SBI Atm Pin Generate Kaise Kare: पिन बनाने की पूरी प्रक्रिया

SBI ATM Pin Generate Kaise Kare

SBI ATM Pin Generate Kaise Kare: आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिखाएंगे की SBI ATM Ka Pin Generate Kaise Kare, यह पूरा प्रोसेस आपको step by step बताएंगे कि कैसे आप को पिन जनरेट करना है। तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना ठीक है।

अगर आपके पास में एक नया वाला SBI ATM Card आता है या फिर आप एप्लाई करते है और आपको मिलता है। तो आपको SBI Atm Pin Generate Kaise Kare, उसके बारे में आपको समझ में आ जाएगा। भूतकाल में क्या होता था कि जब भी एटीएम कार्ड मिलता था नया वाला तो उसके साथ में उसका pin भी मिलता था। लेकिन अभी ऐसा नहीं है अभी सिस्टम चेंज हो चुका है, अब आपको सिर्फ एटीएम कार्ड मिलेगा और उसका pin आपको बनाना पड़ेगा है।

गूगल पे से पासी कैसे कमाए :- यहां से देखें।

आप अपना मनपसंद अंक को अपना पिन सेट कर सकते हैं आपको जो अच्छा लगता है। आप पिन बना सकते हैं ठीक है :-

सबसे पहले एटीएम का नया लिफाफा ओपन करेंगे, ओपन करने के बाद हम को मिलेगा एक ATM कार्ड उसके अलावा हमको मिलेगा एक कार्ड मैनेजमेंट टूल जिसके अंदर बिलकुल साफ साफ लिखा हुआ होता है कि कैसे आप इसका पिन जनरेट कर सकते हैं। नॉर्मल आपको चार तरीके मिलते हैं ठीक है जिसके द्वारा आप पिन जनरेट कर सकते हैं।

SBI Atm Pin Generate Kaise Kare

  • सबसे पहले SBI Atm Pin Generate Kaise Kare जानने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI ATM मशीन पर जाना होगा और वहां से आपको इस कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।
  • अब आपको अपना नया SBI ATM Card मशीन में डालना होगा, जब तक यह प्रोसेस चलेगा तब तक एटीएम कार्ड को अंदर ही रखना है बाहर नही निकलना है। 
  • यहां पर एटीएम डिस्प्ले पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा pin जनरेशन का, पिन जनरेशन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना खाता नंबर डालना है।
  • यह एटीएम कार्ड जिस खाते का है जिस अकाउंट है उस अकाउंट का अकाउंट नंबर यहां पर डालेंगे नंबर बिल्कुल सही है तो हम if correct के उपर क्लिक करेंगे अगर नंबर गलत है तो आप if not करेक्ट के उपर क्लिक करके हम दोबारा डालेंगे।
  • अब इस अकाउंट के साथ में जो मोबाइल नंबर लिंक है, इस एटीएम कार्ड के साथ में जो मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल नंबर यहां पर इंटर करेंगे डाला है।
  • अब थोड़ा सा प्रोसेसिंग लेगा लगभग 10 सेकंड का और आपको एक मिलेगा receipt अब इस receipt के अंदर क्या लिखा हुआ है।
  • वह देखिए पिन जेनरेशन रिक्वेस्ट टेकनआपके रजिस्टर मोबाइल नंबर एक sms आएगा।
  • दोबारा से हम प्रोसेस करेंगे जो हमारे पास में एटीएम कार्ड है उसको यहाँ पर इंटर करेंगे इंटर करने के बाद एटीएम कार्ड को वापस बाहर नहीं निकलना है।
  • एटीएम डिस्प्ले को पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा बैंकिंग का साइड आप देख सकते है बैंकिंग पिन जनरेशन के ऊपर मे आपको मिलेगाबैंकिंग।
  • सिंपली इसके ऊपर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद हम जाएंगे पिन चेंज के अंदर पिन चेंज के उपर क्लिक करेंगे अब यहां पर आप कि कुछ भी नंबर इंटर कर सकते हैं।
  • अब यहां पर हमको बता रहा है enter your करंट पिन अब करंट पिन कोनसा होगा जो आपको SMS के अंदर मिला है।
  • वही पिन XXXX वह करेंगे यहां पर इंटर अब यहां पर आपको बता रहा है enter your new pin जो भी आपको pin सेट करना है।

SBI में अकाउंट कैसे खोलें :- यहाँ से देखें।

SBI ATM Pin Generate Kaise Kare Conclusion

SBI Atm Pin Generate Kaise Kare : वह pin यहां पर डालेंगेचार अंको का pin होगा जो भी आपको डालना है आप डाल सकते है अब यहाँ पर हमको बता रहा है Re enter your new pin दुबारा से pin डालेंगे ताकि कन्फर्म हो जायेजो pin आपने पहले डाला है वही pin यहाँ भी डालेंगे अब थोड़ा सा वेट कीजिये।

आपका ट्रांसक्शन यहाँ पर खत्म हो जाएगा और आपका pin set हो जायेगा यहां पर आप देख सकते ट्रांसक्शन खत्म हो गया है और हमारा पिन यहाँ सेट हो गया है। जो हमने नया वाला pin set किया है वो इस एटीएम कार्ड का pin होगा अब infuture आप ATM से पैसे निकाल सकते है।

Financevala

तो इस तरह से आप अपने SBI Atm Pin Generate Kaise Kare जान गए होंगे, उम्मीद करता हूं आर्टिकल आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा तो प्लीज आर्टिकल को लाइक जरूर कीजियेगा।

Leave a Comment