ICICI Bank Se Loan Kaise Le (Best Bank For Loan In 2023)

ICICI bank loan | loan kaise le | icici personal loan | icici bank personal loan | bank se loan kaise le in hindi | बैंक से लोन

ICICI Bank Se Loan Kaise Le : आप सभी का स्वागत हैं आज की इस पोस्ट में जिसमे हम आपको बताएंगे icici bank loan से जुडी सभी बातें और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में जितने भी सावल हैं उन सब के उत्तर मिल जाएंगे।

आज की इस पोस्ट में हम आपको icici bank se loan से जुडी सारी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी  चाहते हैं तो आपके लिए icici बैंक से लोन लेना एक बोहोत ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं।

वैसे तो icici bank personal loan आपको आपकी कई तरीके की  जरूरतें पूरी करने  देता हैं और अगर आप भी किसी पर्सनल काम के लिए लोन लेना चहाते हैं  लोन ले सकते हैं। आप icici personal loan के तहत लगभग पुरे 20 लाख रुपए या उससे अधिक का लोन ले सकते हैं।अब अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है की loan kaise le तो निचे आपके सवाल का जवाब दिया गया हैं।

यदि आपको लोन चाहिए अर्जेंट तो आप आईसीआईसीआई बैंक से लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ले सकते हैं।

ICICI Bank Personal loan details in hindi –

जब भी कोई व्यक्ति किसी भी बैंक से लोन लेता हैं तो सबसे पहले उसके पास उस बैंक से लोन लेने के लिए सभी जानकारी होनी चाहिए।

  1. ब्याज दर – 10.50 से 19 %  प्रतिवर्ष से शुरू *
  2. लोन की अवधि – 60 महीने
  3. लोन की राशि – 20 लाख से शुरू
  4. नौकरी पेशा योग्य आयु – 23 – 58 साल
  5. सेल्फ एम्प्लॉयड योग्य आयु – 25 – 65 साल
ICICI Bank Se Loan Kaise Le
लोन की जरूरत जीवन में कभी भी पड़ सकती हैं और लोन हमारी उस स्तिथि में हमारे लिए बोहोत मददगार साबित हो सकता हैं। आईसीआईसीआई बैंक हमारे भारत का एक बोहोत ही बड़ा और नामचिन्ह बैंक हैं और ये हमारे भारत के टॉप 5 बैंक  हैं। icici bank se loan kaise le in hindi को समझना बोहोत ही आसान हैं और अब आप घर बैठे बैठे भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन।
ये जरूर पढ़े –  पर्सनल लोन क्या होता है ? –  Click here
ICICI Bank Personal loan बोहोत सारी चीजों के लिए personal loan देता हैं जिसकी भुक्तान की अवधि 12 से 60 महीने की होती हैं।

ICICI Bank Personal loan के प्रकार –

दोस्तों जब भी आप आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं तो आपको पर्सनल लोन के विभिन्न प्रकार की जानकारी होनी आवश्यक हैं।
  • आईसीआईसीआई पर्सनल वेडिंग लोन (Wedding loan)
  • आईसीआईसीआई पर्सनल हॉलिडे लोन (Holiday loan)
  • आईसीआईसीआई पर्सनल फ्रेशर फंडिंग (Fresher funding)
  • आईसीआईसीआई पर्सनल होम रेनोवेशन लोन (Home renovation loan)
  • आईसीआईसीआई NRI पर्सनल
इसके अलावा भी काफी सारे कारण होते हैं जिनके लिए icici bank आपको personal loan देता हैं।

Documents required for ICICI Bank personal loan –

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज़ होने बोहोत ही आवश्यक हैं।

ICICI Bank Documents for Job Persons

  1. पासपोर्ट साइज फोटो।
  2. फोटो id कार्ड – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  3. अपना एड्रेस प्रूफ के लिए डाक्यूमेंट्स।
  4. पैन कार्ड और itr की कॉपी।
  5. लोन लेने से पिछले 3 महीनो की सैलरी स्लिप।
  6. 3 महीनो की बैंक स्टेटमेंट भी जमा करवानी पड़ेगी।

 

ICICI Bank Documents for Self Employed Persons

  1. पासपोर्ट साइज फोटो।
  2. फोटो id कार्ड – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  3. एड्रेस प्रूफ में बिजली का बिल(मकान खुद का हो तो) / आधार कार्ड / पैन कार्ड।
  4. पिछले 2 साल का itr |
  5. पिछले 6 या 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट।
  6. आप जहा से भी अपना बिज़नेस कर रहे हैं वह का अपना ऑफिस एड्रेस देना होगा।
  7. वेरिफिकेशन होगा आप कितने समय से काम कर रहे हो।

Financevala

ICICI Bank Se Loan Kaise le Conclusion

आज के इस श्हांडार आर्टिकल में हमने आपके साथ आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन से जुड़े विस्तृत जानकारी साँझा की हैं जिसमे आपको विभिन्न प्रकार के सवालों के जवाब जानने को मिले होने। हम उम्मीद करते हैं की अब आपको सारी बातें क्लियर हो गयी होगी और अगर फिर भी कोई सवाल रह गया हो तो आप निचे कमेंट में जरूर पूछे हम आपके सवाल का जवाब देंगे।

Leave a Comment