ICICI Bank Home Loan 2023 पूरी जानकारी

ICICI Bank Home Loan Complete Details

ICICI Bank Home Loan Kaise Le: आज हम आपको इस आर्टिकल में ICICI Home Loan 2023 Complete Details के बारे में बताएंगे, इसलिए यदि आप भी पिछले काफी लम्बे समय से होम लोन 2023 लेने का सोच रहे है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ते ही सारी जानकारी मिल जाएगी।

जैसा की हम सभी जानते ही है की आज के समय में अपने सपनो का घर बनाना कितना मुश्किल होता जा रहा है  सारे लोग ऐसे है जो जल्द से जल्द अपना घर तो बनवाना चाहते है लेकिन पूरा पैसा नहीं होने कारण वो अपने नए घर का काम शुरू नहीं करवा पा रहे है। इसी समयस्या को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की तरफ से बोहोत ही शानदार ब्याज दर पर घर बनाने के लिए लोन दे रहा है।

तो अब आपको किसी भी बात की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी निचे हम आपको ICICI Bank Home Loan की पूरी जानकारी विस्तार में देंगे।

ICICI Bank Home Loan In Hindi

वैसे तो आपको किसी भी बैंक से होम लोन मिल सकता है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक कितना होम लोन देता है उसकी जारी देंगे क्युकी हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक लोन ब्याज दर बोहोत ही काम कर दी गयी है और साथ ही ICICI Home Loan EMI भी बोहोत ही वाजिब रखी गयी है।

इन्ही सब बातो को ध्यान रखते हुए यह आर्टिकल में आपको सिर्फ आईसीआईसीआई लोन की सारी जानकारी दी जाएगी।

ICICI Bank Hom Loan Kaise Le

होम लोन लेने से पहले हमें बोहोत सारे महत्वपूर्ण बाते और दस्तावेजों का ध्यान रखना पड़ता है और काफी सारी लीगल चीजों का भी ध्यान रखना पड़ता है। साथ ही घर बनाने का लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर भी एक अहम रोल निभाता है। इसलिए आपके लिए निचे सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सभी चीजे विस्तृत जानकारी दी गयी है।

 

How To Take ICICI Bank Home Loan Complete Details

तो अब हम जान लेते है आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन कैसे ले ? क्युकी आप सभी इस आर्टिकल को इसलिए ही पढ़ रहे है। अब निचे बताती गयी लिस्ट के अनुसार आप एक चेकलिस्ट बना लीजिये आपको पता चले की ICICI Home Loan 2023 लेने की सरलतम विधि क्या है :-

  1. आपका बैंक खता आईसीआईसीआई बैंक में होना चाहिए।
  2. आपको अपना सिबिल स्कोर पता होना चाहिए।
  3. आप ITR भरते होने चाहिए।
  4. आप पर कोई पुलिस केस नहीं होना चाहिए।
  5. आपके सभी दस्तावेज़ अपडेटेड होने चाहिए।
  6. आपके सभी सर्टिफिकेट्स आपके पास होने जरुरी है।
  7. आपके पास लोन के लिए अप्लाई करे उससे पहले कुछ अमाउंट होना चाहिए।

 

ICICI Bank Home Loan कौन कौन ले सकता है !

हम सभी अपने लिए एक बोहोत ही सुन्दर सा घर बनवाना चाहते है जिसमे हम अपने परिवार के साथ ख़ुशी से रह सकते हो। इसी सपने के घर बनाने के लिए आईसीआईसीआई होम लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आप ICICI Home Loan Eligibility चेक करिये। Home Loan Eligibility Criteria For ICICI Bank पता करने के लिए आपको सबसे पहले भारत के नागरिक होना जरूरी है। बाकी आपको लिस्ट निचे बताई गई है।

  1. Indian Resident.
  2. Cibil Score.
  3. ITR Copies.
  4. Salaried / Self employed / Businessman.
  5. Complete Documentations.
  6. Guarantor for loan.

 

ICICI Bank Home Loan का ब्याज दर कितना है।

जब भी आप ICICI Bank Home Loan लेने की सोचे तो आपको ICICI Bank Home Loan Interest Rates का पता होना बोहोत आवश्यक है।

  1. For Women (Upto 30 lacks) :- 7.05 % – 7.55 %
  2. For Others (Upto 30 Lacks) :- 7.10 % – 7.60 %
  3. For Women (30.01 – 75 lacks) :- 7.30 % – 7.80 %
  4. For Others (30.01 – 75 lacks) :- 7.35 % – 7.85 %
  5. For Women (Above 750.7 lacks) :- 7.40 % – 7.90 %
  6. For Others (Above 75.01 Lacks) :- 7.45 % – 7.95 %

 

ICICI Bank Home Loan के लिए कैसे अप्लाई करें।

ICICI Home Loan ke liye kaise apply kare एक बोहोत ही महत्वपूर्ण सवाल होता है। इसके लिए आपका खाता ICICI Bank में होना जरुरी है। ICICI Home Loan के लिए आप दो तरीके से अप्लाई कर सकते है। ICICI Home Loan Application For Online और ICICI Home Loan Offline जिसके लिए आपको बैंक जाना पड़ेगा।

 

ICICI Bank Home Loan Documents Required In Hindi

ICICI Home Loan लेने के लिए आपके पास निचे बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स का होना बोहोत ही जरुरी है। जब भी आप लोन लेने जाए तो आप निचे बताये गए डाक्यूमेंट्स का जरूर ध्यान रखें ताकि आपको कोई परेशानी नहीं हो :-

  1. Application Form 
  2. Pan Card
  3. Aadhar Card
  4. Voter ID Card
  5. Driving Licence
  6. Government Employ ID (person)
  7. Electricity Bill
  8. Gas Bill
  9. Birth Certificate or SSC Marksheet
  10. Passport Size photo
  11. Scanned SignatureFinancevala

ICICI Bank Home Loan लेने के फायदे!

वैसे तो सभी बैंक्स अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश करते है लेकिन हम सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक की बात इसलिए कर रहे है क्युकी यहाँ पर हमें बोहोत सारे फायदे मिलते है जैसे :-

 

ICICI Bank Home Loan Lene Ke Fayde :-

  1. Easy and fast process.
  2. Low Interest Rates.
  3. Low income slab consumers can also apply.
  4. Both Fixed and Floating Interest rates.
  5. EMI Amount is very small.

Home Loan Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi

ICICI Bank Home Loan Frequently Asked Question

Q.1 ICICI Home Loan कितने रूपए का मिलता है?

A.1 ICICI Home Loan के लिए कई पड़ाव के आधार पर दिया जाता है जैसे :- आपका ITR, आपका सिबिल स्कोर, आदि। 

 

Q.2 ICICI Home Loan कितने समय के लिए मिलता है?

A.2 ICICI Home Loan आपकी क़िस्त के हिसाब से समय कैलकुलेट किया जाता है। 

 

Q.3 ICICI Home Loan लेने का सबसे आसान तरीका क्या है?

A.3 ICICI Home Loan लेने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन अप्लाई करना या फिर एचडीएफसी बैंक के लोन डिपार्टमेंट में होम लोन टीम से मिलकर होता है। 

 

Q.4 ICICI Home Loan लेने से पहले क्या करे?

A.4 ICICI Home Loan लेने से पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स को सही तरीके से जांच ले और एक बार बैंक के अधिकारी के साथ जरूर सलाह कर लें।

Leave a Comment