Why Post Office FD Is Better Option Than Bank Deposit 2023

Why Post Office FD Is Better Option Than Bank Deposit In Hindi : इतने काफी लंबे समय से लोगों में एक बहुत ही अच्छा और पॉजिटिव ट्रेंड आया है और वह यह है कि लोग अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोचने लगे हैं। आज से 1 साल पहले तक यह एक बहुत आम बात हुआ करती थी की हर कोई अपने पैसे को घर पर या बैंक अकाउंट में जमा करके रखता था लेकिन पिछले 2 से 3 सालों में यहां पर काफी कुछ बदलता हुआ नजर आ रहा है।

आज के समय में लोग अपने पैसों को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां से उन्हें अच्छा रिटर्न तो मिलेगा साथ ही उनका पैसा भी सुरक्षित रहे। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ हैं इन्वेस्टमेंट से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करेंगे जिससे आप अपना पैसा सही जगह निवेश कर सकेंगे और उस पर आपको अपनी बैंक से मिलने वाली ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

Why Post Office FD Is Better Option Than Bank Deposit

नीचे बताया गया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन एक बहुत ही सेफ और अच्छा तरीका है तो चलिए अब हम जानते हैं Why Fixed Deposit Is Better Than Bank Deposit, इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको काफी कुछ जानने को मिलेगा।

पिछले 1 सालों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट को काफी कम समय के अंतराल में बार-बार बदला है इसी बात को देखते हुए काफी सारे लोगों में एक छोटा सा डर बैठ गया है की Saving Bank Account मैं हमारा पैसा बहुत कम ब्याज देगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोग अभी Fixed Deposit की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। फिक्स डिपाजिट की जब भी बात होती है तब एक प्रश्न हमारे दिमाग में यह आता है कि हमें अपनी एफडी कहां पर शुरू करनी चाहिए।

Why Post Office FD Is Better Option Than Bank Deposit

 

आप सभी को बताते हैं यदि आप भी अपने लिए एक फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए Post Office Fixed Deposit एक सबसे अच्छा और सेफ ऑप्शन हो सकता है। पोस्ट ऑफिस में अपनी एफडी करने के पीछे कई मुख्य कारण हमें नजर दिखाई देते हैं और यदि हम पिछले कुछ सालों का डाटा देखें तो भी हमें यह चीज देखने को मिलती है।

 

Interest Rates

जहां पर हमें बैंक डिपॉजिट पर 3 से 4% इंटरेस्ट रेट देखने को मिलती है वहीं पर यदि हम पोस्ट ऑफिस में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करते हैं तो हमें 6.8 से लेकर 7.5% तक की Interest Rates मिल जाती है। वहीं पर यदि हम किसी बैंक के साथ अपनी एफडी शुरू करते हैं तो वहां पर हमें किसी प्रकार की यूनिफॉर्म इंटरेस्ट रेट नहीं मिलती।

आज के समय में हजारों बैंक ऐसी है जो आपको विभिन्न प्रकार के फिक्स डिपाजिट के रिटर्न स्कीम के टर्म पीरियड के अनुसार देते है। यदि आप भी अपनी मार्केट में अच्छे से विचार करके पोस्ट ऑफिस मैं कराई गई एफडी से अधिक पहले वाली बैंक एफडी इंटरेस्ट रेट ढूंढने में सफल होते हैं तो आपके लिए शायद बहुत अधिक बेहतर ऑप्शन भी हो सकता है।

 

Tax Benefits And Tax Relaxation

आप चाहे बैंक से या और ऑफिस से कहीं से भी अपने लिए एक एफडी यानी फिक्स डिपाजिट शुरू करते हैं तो इस पर आपको टैक्स का काफी रिलैक्सेशन मिलता है। मोटा मोटी तौर पर आपको सालाना डेढ़ लाख रुपए तक का Tax Relaxation मिलता है।

Financevala

Good Returns And Money Safety

यदि आप Investments And Finance से जुड़ी बहुत अधिक जानकारी नहीं रखते हैं तो आपके लिए सबसे पहला टारगेट यह होता है कि आप अपना पैसा जहां पर भी लगाएं वहां से आपको सेव और अच्छा रिटर्न मिलता रहे। इसके लिए पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट आपके लिए एक बहुत ही शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।

Leave a Comment