SBI Se Education Loan 2023 : स्टेट बैंक से एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?
SBI Education Loan In Hindi (एसबीआई एजुकेशन लोन): दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग SBI Se Education Loan Kaise Le पर डिटेल में चर्चा करेंगे। आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानने का मौका मिलेगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं शिक्षा लेना आज के समय में दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है।
जिसके पीछे का मुख्य कारण है एजुकेशन फील्ड में किसी भी कोर्स या प्रोग्राम की बढ़ती ट्यूशन फीस और साथ ही सभी इंस्टिट्यूट में लगने वाले विभिन्न चार्जेज जैसे कि कैंपस डेवलपमेंट की, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज फीस, कॉशन मनी, ट्यूशन फी आदि।
इसी समस्या को देखते हुए SBI Education Loan 2023 की शुरुआत की गई है। SBI Student Loan के तहत आपको विभिन्न प्रकार के लोन मुहैया होते हैं। आपको बता दें Education Loan एक प्रकार का Unsecured Loan होता है। और एजुकेशन लोन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि एजुकेशन लोन आपको आपकी पूरी एजुकेशन खत्म होने के 6 महीने से 1 साल बाद देना होता है।
आज के इस आर्टिकल में हम लोग एसबीआई से लोन कैसे लें के साथ-साथ State Bank Of India Education Loan से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब बताएंगे। यदि आप भी एसबीआई एजुकेशन लोन SBI हिंदी में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। आपको यह भी जानने को मिलेगा कि एसबीआई स्टूडेंट लोन कितने प्रकार के होते हैं और उनकी इंटरेस्ट रेट कितनी लगती है। जिनको नहीं पता की SBI से लोन कैसे लें उनके लिए हमने पहले ही एक आर्टिकल लिख दिया है।
SBI Education Loan 2023 In Hindi (एसबीआई एजुकेशन लोन)
जो भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा लेना चाहता है या अपने किसी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स पूरा करना चाहता है वह विद्यार्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। एसबीआई एजुकेशन लोन आपको सिर्फ को इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर किसी भी देश से अपनी एजुकेशन लेने में मदद करता है।
SBI Education Loan मैं आपको काफी विभिन्न प्रकार के एजुकेशन लोन मिल जाते हैं। State Bank Of India भारत की 1 नामचिन्ह बैंक है जो विद्यार्थियों को अपने हायर एजुकेशन पूरी करने में कम ब्याज दर पर लोन देकर सहायता करती है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन 2023 की सबसे खास बात यह है कि जब तक तो अभ्यार्थी बड़ा एजुकेशन पीरियड पूरा नहीं हो जाता तब तक विद्यार्थी को किसी प्रकार का ऋण वापस चुकाना नहीं पड़ता और एजुकेशन पीरियड के पूरा खत्म होने के 6 महीने से 1 साल बाद से वापस ऋण चुकाना पड़ता है। विद्यार्थी चाहे किसी भी क्षेत्र में शिक्षा ले SBI Education Loan 2023 आपकी हमेशा मदद करता है।
तो चलिए अब हम जानते है how to fill sbi education loan form और sbi bank se education loan kaise le.
SBI Se Education Loan Online Kaise Le
- भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें।
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- अब आपके सामने लोन का सेक्शन खुलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको एजुकेशन लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको जिस प्रकार का एजुकेशन लोन लेना है उस पर क्लिक करें।
- अब आप अपना एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
- अब आपको अपनी फोटो और स्कैन किया हुआ सिग्नेचर अपलोड करना है।
- नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें और अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- सभी टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ें और आई एग्री के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यदि आप एलिजिबल है तो आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा और बहुत जल्द आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
SBI Se Education Loan Offline Kaise Le
- सबसे पहले अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाएं और अपना खाता खुलवाएं।
- एसबीआई लोन डिपार्टमेंट के लोन अधिकारी से मिले और उन्हें बताएं कि आपको एजुकेशन लोन चाहिए।
- अब आपको जिस प्रकार का एजुकेशन लोन लेना है उसके लिए लोन अधिकारी से फॉर्म लें।
- एजुकेशन लोन आवेदन पत्र को सही से भरें और अपने फोटो को आवेदन पत्र पर लगाएं।
- लोन अधिकारी द्वारा बताई गई सभी जगह पर अपने सिग्नेचर करें।
- अब आप अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करें।
- एक बार खुद से पूरे एप्लीकेशन फॉर्म को रिव्यु करें और फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लोन अधिकारी को जमा करवा दें।
- जो भी विद्यार्थी लोन लेने के लिए एलिजिबल होगा उसको लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।
SBI Education Loan Documents Required
किसी भी प्रकार का ऋण या लोन लेने के लिए आपको कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। उसी तरह जब भी कोई व्यक्ति SBI Education Loan 2022 लेना चाहता है तब आपको SBI Education Loan 2023 Documents की आवश्यकता पड़ती है। नीचे आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन के लिए सभी दस्तावेज की लिस्ट बताई गई है।
- एसबीआई एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म।
- 10वी, 12वी, ग्रेजुएशन आदि की मार्कशीट।
- प्रस्ताव पत्र।
- प्रवेश पत्र।
- पूरे कोर्स या एजुकेशन प्रोग्राम का फीस स्ट्रक्चर।
- गारंटर।
- गारंटर के दस्तावेज़।
- पैन कार्ड।
- आधार कार्ड।
- पासपोर्ट।
- सिग्नेचर प्रूफ।
- वोटर आईडी।
- रेजिडेंस प्रूफ।
- इलेक्ट्रिसिटी और गैस बिल।
इसके अतिरिक्त जितने भी दस्तावेज़ होंगे वह विभिन्न लोन के लिए अलग अलग रखें गए है।
SBI Education Loan Interest Rate 2023
भारतीय स्टेट बैंक स्टूडेंट को विभिन्न प्रकार के लोन देता है और इन सभी की ब्याज दर भी अलग होती है। आमतौर पर SBI Education Loan Interest Rate 2023 की शुरुआत 6.85% से हो जाती है और फीमेल कैंडिडेट को 0.50% की विषय छूट भी मिलती है। नीचे आपको एसबीआई स्टूडेंट एजुकेशन लोन 2023 की पूरी लिस्ट बताई गई है।
- एसबीआई स्कॉलर लोन स्कीम :- 6.85% से 8.15%
- एसबीआई स्किल लोन स्कीम :- 8.15%
- एसबीआई स्टूडेंट लोन स्कीम :- 8.65%
- एसबीआई ग्लोबल एडवांटेज लोन स्कीम :- 8.65%
- एसबीआई टेकओवर ऑफ कोलैटेरलाइजड एजुकेशन लोन स्कीम :- 8.65%
SBI Education Loan Types For Students In Hindi
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से विद्यार्थियों को 5 विभिन्न प्रकार के लोन प्रधान करवाए जाते हैं जिसकी लिस्ट आपको नीचे प्रदान करवाई गई है।
- एसबीआई स्कॉलर लोन स्कीम।
- एसबीआई स्किल लोन स्कीम।
- एसबीआई स्टूडेंट लोन स्कीम।
- एसबीआई ग्लोबल एडवांटेज लोन स्कीम।
- एसबीआई टेकओवर ऑफ कोलैटेरलाइजड एजुकेशन लोन स्कीम।
SBI Education Loan Eligibility
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आपको पांच विभिन्न प्रकार के एजुकेशन लोन के लिए सुविधा मिलती है। यदि आप भी एसबीआई एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आप सभी को बता दें कि आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
SBI Student Loan लेने के लिए आपको अपनी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से एजुकेशन प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रूफ और कॉलेज अप्रूवल की जरूरत पड़ेगी। इसके अतिरिक्त पांचों लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया विभिन्न है। आप जो भी लोन लेना चाहते हैं उस की पात्रता चेक करने के लिए आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट चेक करनी पड़ेगी।
SBI Education Loan Conclusion
आज के इस आर्टिकल में SBI Se Education Loan Kese Lete hai पर विस्तार में चर्चा की है साथ ही SBI Se Education Loan Kaise Le की पूरी प्रक्रिया विस्तार में बताई है। हमें पूरी उम्मीद है की आपको आज का यह आर्टिकल बोहोत पसंद आया होगा और आपको SBI Education Loan In Hindi से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
यदि आपको SBI Education Loan 2023 से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमसे पूछ सकते है। इस पोस्ट को उन सभी के साथ साँझा करें जिसको एजुकेशन लोन की आवश्यकता है। साथ ही आप यह भी बताईये की क्या आप sbi education loan college list 2023 की जानकारी भी जानना चाहते है।
SBI Education Loan Frequently Asked Questions
Q.1 SBI Education Loan Customer care Number क्या है?
A.1 SBI Education Loan Customer care Number :- 18001234 / 1800112211 / 18004253800 / 08026599990
Q.2 State Bank Of India Education Loan 2023 की अधिकतम अवधि कितनी है?
A.2 State Bank Of India Education Loan 2023 की अधिकतम अवधि 15 वर्ष तक की है।
Q.3 SBI से मैक्सिमम कितना एजुकेशन लोन मिलता है?
A.3 SBI से अधिकतम 1.5 करोड़ तक का लोन मिलता है।
Q.4 SBI Education Loan 2023 की ब्याज दर कितनी है?
A.4 SBI Education Loan की न्यूनतम ब्याज दर 6.15% है।
Q.5 SBI Education लोन क्या है?
A.5 जब भी कोई विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ऋण लेता है उसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन कहते है।