Top 5 Best Female Finance Influencers In India हिंदी में

Top 5 Female Finance Influencers In India On YouTube :- बेस्ट फीमेल फाइनेंस इन्फ्लुएंसर्स ऑफ़ इंडिया 2022

Top 5 Female Finance Influencers In India : दोस्तों आप जिस भी देश में रहते हो लेकिन हर कोई जानना चाहता है की उनके देश की Best Female Finance Influencers Of 2022 कौन है। यह एक बोहोत ही महत्वपूर्ण सवाल है की India’s Best Finance YouTube Channel कौनसे है और कौनसे फाइनेंस यूट्यूब चैनल्स पर आपको क्या सिखने को मिलेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की हमारे देश भारत में किसको जाना जाता है Who Is The Female Financial Guru के नाम से और साथ ही पूरी लिस्ट बताएंगे की Who Is The Best Female Influencer Of India On YouTube For Finance.

वैसे तो आपको यूट्यूब पर काफी सारी Female Finance Creator मिल जाएगी परन्तु आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन फीमेल इन्फ्लुएंसर्स की बात करेंगे जिनका फाइनेंस के कठिन से कठिन टॉपिक को समझने का तरीका कुछ ऐसा होता है की यदि आप किसी कॉमर्स बैकग्राउंड से नहीं है तो भी आप एकदम सरल और सहज तरीके से पूरे कंटेंट को समझ सकते है।

Top 5 Female Finance Influencers In India

दोस्तों आज के समय में पर्सनल फाइनेंस एक ऐसा टॉपिक है जिसमे आप चाहे किसी भी फील्ड से हो आपको सीखना जरुरी है। उदहारण के लिए आप चाहे कॉमर्स बैकग्राउंड से हैं, साइंस बैकग्राउंड से हैं या आर्ट्स बैकग्राउंड से हैं भविष्य में आपको नौकरी या अपना व्यवसाय कुछ न कुछ तो करना ही है और उससे जो भी पैसा कमाएंगे उसका सबसे सही तरीका क्या है प्रयोग में लाने का तो आपको पता होना ही चाहिए ताकि आप कम काम करके और अपने पेसो को कॅल्क्युलेटेड रिस्क में साथ इन्वेस्ट करके Financially Free हो सके।

इंडिया के टॉप 5 फाइनेंस क्रिएटर्स की लिस्ट जानने से पहले आपको एकबार पर्सनल फाइनेंस को सिखने से होने वाले लाभ जरूर पता होने चाहिए। तो चलिए अब हम जान लेते है पर्सनल फाइनेंस सिखने से क्या लाभ होता है।

Benefits Of Learning Personal Finance From Top Female Finance Influencers

जब भी पर्सनल फाइनेंस की बात होती है तो काफी सारे लोगो को लगता है यह एक बोहोत बोरिंग और टाइम ख़राब करने वाला टॉपिक है लेकिन अब बदलते समय के साथ आपको इतने अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स मिलते है जो आपको जटिल टॉपिक्स को बोहोत आसानी के साथ समझाते है जिससे आपको यह फायदे होते है :-

  1. पर्सनल फाइनेंस आपको मनी मैनेजमेंट सिखाते है।
  2. पर्सनल फाइनेंस से आप मनी रिस्क कैलकुलेट करना सीखते है।
  3. पर्सनल फाइनेंस से आप इंवेस्टमेंट्स के नए ऑप्शन सीखते है।
  4. पर्सनल फाइनेंस आपको पोर्टफोलियो डिवाइड करना सिखाता है।
  5. पर्सनल फाइनेंस आपको नयी टेक्नोलॉजी जैसे की क्रिप्टो और एनएफटी जैसी की विस्तृत जानकारी देता है।
  6. पर्सनल फाइनेंस आपको करियर के नए ऑप्शन देता है।
  7. आप अपने फाइनेंसियल डिसीज़न को बेहतर बनाते है।
  8. पर्सनल फाइनेंस आपको लोन से जुडी विभिन्न जानकारी प्रदान करवाता है।

 

Top 5 Female Finance Influencers Or Creator On YouTube In India

अब हम देखते है की इंडिया की सबसे बढ़िया महिला फाइनेंस क्रिएटर कौन है और उनकी बारे में विस्तृत जानकारी भी। निचे आपको एक के बाद एक भारत की सबसे नामचिन्ह Top 5 Female Finance Influencers की पूरी लिस्ट बताएंगे और साथ ही उस लिस्ट में आपको यह भी जानने को मिलेगा की कोनसी फीमेल फाइनेंस इन्फ्लुएंसर्स की बातों से आपके जीवन में प्रभाव पड़ता है और आपको कोनसी क्रिएटर से ज्यादा लाभ होगा।

Financevala

1st Female Finance Influencers :- CA Rachana Phadke Ranade

भारत की सबसे जानी मानी फाइनेंस क्रिएटर CA Rachana Phadke Ranade को आज कौन नहीं जानता और हो सकता है आपने भी इनका नाम सुन रखा हो। यह फाइनेंस के जटिल से जटिल  इस तरह से समझाती है की कोई भी नॉन फाइनेंस बैकग्राउंड वाला भी इनकी बात एक ही बार में समझ सकता है। आज यूट्यूब पर इनके सब्सक्राइबर्स कई बेस्ट मेल इन्फ्लुएंसर्स से भी ज्यादा है और इनकी “Basics Of Stock Market” की प्लेलिस्ट बोहोत ज्यादा प्रसिद्ध है। यूट्यूब पर इनके 3.77 मिलियन का सब्सक्राइबर बेस है।

2nd Female Finance Influencers :- Neha Nagar

नेहा नागर अभी एक यंग और न्यू फाइनेंस कंटेंट क्रिएटर है, जिनकी हाई एनर्जी और उनके प्रेजेंटेशन के तरीके से जितने भी यंग जनरेशन है वो बोहोत बढ़िया तरीके से कँनेट हो पाती है और यह हमेशा लेटेस्ट और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर अपना ओपिनियन काफी अलग तरीके से रखती है। आज यूट्यूब पर इनके 363k का सब्सक्राइबर बेस है।

3rd Female Finance Influencers :- Swati Kumari

दोस्तों स्वाति कुमारी एक बोहोत ही उम्दा फाइनेंस क्रिएटर है जिनके यूट्यूब चैनल का नाम है B Wealthy जिसका 478K का सब्सक्राइबर बेस है। यह सभी वीडियोस का कंटेंट हिंदी में बनती है जो आपको काफी अच्छे से समझ आएगा।

4th Female Finance Influencers :- Kritika Yadav

दोस्तों कृतिका यादव एक फाइनेंस क्रिएटर है जो खासतौर पर स्टॉक मार्किट से जुड़े वीडियोस बनती है और यह आपको काफी साड़ी ऐसे स्टॉक्स के बारे  जिसमे इन्होने खुद इन्वेस्ट किया है और साथ ही यह जब भी स्टॉक मार्किट से जुड़ा कोई कंटेंट क्रिएट करती है तो उससे पहले काफी रिसर्च करती है। यदि आप स्टॉक मार्किट से जुड़े वीडियोस देखना पसंद करते है तो एकबार इस चैनल को जरूर देखिये।  यूट्यूब पर इनके 606K का सब्सक्राइबर बेस है।

5th Female Finance Influencers :- Nidhi Nagori

निधि नागोरी  क्रिएटर है जो हर बार एक विभिन्न टॉपिक के साथ आती है तो  वीडियोस काफी हटके होते है साथ ही  जॉब्स और बिज़नेस से जुड़े काफी नए इनसाइट्स भी देती है।  यूट्यूब पर इनके 199K का सब्सक्राइबर बेस है।

Top 5 Female Finance Influencers In India On YouTube Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको India’s Best Female Finance Creators की पूरी लिस्ट जारी की है और साथ ही यह बताने का प्रयास किया है की कोनसे यूट्यूब क्रिएटर से आपको क्या सिखने को मिलेगा। उम्मीद करते है की आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया होगा और यदि आपको किसी भी बात में सहदेह है तो आप निचे कमेंट में हमसे पूछ सकते है। यदि आप चाहते है की फाइनेंस ोे लोन से जुड़े किसी भी टॉपिक पर आपको किसी प्रकारी की कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमसे पूछे और हम आपको उसपर विस्तार में आर्टिकल के जरिये सारी जानकारी साँझा करने का प्रायास करेंगे।

Leave a Comment