Pocketly Loan App से लोन लेने Best तरीका 2023

Pocketly Loan App Se Loan Kaise Le: पॉकेटली लोन ऐप से लोन लेने का सबसे आसान तरीका

Pocketly Loan App Se Loan Kaise Le : आजकल ऑनलाइन एक से बढ़कर एक लोन ऍप्लिकेशन्स मार्केट में आ रही है और उसी के साथ बोहोत सारे लोगो के साथ लोन स्कैम या फ्रॉड्स भी होते आ रहे हैं, इसलिए यह बोहोत जरुरी है की आप हमेशा एक वेरिफ़िएड लोन एप्लीकेशन से लोन ले।

पॉकेटली लोन एप्लीकेशन भी एक ऐसी ही लोन एप्लीकेशन है जो गूगल प्लेस्टोर पर आपको मिल जाएगी। यह एप्लीकेशन आपको इंस्टेंट लोन देती हैं। इस Loan App की साड़ी जानकारी आपको निचे विस्तृत रूप से दी गयी हैं।

Pocketly Loan App क्या है?

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Pocketly App  के बारे में जो की एक Loan app है ,आज के इस Digital युग में कई Loan App  है जो आपको काफी कम समय में Loan प्रदान करती है लेकिन सभी Loan App आपको सिर्फ बड़ी अमाउंट का ही लोन प्रदान करती है ऐसे में हम आपके लिए लेके आये है Pocketly loan app जो की मात्र 10 मिनट में आपको 10000 का Loan प्रदान करता है।

Pocketly Loan App Se Loan Kaise Le

अगर आप के कॉलेज या स्कूल के स्टूडेंट है तो यह app आपके लिए काफी लाभदायक है ,अब जब कभी भी आपकी पॉकेट मनी महीनें से पहले ख़तम हो जाए तो आप अपने फ़ोन में Pocketly loan app install  कर instant लोन ले सकते है और वो भी  काफी कम intrest rate पर, चलिए आज हम जानेगे की कैसे Pocketly loan app से लोन ले और इस लोन अप्प से लोन लेने के क्या क्या फायदे है, eligibilty, documents, intrest rate और कही महत्वपूर्ण जानकारिया।

 

Pocketly Loan App Se Loan Kaise Le In Hindi

  1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल फ़ोन में Pocketly App को डाउनलोड वह इनस्टॉल करे।
  2. फिर आप इस अप्प में अपना मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेड करे।
  3. इसके पश्चात आप अपनी basic जानकारिया अपलोड करे।
  4. PAN CARD नंबर भी डाले।
  5. अगर आप स्टूडेंट है तो आप अपना कॉलेज आईडी कार्ड डाले और अगर आप वेतनभोगी है तो आप अपना कंपनी का आईडी कार्ड डाले।
  6. फिर आपको जीतनी राशि का लोन लेना उतनी राशि Pocketly App में भरिये।
  7. उसके बाद आप अपना KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  8. KYC के पूर्ण होते ही आपको आपका लोन अमाउंट आपको अकाउंट में आ जाएगा।

 

Pocketly Loan App से लोन के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?

  1. मोबाइल नंबर
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. ईमेल आईडी
  5. KYC Details
  6. बैंक खाता
  7. Students के लिए College ID card
  8. app द्वारा selfie

 

Pocketly Loan App से लोन लेने के फायदे?

  1. Pocketly loan app आपको बिना किसी गारंटी के लोन है।
  2. Pocketly loan app  विद्यार्थियों व कम वेतन कर्मचारियों को भी Loan देता है।
  3. यह app बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन प्रदान करता है।
  4. इस अप्प से आपको न्यूनतम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
  5. यह एक NBFC Register Loan App है।
  6. यह loan app आपको काम CIBIL SCORE पर भी लोन देता है।
  7. यह अप्प आपको भुगतान के लिए 6 महीने तक का समय प्रदान करता है।
  8. सिर्फ KYC के माध्यम से आप लोन ले सकते है।
  9. यह app बहुत जल्द आपका लोन approv करता है।
  10. यह लोन अप्प एक सुरक्षित लोन अप्प है।
  11.  इस अप्प में किसी भी प्रकार की Hidden Fees नहीं है।
  12. इस अप्प से लोन के लिए apply करना बहुत ही आसान है।
  13. इस अप्प से लोन आप तुरंत अपने घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से instant लोन ले सकते है।

Advantages And Disadvantages Of Loan

Pocketly Loan App का उपयोग कैसे करें ?

वैसे 10000 लोन के लिए कोई बड़ा अमाउंट नहीं है परन्तु फिर भी इमरजेंसी के वक़्त यह अमाउंट काफी काम आ सकता है। इससे बड़ा कार्य तो नहीं हो सकता परन्तु कही छोटे छोटे कार्य कर सकते है।
  1. इस लोन के पैसो से आप Two-wheeler Depositsके लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  2. इस लोन के पैसो से आप अपना House Rent भर सकते है।
  3. इस लोन के पैसो से आप बर्थडे आदि के लिए भी use कर सकते है।
  4. इस लोन के पैसो को Medical Emergencies के लिए इस्तेमाल  है।
  5. इस लोन के पैसो से आप Shopping कर सकते है।

 

Pocketly Loan App कितना लोन देता है ?

जब भी कोई व्यक्ति पॉकेटली लोन एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करता हैं तो उसको पॉकेटली लोन ऍप द्वारा न्यूनतम 500 रूपए से अधिकतम 10,000 रूपए तक मुहैया करवाता है।

 

Pocketly Loan App लोन कैसे कैलकुलेट करता हैं ?

  1. ऋण राशि (Loan Amount): ₹1000
  2. अवधि (Tenure): 2 महीने
  3. ब्याज दर (Interest Rate): 36% (Simple Interest)
  4. कुल देय ब्याज (Total Interest Payable): ₹90
  5. Processing Fees (GST सहित): ₹100 (लगभग)
  6. कुल देय राशि: ₹1090 (लगभग)

Pocketly Loan App Eligibility Criteria

  1. इस लोन को लेने के लिए आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
  2. इस अप्प से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  4. आपका cibil score नेगेटिव नहीं होना चाहिए।
  5. स्टूडेंट आवेदक के पास लीगल आईडी कार्ड होना चाहिए।
  6. वेतनभोगी आवेदक की न्यूनतम सैलरी 9000 होनी चाहिए।

 

Pocketly Loan App Interest Rates क्या है?

किस भी अप्प से लोन लेने से पहले  जानना बहुत जरुरी है की आपको लोन कितनी ब्याज दर पर मिल रहा है  Pocketly App की ब्याज दरों की बात करे तो यह अप्प आपको 12% से 36%  देना पड़ता है। जिससे आपको 60 – 90 दिनों में भरना होता है।

 

Pocketly Loan App Instant Loan Process हिंदी में

pocketly Loan Application से इंस्टेंट लोन लेने का बोहोत ही सरल तरीका होता हैं। इसके लिए सबसे पहले आपके पास पॉकेटली लोन एप्लीकेशन होनी चाहिए। ऊपर बताई गयी प्रक्रिया से आप इंस्टेंट लोन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।

 

Pocketly Loan App Customer Care Number

Website:        https://www.pocketly.in/
E-Mail ID:    support@pocketly.in
Address:        HSR Layout, Bengaluru, India

 

Pocketly Loan App Conclusion

आज के  में हमने Pocketly loan app के बारे में जानने का प्रयास किया हमने जाना की किस प्रकार यह अप्प आपको काफी समय में 10000 तक को लोन देता है जिससे आपको 12% से 36% तक के ब्याज दर से भुगतान करना है और कही हमने इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारिया प्राप्त की जैसे की आवश्यक डॉक्यूमेंट, एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया, लोन कैसे ले, लोन लेने के फायदे, लोन का उपयोग कैसे करे, प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्जेज, लोन लेने का एक उदाहरण।

साथ ही अन्य जानकारिया भी प्राप्त की दोस्तों लोन मिलना या लेना कोई बड़ी बात नहीं है उसको समय से पहले भरना एक महत्वपूर्ण बात है भुगतान देरी से करने पर आपको कही  समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आप लोन अपनी सूझ-बुझ से ले।

Financevala

Pocketly Loan App Frequently Asked Questions

Q :- 1 क्या Pocketly loan app RBI एप्रूव्ड है ?
A :- 1 स्पील फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड एक आरबीआई-पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी)  है, जो अपने प्रौद्योगिकी मंच पॉकेटली के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण देता है।
Q :- 2 Pocketly App से आप कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?
A :- 2 दोस्तों आप Pocketly App से 61 दिन से 90 दिन तक के लिए लोन ले सकते हैं। Due Date पर भुगतान करने के लिए पैसे न हो तो कोई चिंता की बात नहीं, हर महीने न्यूनतम देय राशि से ऊपर या उसके बराबर कुछ भी भुगतान कर सकते हैं और कभी भी ऋण बंद कर सकते हैं।
Q :- 3 इस अप्प से आप अधिकतम कितना लोन ले सकते हो ?
A :- 3 यह अप्प आपको ₹600 से ₹10,000 तक का लोन देता है
Q :- 4 क्या पॉकेटली क्रेडिट ब्यूरो (CIBIL) को रिपोर्ट करता है?
A :- 4 जी हाँ , पॉकेटली ने पंजीकृत एनबीएफसी के साथ भागीदारी की है और सीआईबीआईएल सहित सभी क्रेडिट ब्यूरो को नियमित रूप से रिपोर्ट करता है।
Q :- 5 Pocketly App लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस और चार्जेज क्या है?
A :- 5 Pocketly App से लोन लेने में आपको Rs 20 से Rs 180 + 18% GST Fees और Charges देना होता है।

Leave a Comment