Personal Loan Lene Ke Fayde Aur Nuksan Hindi Me : पर्सनल लोन लेने से क्या फायदे और नुकसान होते है?
Personal Loan Lene Ke fayde Or Nuksan In Hindi (Personal Loan Benefits and Disadvantages) : जो भी व्यक्ति लोन लेना चाहता है वो सबसे पहले personal loan लेने के बारे में ही सोचता है और सभी जानते ही है की हमारे देश में या अन्य किसी भी देश में पर्सनल लोन सबसे ज्यादा लिया जाने वाला लोन होता है क्युकी इसके बोहोत सारे फायदे होते है।
लेकिन दोस्तों आप सभी को बता दे की जहाँ बोहोत ज्यादा फायदे दीखते है वहाँ थोड़े बोहोत नुक्सान भी छुपे होते है और आज के इस आर्टिकल में हम आपको वही सब पर्सनल लोन के फायदे और पर्सनल लोन के नुकसान बताएंगे। वैसे तो यह कोई नयी बात नहीं है की लोग पर्सनल लोन लेना इसलिए ज्यादा पसंद करते है क्युकी पर्सनल लोन में आपको सबसे ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है परन्तु यदि सही से देखा जाए तो लॉन्ग टर्म में वही फ्लेक्सिबिलिटी आपके लिए नुक्सान दायक हो सकती है।
पिछले आर्टिकल में हमने आपके साथ पर्सनल लोन से जुडी सबसे महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की थी और उस आर्टिकल को पढ़ने के बाद सबसे ज्यादा सवाल यही पूछा गया की यदि हम पर्सनल लोन लेते है तो उसके फायदे के साथ साथ नुक्सान भी बताएं। इसी कारण से आज आपके लिए यह पोस्ट लिख रहे है। यदि आप चाहे तो आप SBI से भी personal loan ले सकते है जिसके बारे में आपको पहले ही बताया गया है।
इस पोस्ट को पढ़ने वाले अधिकतम लोग वह है जो या तो पर्सनल लोन लेना चाहते है या फिर किसी और प्रकार का लोन लेना चाहते है और अभी लोन लेने से पहले की महत्वपूर्ण बाते देख रहे है। आज के समय में कोई भी छोटा मोटा काम होता है तो हमें थोड़े बोहोत लोन की आवश्यकता पड़ती ही है परन्तु हम यह नहीं चाहते की हम जिससे भी लोन ले वो हमसे यह नहीं पूछे की इस लोन का प्रयोग आप कहा करेंगे ? और वहीँ दूसरी ओर हम यह भी चाहते है की हमारा काम एकदम आसानी से पूरा हो जाए।
तो चलिए हम हम जानते है पर्सनल लोन लेने के फायदे और नुकसान क्या होते है?
Personal Loan Lene Ke Fayde Kya Hote Hai Hindi Me
Personal Loan Advantages In Hindi : लोन चाहे किसी भी प्रकार का हो उसके विशेष प्रकार के फायदे हमेशा ही रहते है लेकिन जैसा की आपको पता है यहाँ पर हम आपके सामने सबसे अधिक लिए जाने वाले लोन्स में से एक पर्सनल लोन से होने वाले फायदे देखेंगे। वैसे तो सभी लोन के अपने अपने बेनिफिट्स और ड्राबैक होते है लेकिन जहाँ पर्सनल लोन की बात आ जाती है वहाँ व्यक्तिगत तौर पर लोग ज्यादा शामिल होते है। तो चलिए अब हम जानते है की पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे होते है :-
- पर्सनल लोन के इस्तेमाल करने पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबन्ध नहीं होता है।
- पर्सनल लोन की अवधि काफी फ्लेक्सिबल होती है।
- पर्सनल लोन में लोन का बड़ा अमाउंट आसानी से मिल जाता है।
- ज्यादा कॉम्पिटिशन होने की वजह से प्राइवेट कम्पनीज अच्छे ऑफर्स देती है।
- पर्सनल लोन दूसरे लोन के तुलना में जल्दी पास हो जाता है।
- पर्सनल लोन का टेन्योर पीरियड लम्बा होता है।
- EMI ग्राहक के अनुसार हो जाती है।
Personal Loan Lene Ke Fayde Kya Hote Hai Hindi Me
Personal Loan Disadvantages In Hindi : जहाँ एक तरह हमें इतने सारे फायदे देखने को मिलते है वहीँ दूसरी तरफ पर्सनल लोन से कुछ नुक्सान भी देखने को मिलते है जिसको लोन लेने से पहले हमें जरूर देखना चाहिए। वैसे तो हर लोन के कुछ न कुछ नुक्सान जरूर होते है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम पर्सनल लोन से होने वाले नुक्सान बताएंगे आप ऐसा समझ लीजिये पर्सनल लोन लेते समय कुछ दिक्कतें आ सकती है। तो चलिए अब हम जान लेते है पर्सनल लोन लेने के नुक्सान :-
- ब्याज दर दूसरे लोन की तुलना में ज्यादा होता है।
- NBFC कम्पनीज से पर्सनल लोन में काफी सारे हिडन चार्जेस होते है जो लोन लेते समय पता नहीं चलता।
- सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना जरुरी है।
- डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नोहोत लम्बी होती है।
- गारंटर होना जरुरी है।
- ITR दिखाना जरुरी होता है।
Personal Loan लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।
जब भी आप Personal Loan लेते है तो आपको काफी सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे की :-
- कम से कम ब्याज दर वाली जगह और बढ़िया ऑफर से पर्सनल लोन लेने का प्रयास करें।
- जब भी पर्सनल लोन ले उस समय ध्यान रखें की सरकारी की तरफ से कोनसी नयी स्कीम है जिससे आपको फायदा मिल सके।
- प्राइवेट बैंक्स और गवर्नमेंट बैंक्स को हमेशा कमपेयर करें।
- यदि आप किसी NBFC से लोन लेते है तो चेक करिये की कंपनी गवर्नमेंट रजिस्टर्ड है या नहीं है।
Personal Loan Lene Ke Fayde Or Nuksan Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपके साथ personal loan से जुड़े आपको होने वाले सभी फायदे और नुक्सान के बारे में जानने का प्रयास किया है और हम आशा करते है की आपके सभी प्रश्नो का उत्तर मिल गया होगा। साथ ही आपको यह भी बताया गया है की जब भी आप पर्सनल लोन लें तो उससे पहले आपको कोनसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि आपको कोई और प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते है।
Personal Loan Lene Ke fayde Or Nuksan FAQ
Q.1 क्या Personal loan लेने से नुक्सान होते है?
A.1 जब भी कोई व्यक्ति पर्सनल लोन लेता है तो उसको ऊपर बताए गए नुक्सान हो सकते है।
Q.2 पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या हो सकता है?
A.2 पर्सनल लोन को समय पर न चुकाने पर आपको अगली बार लोन नहीं मिलता और साथ ही आपका CIBIL SCORE भी कम हो जाता है।
Q.3 पर्सनल लोन का मतलब क्या होता है?
A.3 जब भी आप किसी भी बैंक / फाइनेंस सर्विस कंपनी / नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी से अपने किसी व्यक्तिगत कार्य के लिए ऋण लेते है और तय समय सीमा में ब्याज के साथ उसको वापस चुकाते है उसे पर्सनल लोन कहते है।
Q.4 पर्सनल लोन से क्या फायदा होता है?
A.4 पर्सनल लोन लेने से आपको कई फायदे होते है जिनकी पूरी लिस्ट आपको ऊपर बताई गयी है।
Sir Personal Loan Ke liye Sabse Best Bank Konsa Hai
Bank Loan Category me jae or aapko yahan se saari details pata chal jaegi.
I Want Personal Loan Of 1 Lakh which Application I Have to Select ?
You Can Check On Top 10 Loan App In India For Instant Loan.