ICICI bank loan | loan kaise le | icici personal loan | icici bank personal loan | bank se loan kaise le in hindi | बैंक से लोन
ICICI Bank Se Loan Kaise Le : आप सभी का स्वागत हैं आज की इस पोस्ट में जिसमे हम आपको बताएंगे icici bank loan से जुडी सभी बातें और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में जितने भी सावल हैं उन सब के उत्तर मिल जाएंगे।
आज की इस पोस्ट में हम आपको icici bank se loan से जुडी सारी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी चाहते हैं तो आपके लिए icici बैंक से लोन लेना एक बोहोत ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं।
वैसे तो icici bank personal loan आपको आपकी कई तरीके की जरूरतें पूरी करने देता हैं और अगर आप भी किसी पर्सनल काम के लिए लोन लेना चहाते हैं लोन ले सकते हैं। आप icici personal loan के तहत लगभग पुरे 20 लाख रुपए या उससे अधिक का लोन ले सकते हैं।अब अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है की loan kaise le तो निचे आपके सवाल का जवाब दिया गया हैं।
यदि आपको लोन चाहिए अर्जेंट तो आप आईसीआईसीआई बैंक से लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ले सकते हैं।
ICICI Bank Personal loan details in hindi –
जब भी कोई व्यक्ति किसी भी बैंक से लोन लेता हैं तो सबसे पहले उसके पास उस बैंक से लोन लेने के लिए सभी जानकारी होनी चाहिए।
- ब्याज दर – 10.50 से 19 % प्रतिवर्ष से शुरू *
- लोन की अवधि – 60 महीने
- लोन की राशि – 20 लाख से शुरू
- नौकरी पेशा योग्य आयु – 23 – 58 साल
- सेल्फ एम्प्लॉयड योग्य आयु – 25 – 65 साल

ICICI Bank Personal loan के प्रकार –
- आईसीआईसीआई पर्सनल वेडिंग लोन (Wedding loan)
- आईसीआईसीआई पर्सनल हॉलिडे लोन (Holiday loan)
- आईसीआईसीआई पर्सनल फ्रेशर फंडिंग (Fresher funding)
- आईसीआईसीआई पर्सनल होम रेनोवेशन लोन (Home renovation loan)
- आईसीआईसीआई NRI पर्सनल
Documents required for ICICI Bank personal loan –
ICICI Bank Documents for Job Persons
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- फोटो id कार्ड – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- अपना एड्रेस प्रूफ के लिए डाक्यूमेंट्स।
- पैन कार्ड और itr की कॉपी।
- लोन लेने से पिछले 3 महीनो की सैलरी स्लिप।
- 3 महीनो की बैंक स्टेटमेंट भी जमा करवानी पड़ेगी।
ICICI Bank Documents for Self Employed Persons
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- फोटो id कार्ड – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- एड्रेस प्रूफ में बिजली का बिल(मकान खुद का हो तो) / आधार कार्ड / पैन कार्ड।
- पिछले 2 साल का itr |
- पिछले 6 या 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट।
- आप जहा से भी अपना बिज़नेस कर रहे हैं वह का अपना ऑफिस एड्रेस देना होगा।
- वेरिफिकेशन होगा आप कितने समय से काम कर रहे हो।