Personal Loan kya Hota Hai

Personal Loan kya hota hai | Personal Loan kaise lete hai | Personal Loan kese milta hai | Personal Loan ki puri jaankari

Personal Loan Kya Hota Hai : आज के इस आर्टिकल में हम आपको पर्सनल लोन से जुडी सारी बाते बताने वाले हैं और आपके मन में जितने भी सवाल हैं पर्सनल लोन से जुड़े उन सबके बारे में बताएंगे। दोस्तों वैसे तो हमने आपको पहले भी लोन से जुडी बोहोत सारी बातें बताई हैं और उन सब पोस्ट पर आपका बोहोत प्यार मिला, लेकिन  आपको पर्सनल लोन क्या होता है ? या पर्सनल लोन 2021 से जुडी कोई जानकारी अभी तक शेयर नहीं की हैं। तो आज आपको आपके सभी प्रश्नो के उत्तर मिलने वाले हैं।

आप इस पोस्ट को पूरा और अच्छे से पढ़िए ताकि इसके बाद आपको कोई और जगह से कुछ न पढ़ना पड़े। जैसा की आप सब जानते ही ही हैं की जैसे जैसे महंगाई बढ़ती जा रही हैं वैसे वैसे हमारे रोजमर्राह के खर्चे भी बढ़ते जा रहे हैं। और कभी – कभी कुछ बड़े काम हो जाने की वजह से हमारे पास पैसे की कमी हो जाती हैं और उस समय हमें पेसो की बोहत जरुरत पड़ती हैं।

Personal Loan Kya Hota Hai

उस समय अगर आपको कही से पेसो का अरेंजमेंट नहीं हो तो आपको बैंक से लोन ही एक मात्र सहारा होता हैं। वैसे तो हर चीज का एक अलग लोन होता हैं और सब का ब्याज दर और समय अवधि भी अलग अलग होती हैं। लेकिन हर बैंक ने अपने अपने हिसाब से लोन के प्रकार बना रखें हैं। और इन सब में सबसे ज्यादा पॉपुलर होता हैं पर्सनल लोन।

Personal Loan kya hota hai

पर्सनल लोन क्या होता हैं ? ये एक बोहोत ही आम सवाल है और इसका उत्तर भी उतना ही सरल है।

Personal Loan एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण होता हैं जो आपको किसी भी बैंक या किसी फाइनेंसियल एजेंसी से कुछ शर्तों के साथ कुछ ब्याज पर एक समय के लिए दिया जाता हैं। इसमें ब्याज हर बैंक का अलग हो सकता हैं और समय अवधि  भी अलग हो सकती हैं। फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दर सबसे कम हैं।

 

Personal Loan kaise le

दोस्तों आप चाहे तो पर्सनल लोन ऑफलाइन मोड में या ऑनलाइन मोड में जैसे चाहे वैसे ले सकते हैं। लेकिन पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स को उप टू डेट रखना होगा और आपको पर्सनल लोन किस लिए चाहिए उसका कारण भी आपको बताना पड़ेगा।

Personal Loan के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

वैसे तो आप कहीं जॉब करते हो तो आपका लोन प्रोसेस थोड़ा अलग तरीके से होगा और अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड हो तो आपका लोन का प्रोसेस थोड़ा अलग होगा, लेकिन कुछ डाक्यूमेंट्स है जो दोनों ही cases में जरुरी हैं।

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. फोटो ID गवर्नमेंट एप्रूव्ड – आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर ID कार्ड आदि
  3. एड्रेस प्रूफ – बिजली बिल आदि
  4. लोन लेने से पहले 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  5. ITR की फाइल की कॉपी
  6. इसके अलावा भी बोहोत सारे डाक्यूमेंट्स होते है जो हर बैंक और फाइनेंस एजेंसीज के लिए अलग अलग होते है।

 

Personal Loan ke liye kaise apply kare

दोस्तों पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना बोहोत ही आसान होता हैं। आप चाहे किसी गवर्नमेंट बैंक से लोन ले रहे हो या प्राइवेट बैंक से या फिर किसी वित्तीय संस्था से यदि आप ऑफलाइन लोन लेना चाहते हो तो आपको उस बैंक या एजेंसी में जाना होगा और वह की साड़ी फॉर्मलिटीज पूरी करनी होगी और यदि आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हो तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके अप्लाई कर सकते हो। इसमें आपका वेरिफिकेशन हमेशा ऑफलाइन ही होगा।

Financevala

Some Facts About Personal Loan –

  • आजकल काफी सारी एजेंसीज और वेबसाइट होती है जो aadhar card se personal loan भी देती हैं तो आप चाहे तो ये ऑप्शन भी देख सकते हैं।
  • हमारी वेबसाइट पर Personal loan information in hindi पर बोहोत सारी जानकारी दी हुई है आप जरूर पढ़े।
  • Personal loan kitna mil sakta hai – ये लोन लेने वाले पर और उसके आधार पर तय किया जाता हैं।
  • पर्सनल लोन को आप अपने किसी भी कार्य में खर्च कर सकते हैं।
  • पर्सनल लोन के फायदे और नुक्सान – click here

1 thought on “Personal Loan kya Hota Hai”

Leave a Comment