True Balance Se Loan Kaise Le हिंदी में

True Balance Se Loan Kaise Le :- ट्रू बैलेंस ऐप से लोन कैसे लेते है।

True Balance Se Loan Kaise Le (ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें): दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Financevala द्वारा आपको बताया जाएगा कि आप घर बैठे बैठे True Balance Se Loan Kaise Lete Hain क्योंकि बढ़ते मॉडर्नाइजेशन और टेक्नोलॉजी के साथ हर कोई चाहता है कि उसको घर बैठे बैठे उसकी आवश्यकता के अनुसार लोन की राशि प्राप्त हो जाए। True Balance App Se Loan Kaise Le In Hindi के इस आर्टिकल में आपको True Balance App Loan से जुड़े अनेकों महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिलने वाले है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं तू बैलेंस का इस्तेमाल आज से कुछ समय पहले तक सिर्फ और सिर्फ रिचार्ज तक ही सीमित था और True Balance App आपको रिचार्ज से जुड़े कई ऑफर्स प्रदान कर रहा था। लेकिन हाल ही में मार्केट का बदलता ट्रेंड जिसमें ऑनलाइन लोन लेने की प्रक्रिया बहुत जोरों पर है तभी True Balance ने Truebalance Online Personal Loan की सुविधा शुरू कर दी है। आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि ट्रू बैलेंस पर आपको बिना पेपर वर्ग के लोगों ने प्राप्त होता है और कम से कम दस्तावेजों में आपको लोन मिल जाता है।

True Balance App Se Loan Kaise Le

पिछले आर्टिकल में हमने जाना था की एसबीआई से लोन कैसे लें और आज के इस आर्टिकल में हम आपको Truebalance Se Loan Kaise Le के साथ- साथ True Balance Se Loan Lene ke Liye Konse Documents Chahiye, True Balance से कौन लोन ले सकता है, True Balance से लोन लेने पर ब्याज दर क्या है, True Balance से लोन लेने पर क्या फायदे हैं जैसी महत्वपूर्ण जानकारी आपको देंगे।

परंतु सबसे पहले जब भी हम किसी भी संस्था से लोन लेते हैं तब हम सबसे पहले उस संस्थान की पूरी जानकारी लेते हैं। इसलिए अब हम देखेंगे True Balance App Kya है।

True Balance Loan App क्या है?

True Balance भारत की एक जानी-मानी नाम बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो आपको ऑनलाइन मनी लेंडिंग सर्विस एंड प्रोडक्ट की सुविधाएं प्रदान करवाती है। True Balance App एक मोबाइल फाइनेंस प्लेटफार्म है जो की बैलेंसहीरो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित की जाती है। True Balance की स्थापना 2014 में की गई थी। True Balance Application आपको डिजिटल वॉलेट, मनी लेंडिंग, टीचर एंड यूटिलिटी पेमेंट, ई-कॉमर्स, इंश्योरेंस और कैश लोन जैसी मूलभूत सुविधाएं देती है।

 

True Balance Loan App से कितना लोन मिलता है?

True Balance से जो भी व्यक्ति लोन लेता है उसको यह पता होना चाहिए कि तू बैलेंस आपको कितना लोन देता है क्योंकि हर एक व्यक्ति के लिए लोन की आवश्यकता विभिन्न होती है। True Balance आपको Instant Cash loan देता है जो एक लिमिट रेंज मैं होता है। नीचे आपको True Balance कितना लोन देता है डिटेल में बताया गया है।

  1. True Balance Minimum Loan :- 500/-.
  2. True Balance Maximum Loan :- 50,000/-

 

True Balance Loan App के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?

यदि आप भी True Balance App Se Loan लेना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स अपडेटेड तौर पर उन्हें चाहिए और इन सभी डाक्यूमेंट्स के साथ आपकी केवाईसी भी True Balance के साथ मैं हुई होनी चाहिए।

  1. आधार कार्ड।
  2. पैन कार्ड।
  3. बैंक स्टेटमेंट।

 

True Balance Loan App से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?

True Balance से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले True Balance का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना पड़ता है। True Balance Eligibility Criteria आपको नीचे दिया गया है।

  1. लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  2. लोन लेने वाले की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए।

 

True Balance Loan App Interest Rate In Hindi 

जब भी हम कहीं से लोन लेते हैं तो सबसे पहले इंटरेस्ट रेट जरूर चेक करते हैं और जहां पर भी सबसे कम ब्याज दर लगता है हम भी वहीं से लोन लेते हैं। जहां मार्केट में बहुत सारी ऑनलाइन नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी अधिक से अधिक ब्याज दर पर लोन देती है वहीं पर True Balance आपको काफी कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराता है जो की सिर्फ 5% पर मंथ का होता है।

SBI में खाता कैसे खोलें :- यहाँ से देखें।

True Balance Loan App Se Loan Kaise Le

True Balance Se Loan Kaise Le यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है क्योंकि जब तक आप को यह नहीं पता होगा True Balance Se Loan Kaise Len तब तक आप कुछ नहीं कर सकते। इसलिए अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस में True Balance Se Loan Kaise Lete Hai बताएंगे। यदि आप भी True Balance Se Loan लेना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान से समझें।

 

True Balance App Se Loan Kaise Le Complete Process

  1. सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर रिया एप्पल एप स्टोर कहीं से भी True Balance Loan Application को डाउनलोड कर लेना है।
  2. अब आप True Balance एप्लीकेशन के लिए रजिस्टर / साइन अप करें और फिर लॉगिन करें।
  3. अब आपको इसमें अपनी बेसिक जानकारी करनी है और अपना अकाउंट कंप्लीट करना है।
  4. अब आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने है।
  5. अब आपको अपना एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है, यदि आप एलिजिबल है तो लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  6. लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपको जितना लोन चाहिए उसका अमाउंट भरे।
  7. टेन्योर पीरियड सेलेक्ट करें और आई एग्री के बटन पर क्लिक करके सबमिट करें।
  8. कुछ ही समय में आपका लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

 

True Balance Loan App से लोन लेने के फायदे

True Balance एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कई फायदे मिलते हैं जिनमें से कुछ फायदे आपको नीचे बताए गए हैं। यदि आप भी True Balance App Online Loan लेते हैं तो आपको क्या फायदे हो सकते है जिसकी लिस्ट आपके सामने है।

  1. कोई बैंक विजिट नहीं करनी।
  2. फ़ास्ट लोन अप्रूवल।
  3. कोई पेपर वर्क नहीं।
  4. कम ब्याज दर।

 

True Balance Loan App Conclusion

आज के इस आर्टिकल True Balance Se Loan Kaise le में आपको True Balance Loan Application की बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। हम आशा करते है की इस आर्टिकल में आपको काफी कुछ सिखने को मिला होगा और आपके कई प्रश्नो का उत्तर भी मिला होगा। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सबके साथ साँझा जरूर करें।

Financevala

True Balance Loan App Frequently Asked Questions

Q.1 True Balance Loan App Fake है या Real?
A.1 आपको यह जानके ख़ुशी होगी की True Balance Loan App एक रियल और जेन्युइन लोन एप्लीकेशन है।

 

Q.2 क्या True Balance Loan App RBI से approved है?
A.2 True Balance Loan App भारत की एक RBI द्वारा रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी है।

 

Q.3 True Balance Loan Application का Contact Number क्या है?
A.3 True Balance App Customer Care Number :- 0120-4001028

 

Q.4 True Balance Loan App Review?
A.4 True Balance के 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है और यह एक बोहोत सही और जेन्युइन ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है।

Leave a Comment