Zerodha Co-Founder Reveals Simple And Great Strategies For Beginners
Nikhil Kamath Reveals Stock Market Simple And Great Strategies : शेयर मार्केट से पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है लेकिन शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाले लोगों में से 90 फ़ीसदी लोग हमेशा अपना पैसा गवाते है और मात्र 10 फ़ीसदी लोग शेयर मार्केट से बहुत सारा पैसा कमाते हैं। इन दोनों के अलावा यदि कोई पैसा कमाता है तो वह होता है स्टॉक ब्रोकर, स्टॉक ब्रोकर को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पैसा कमा रहे हैं या गवा रहे हैं।
जब से शेयर मार्केट फिजिकल से इलेक्ट्रॉनिक हुआ है तब से स्टॉक ब्रोकर्स के पास बहुत सारा डाटा आ चुका है और इसी डाटा को फॉलो करते हुए उन्हें बहुत सारी अंदर की जानकारी तथा Best Stock Market Strategy भी पता होती है।
जब भी Stock Broker का नाम आए और Zerodha उसमें ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। आप सभी को बता दें हाल ही में जरोदा के कोफाउंडर निखिल कामठ ने कुछ बहुत ही सरल और सिंपल स्ट्रेटजी बताई है, जिन को फॉलो करके कोई भी स्टॉक मार्केट से काफी अच्छा पैसा कमा सकता है।
Top 03 Simple Share Market Strategies By Nikhil Kamath
स्टॉक ब्रोकरेज ज़ेरोधा फर्म जो कि भारत की सबसे जानी मानी स्टॉक ब्रोकरेज फर्म है और इनके फाउंडर्स भी उतने ही टैलेंटेड और नॉलेज वाले व्यक्ति हैं। यह तो हम सभी जानते हैं कि फिलहाल Kamath’s Podcast चल रहा है और उसके दूसरे भाग में निखिल कामठ ने शेयर मार्केट के साथ-साथ, सोशल मीडिया, और अपनी बिल गेट्स के साथ मीटिंग का भी जिक्र किया।
निखिल ने बताया जब भी कोई नया इन्वेस्टर या ट्रेडर शेयर मार्केट में आता है तो वह 3 या 4 मुख्य तौर पर गलतियां करता है और उस कारण से वह अपने सभी पैसे गवा देता है। इसी बात को देखते हुए उन्होंने कुछ बहुत ही सरल और सटीक स्ट्रेटजी बताइ है
- अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं तो nifty50 या पहली पाँच लार्ज कैप कंपनियों में ही निवेश करें।
- स्टॉक मार्केट से होने वाले प्रॉफिट पर टेक्स्ट से जुड़ी बातों को समझें।
- शेयर मार्केट में आने से पहले शेयर मार्केट से जुड़ी कुछ बेसिक एजुकेशन लेना आपके लिए जरूरी है।
यदि आपको भी बिजनेस और फाइनेंस से जुड़े रुलाना अपडेट चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं और साथ ही यदि आपने अभी तक शेयर मार्केट में अपना Demat Account नहीं खोला है तो आपको नीचे लिंक प्रदान करवाया गया है वहां से फ्री में अकाउंट खोल सकते है।