SBI Se Loan Kaise Le | एसबीआई से लोन कैसे लें?

SBI Se Loan Kaise Le In Hindi :- एसबीआई से लोन कैसे ले सकते है।

SBI Se Loan Kaise Le: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे एसबीआई से लोन कैसे लें। जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति को किसी न किसी स्तर पर जाकर छोटे मोटे ऋण या लोन की आवश्यकता पड़ती ही है। पिछले कुछ सालों में इन्फ्लेशन की बढ़ने की रेट इतनी तेज़ है की हर किसी को कहीं ना कहीं लोन की आवश्यकता पड़ ही जाती है।

जब भी किसी व्यक्ति को लोन लेना होता है तो उसके सामने मुख्य रूप से तीन विकल्प आते है पहला सरकारी बैंक, दूसरा प्राइवेट या निजी बैंक और तीसरा नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी या इंस्टिट्यूट। अब आगे फिर इसमें दो विकल्प मिलते है की व्यक्ति को ऑनलाइन लोन लेना चाहिए या ऑफलाइन लोन लेना चाहिए। इतने सारे कन्फ़्युज़न के बाद व्यक्ति परेशान हो ही जाता है।

इन सभी परेशानी को देखते हुए हमारे देश का सबसे भरोसेमंद बैंक सामने आता है जिसका नाम है एसबीआई। दोस्तों एसबीआई से लोन कैसे लें इसकी पूरी जानकारी जानने से पहले आपको एसबीआई की बेसिक डिटेल्स के बारे में पता होना चाइये क्युंकि किसी भी बैंक से लोन कैसे ले से पहले उसकी जानकारी होना आवश्यक है।

sbi se loan kaise le

आपको बता दें की एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का एक नामचिन्ह सरकारी बैंक है जिसकी शुरुआत 1955 में की गयी थी और आज एसबीआई विश्व का 43 सबसे बड़ा बैंक है। जहाँ तक बात है SBI Se Loan Kaise Lete hain इसकी पूरी प्रक्रिया आपको निचे स्टेप बाई स्टेप बताई गयी है।

SBI से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है?

तो दोस्तों अब हम देखेंगे SBI  Se Loan Kaise Le की पूरी विस्तृत जानकारी हमारी वेबसाइट Financevala हिंदी में ताकि यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन कैसे ले आपको पूरा प्रोसेस एक ही बार में समझ आ जाएगा। तो अब पूरे स्टेपस को आपको सही से फॉलो करना है।

SBI से लोन लेने की ऑफलाइन प्रक्रिया क्या है?

  • सबसे पहले आपको अपने सबसे नजदीकी SBI में अपना खाता खुलवाना है।
  • अब आपको अपने स्टेट बैंक की ब्रांच में लोन डिपार्टमेंट में जाना है और लोन अधिकारी से मिलना है और उनको बताना है की आपको किस प्रकार का लोन लेना है।
  • अब एसबीआई लोन अधिकारी आपको SBI यानि सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए एसबीआई लोन आवेदन पत्र देगा जिसको ज्यादातर लोग एसबीआई लोन एप्लीकेशन फॉर्म भी कहते है।
  • अब आपको वह एसबीआई लोन आप्लिकेशन फॉर्म भरना है और और अपने सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स उस फॉर्म के साथ अटैच करने है।
  • अब आप फॉर्म पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर सभी बताय गयी जगह पर अपना सिग्नेचर करें।
  • फॉर्म कम्पलीट होने के बाद आप खुद से एक बार उसका रिव्यु करें और फिर सभी पेपर्स एसबीआई लोन अधिकारी को दे दें।
  • अब आपके फॉर्म में या दस्तावेज़ों में जो भी गलती होगी आपको एसबीआई अधिकारी द्वारा बता दी जाएगी।
  • अब आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी यदि आप एलिजिबल है तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

 

SBI से लोन लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?

मित्रों आपमें से बोहोत सारे लोग है जो एसबीआई से लोन लेना चाहते है, परन्तु ऑनलाइन मोड में लेकिन काफी सारे लोगो को यह नहीं पता की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से ऑनलाइन लोन कैसे लें। तो चलिए अब आपको बताते है की एसबीआई से ऑनलाइन लोन कैसे लेते है?

  • सबसे पहले आपको एसबीआई की योनो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और उसपर रेजिस्टर करना है।
  • अब आपको बैंक जाकर अधिकारी से अपनी योनो एप्लीकेशन के लिए आईडी और पासवर्ड लेने है।
  • अब आपको YONO SBI के होम पेज यानी डैशबोर्ड पर आना है और फिर लोन वाले सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको किस प्रकार का लोन लेना है उसपर क्लिक करे और अपनी सभी डिटेल्स के साथ अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म कम्पलीट होने के बाद जैसे ही आप उसको रिव्यु में डालते है तो आपको बोहत जल्दी पता चल जाता है की आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं।

 

SBI से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?

जैसा की हमने आपको पिछले आर्टिकल में बताया की सभी तरह के लोन के लिए कुछ ना कुछ विभिन्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती ही है। परन्तु कुछ बेसिक दस्तजवीज़ जो आपको किसी भी लोन के लिए अपने पास होने आवश्यक है उसकी पूरी लिस्ट निचे बताई गयी है।

एसबीआई से लोन लेने के लिए कौनसे दस्तावेज़ चाहिए यहाँ से देखें:-

  • Loan Application Form 
  • Passport Size photo
  • Scanned Signature
  • Government Employ ID (Only For Government Employ)
  • Permanent Account Number (Pan) Card
  • Aadhar Card
  • Voter ID Card
  • Driving License
  • Electricity Bill
  • Gas Bill

 

SBI से कौन लोन ले सकता है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लेने के लिए आपको निचे बताई गयी एसबीआई लोन एलिजिबिलोटी पर खरा उतरना पड़ेगा।

  • लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले की न्यूनतम आयु 18 या 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • एक साल का कम से कम आपको एम्प्लॉयमेंट बताना पड़ेगा।
  • सैलरी स्लिप।
  • इनकम टैक्स रिटर्न।
  • बैंक स्टेटमेंट्स।

 

SBI से लोन लेने के फायदे क्या है?

चाहे किसी भी प्रकार का लोन हो और किसी भी बैंक या वित्तीय संसथान से लोन लेना हो व्यक्ति सबसे पहले लोन से होने वाले फायदे देखता है और उसी प्रकार से जब भी कोई व्यक्ति स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लेता है तब भी उससे होने वाले फायदे जरूर सोचता है। तो अब आपको किसी बात की चिंता करने की जरुरत नहीं है क्युकी हम आपको बताने वाले है एसबीआई से लोन लेने पर आपको क्या फायदे होंगे।

  • दूसरे बैंकों से अधिक तेज़ी से लोन पास होता है।
  • ब्याज दर दूसरे बैंको से काफी काम होती है।
  • आपको इजी ईएमआई का ऑप्शन मिलता है।
  • आपको टेन्योर पीरियड बोहोत फ्लेक्सिबल मिलता है।
  • लोन सही समय पर चुकाने से आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है।
  • सभी प्रकार के लोन मिलते है।

 

एसबीआई से लोन कैसे लें अंतिम टिपण्णी।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने देखा की SBI Se Loan Kaise Le In Hindi और साथ ही हमने आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालों का उत्तर देने का प्रयास किया है और उम्मीद करते है की आपको आपके सभी सवालों के उत्तर भी मिल गए होंगे। यदि आपके मन में एसबीआई लोन से जुड़े किसी और सवाल के उत्तर को जानने की इच्छा है तो आप हमसे निचे कमेंट कर के जरूर बताएं या आप हमसे ईमेल के ज़रिये भी सवाल पूछ सकते है।

Financevala

SBI Se Loan Kaise Le Frequently Asked Questions

Q.1 भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

A.1 भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए आपको स्टेट बैंक लोन प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको ऊपर विस्तार से समझाई गयी है।

 

Q.2 क्या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया महिलाओं को लोन देता है?

A.2 जी हाँ, पूरे भारत के किसी भी जिले से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया महिलाओं को लोन प्रदान करवा देता है।

 

Q.3 क्या एसबीआई पर्सनल लोन देता है?

A.3 जी हाँ, एसबीआई आपको पर्सनल लोन की सुविधा देता है।

 

Q.4 एसबीआई लोन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन कौनसी है?

A.4 एसबीआई लोन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन का नाम SBI YONO है।

Leave a Comment