Gold Loan ke Fayde Aur Nuksan हिंदी में 2023

Gold Loan ke Fayde Aur Nuksan Kya hai :- सोने पर लोन लेने के फायदे और नुकसान क्या होते है जानिए हिंदी में

Gold Loan ke Fayde Aur Nuksan Kya hai : जैसा की आप सभी ने पिछले आर्टिकल में देखा की हमने आपके साथ गोल्ड लोन से जुडी सभी विशेष और महत्वपूर्ण जानकारी साँझा करि थी जिसमे आपको गोल्ड लोन क्या होता है ? से लेकर गोल्ड लोन लेने की पूरी प्रक्रिया बताई थी और  यह भी बताया था की गोल्ड लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए। इसलिए यदि आपको अभी तक सोने पर लोन लेने से जुडी  समस्या है तो आप वहाँ से जाकर देख सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की गोल्ड लोन लेने से क्या फायदे होते है और गोल्ड लोन लेने से क्या क्या नुक्सान होते है क्युकी जब भी हम किसी भी प्रकार का लोन लेते है तो उसके लिए हमें काफी सारी बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले हमेशा आपको उस लोन लेने के फायदे नुक्सान जरूर देखने चाहिए ताकि बाद में किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

Gold Loan Lene Ke Fayde Aur Nuksan

वैसे तो सभी लोन के अपने फायदे नुक्सान है परन्तु आज हम विशेष तौर पर आपको Gold Loan Advantages In Hindi और साथ ही Gold Loan Disadvantages In Hindi की विस्तृत जानकारी प्रदान करवाएंगे।

Gold Loan Lene ke Fayde In Hindi

Gold Loan Advantages In Hindi : तो दोस्तों सबसे पहले हम जानने का प्रयास करेंगे की जब भी हम गोल्ड लोन लेते है तो हमें गोल्ड लोन लेने के फायदे क्या होते है। लेकिन आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना पड़ेगा की गोल्ड लोन आपको सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, और वित्तीय संस्थानों से मोहिया करवाया जाता है और उन सभी पर आपको अलग अलग समय पर अलग ऑफर्स दिए जाते है तो वो आपको जब भी लोन ले तो ध्यान रखना पड़ेगा। तो अब हम देखते है Gold Loan Ke Fayde Kya hai :-
  • गोल्ड लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा है की आपको किसी गारंटर की जरुरत नहीं पड़ती क्युकी आपका सोना ही आपका गारंटर होता है।
  • गोल्ड लोन की ब्याज दर दूसरे लोन से कम ब्याज दर होती है।
  • गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया बाकी लोन लेने की प्रक्रिया से ज्यादा तेज़ और आसान होती है।
  • कम समय में लोन मोहिया हो जाता है।
  • गोल्ड लोन में डाक्यूमेंट्स बोहोत कम चाहिए होते है।
  • प्राइवेट वित्तीय संस्थानों के आने के बाद से गोल्ड लोन में ऑफर ज्यादा बेहतर मिलते है।
  • गोल्ड लोन में आपको बोहोत ज्यादा सिबिल स्कोर की बोहोत ज्यादा जरुरत नहीं पड़ती।
  • गोल्ड लोन लेने के लिए आपको किसी अन्य सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं पड़ती है।

 

Gold Loan Lene ke Nuksan In Hindi

Gold Loan Disadvantages In Hindi : आपको बोहोत सारे लोग और संस्थाने ऐसी मिल जाएगी जो आपको गोल्ड लोन लेने के आपको हज़ारो फायदे बता देंगे लेकिन बोहोत कम लोग ऐसे होंगे जो आपको सच में गोल्ड लोन लेने से होने वाले नुक्सान के बारे में सही से बताएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए इस आर्टिकल में फायदे के साथ साथ गोल्ड लोन लेने के नुक्सान के बारे में बताया है। तो चलिए अब हम जान लेते है की Gold Loan Ke Nuksaan Kya hai :-
  • हमेशा कंफ्यूज हो जाते है की प्राइवेट बैंक से या गवर्नमेंट बैंक से किस्से लोन ले।
  • बोहोत बार ज्यादा अच्छे ऑफर के लालच में गलत कंपनी का चुनाव कार लेते है।
  • गवर्नमेंट परमिटेड और नॉट परमिटेड कंपनी का पता करना मुश्किल होता है।
  • काफी सारी प्राइवेट कम्पनीज गोल्ड लोन लेने के बाद रातो रात गायब हो जाती है।
  • गोल्ड लोन पर गोल्ड का 75 % ही लोन अमाउंट मिलता है।

 

Gold Loan लेते समय इन बातों का ध्यान रखें !

जब भी आप कही से भी गोल्ड लोन ले तो आपको इन बातो का जरूर ध्यान रखना है :-
  • कंपनी गवर्नमेंट रजिस्टर्ड है या नहीं है।
  • सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन कहाँ से मिलेगा।
  • हो सके तो ऐसा बैंक ढूंढे जिसमे सरकार की हिस्सेदारी हो और प्राइवेटाइजेशन केटेगरी का भी हो।
  • गोल्ड लोन लेते समय सभी लीगल डाक्यूमेंट्स जरूर लेलें।

Financevala

Gold Loan Ke Fayde Aur Nuksan Conclusion

जैसा की हमेशा हम आपके लिए फाइनेंस और लोन से जुड़े आर्टिकल्स पब्लिश करते है उसी तरह आज के इस आर्टिकल में हमने आपके लिए गोल्ड लोन से होने वाले फायदे और नुक्सान की जानकारी आपके साथ साँझा की है और साथ ही आपको यह भी बताने का प्रयास किया है की गोल्ड लोन लेने से पहले और गोलड लोन लेते वक़्त आपको कोनसी बातों का ध्यान रखना है। यदि इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको गोल्ड लोन से होने वाले फायदे और नुक्सान की लिस्ट में कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमसे कमैंट्स कर के पूछ सकते है।

Leave a Comment