकते है।

Personal Loan लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स होते है ?

पर्सनल लोन एक ऐसा लोन होता है जिसमे आपको दूसरे किसी अन्य लोन के बजाय ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है और साथ ही पर्सनल लोन लेते समय आपका सिबिल स्कोर भी ज्यादा होना आवश्यक होता है यानी की आपका सिबिल स्कोर न्यूनतम 750 से अधिक होना चाहिए तब ही आपको पर्सनल लोन मुहैया करवाया जाता है। इसलिए निचे बताये गए सभी महत्वपूर्ण Personal Loan Documents Required लोन लेते समय आपके पास होने आवश्यक है :-

  1. Application Form 
  2. Pan Card
  3. Aadhar Card
  4. Voter ID Card
  5. Driving License
  6. Government Employ ID (person)
  7. Electricity Bill
  8. Gas Bill
  9. Birth Certificate or SSC Marksheet
  10. Passport Size photo
  11. Scanned Signature
  12. Passport.
  13. Salary Slip.

 

Personal Loan कौन ले सकता है।

भारत का कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर है। वह भारत के किसी भी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी / इंस्टिट्यूट से पर्सनल लोन लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है। जो भी इंटरेस्ट रेट वर्त्तमान में चल रहा होता है उस इंटरेस्ट रेट के अनुसार आपको पर्सनल लोन  ज्यादा है।

 

Personal Loan लेने का प्रोसेस क्या होता है।

आज के समय में पर्सनल लोन लेना पहले जितना मुश्किल नहीं है की आपको रोजाना बैंकों के चक्कर निकलने है और किसी बैंक के कर्मचारी को कोई पैसा देना है बल्कि आजकल आपको सिर्फ अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अपडेट रखना होता है और आपके पास एक गारंटर होना चाइये और आपका एप्लीकेशन फॉर्म सही भरा होना चाहिए।

तो चलिए अब हम आपको पर्सनल लोन लेने का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके बताते है।

Personal Loan लेने का ऑनलाइन प्रोसेस

  1. जब भी आप पर्सनल लोन ले तो सबसे पहले जो भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक अन्यथा ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाली गवर्नमेंट रेजिस्टर्ड कंपनी खोजनी है।
  2. अब आप सबसे कम ब्याज दर वाली बैंक या एनबीएफसी सेलेक्ट करें।
  3. अब आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पेरोनल लोन वाली विंडो खोलें।
  4. अब आप अपनी सारी डिटेल्स पर्सनल लोन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में फिल कर दीजिये।
  5. कुछ ही समय में आपको वहॉँ से आपके आवेदन का रिप्लाई आ जाएगा और यदि आप एलिजिबल है तो कोई अधिकारी आपसे कॉल पर भी बात करके आगे की प्रक्रिया पूरी करेगा।

 

Personal Loan लेने का ऑफलाइन प्रोसेस

  1. सबसे पहले आपको अपने खाते वाले बैंक या किसी अन्य NBFC में जाना है और आपको लोन डिपार्टमेंट में जाना है।
  2. आपके सामने जो भी अधिकारी है आपको उस अधिकारी को बताना है की आपको पर्सनल लोन लेना है।
  3. बैंक या एनबीएफसी के अधिकारी आपको पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म देगा, आपको अपना फॉर्म पूरा भरना है और साथ में सभी डाक्यूमेंट्स उस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करने है।
  4. एप्लीकेशन फॉर्म और आधिकारिक दस्तावेज़ अधिकारीयों द्वारा चेक किये जाएंगे।
  5. अब आपको गारंटर के भी कुछ डाक्यूमेंट्स  अप्प्प्लिकशन मांगी जाएगी। और आगे का पूरा प्रोसेस भी करवाया जाएगा।
  6. यह प्रक्रिया पूरी होने के कुछ समय बाद आपके खाते में आपकी पर्सनल लोन की राशि आ जाएगी।

 

Personal Loan लेने के फायदे।

पर्सनल लोन लेने के कई फायदे होते है लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको कुछ विशेष और महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताएंगे।

Personal Loan lene Ke Fayde Or Nuksan In Hindi

  1. पर्सनल लोन दूसरे किसी भी लोन की तुलना में आसानी से मिलता है।
  2. किसी भी बैंक में पर्सनल लोन की पूरी प्रक्रिया सबसे तेज होती है।
  3. कम आय वाला व्यक्ति भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन सकता है।
  4. पर्सनल लोन में EMI आप अपने अनुसार रखवा सकते है।
  5. टेन्योर पीरियड में आपको फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।

 

Personal Loan की इंटरेस्ट रेट्स कितनी है।

पर्सनल लोन में दूसरे अन्य लोन की तुलना में इंटरेस्ट रेट हमेशा ज्यादा होती है और यह इंटरेस्ट रेट हर सरकारी बैंक की अलग होती है, प्राइवेट बैंक की अलग होती है और NBFC की भी अलग होती है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप अपना पर्सनल लोन कहाँ से ले रहे है। साथ ही काफी सारे त्योहारों पर आपको विशेष छूट भी मिलती है। परन्तु आमतौर पर Personal Loan Interest Rates 7.90% से लेकर 49% तक होती है।

Financevala

Personal Loan Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने Personal loan से जुडी विस्तृत जानकारी को आपके साथ साँझा की है जिसमे आपको पर्सनल लोन क्या होता है से लेकर पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रक्रिया विस्तार में आपको बताने का प्रयास किया है। यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया तो अपने अभी मित्रों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें और साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का कोई सवाल जो की फाइनेंस और लोन से जुड़ा है और आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप हमको कमेंट करके जरूर पूछ सकते है।

 

Personal Loan Frequently Asked Questions

 

Q.1 सबसे सस्ता Personal Loan कौन देता है ?

A.1 कुछ प्राइवेट कम्पनीज जो ऑनलाइन Personal Loan देती है उनकी ब्याज दर बोहोत ज्यादा कम होती है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा की सबसे सस्ता लोन प्राइवेट NBFC का होता है। परन्तु आजकल पंजाब नेशनल बैंक आपको पर्सनल लोन 7.9 % की ब्याज दर पर दे रहा है।

 

Q.2 पर्सनल लोन कितना लोन मिलता है ?

A.2 पर्सनल लोन ग्राहक की आवश्यकता को देखते हुए उसके सिबिल स्कोर और अन्य महत्वपूर्ण बातों को मध्यनज़र रखते हुए उसके अनुसार मिलता है। 

 

Q.3 पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

A.3 पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 7.90% से लेकर 49% तक ब्याज लगता है।

 

Q.4 पर्सनल लोन लोन क्या होता है ?

A.4 पर्सनल लोन क्रेडिट की एक सुविधा होती है जिसमे आप बैंक से अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार ऋण ले सकते है।

 

Q.5 पर्सनल लोन का नियम क्या है ?

A.5 पर्सनल लोन के लिए सभी बैंको और वित्तीय संस्थानों के लिए पर्सनल लोन का नियम विभिन्न होते है।

 

Q.6 पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया क्या है ?

A.6 पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रक्रिआ आपको ऊपर बताई गयी है जिसमे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन ले सकते है।

Leave a Comment