Car Loan Ke Fayde Aur Nuksan हिंदी में 2023

Car Loan Ke Fayde Aur Nuksan Hindi Me :- कार लोन लेने के क्या फायदे और नुकसान होते है हिंदी में पूरी जानकारी

Car Loan Lene Ke Fayde Aur Nuksaan Kya Hote Hai: जब भी कोई व्यक्ति कार खरीदता है तो आमतौर पर वह लोन लेता ही है और Car Loan 2022 लेने से पहले उसके मन में 2 प्रश्न जरूर आते ही है। पहला जब भी वह कार लोन लेगा तो सोचेगा की Car Loan Se Hone Vale Fayde Kya Hai और दूसरा Car Loan Se Hone Vale Nuksan Kya Hai क्युकी जब भी कही पैसे की बात आती है तो व्यक्ति उस इन्वेस्टमेंट को लेकर थोड़ा सक्रिय तरीके से सोचता है की इससे उसको कितना ज्यादा फायदा होगा और किनता कम से कम नुक्सान हो।

आज के समय में आपको बाज़ार में 2 लाख से 200 करोड़ तक की कार मिलती है और हर कोई खुद की कैपेसिटी के अनुसार एक अच्छी गाड़ी खरीदना चाहता है। मार्किट के ट्रेंड के अनुसार अधिकतर लोग जो कार खरीदना चाहते है वो मिडिल क्लास या बेहतर कहे तो अपर मिडिल क्लास के लोग होते है और हर कोई आज के समय में बढ़िया कार खरीदने की इच्छा रखता है और ज्यादातर लोग कार को फाइनेंस करवा कर खरीदना चाहते है।

Car Loan Lene Ke Fayde Aur Nuksan

इन सभी बातो को देखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कार लोन से होने वाले फायदे और नुकसान दोनों ही बताएंगे ताकि जब भी आप कार या अन्य कोई व्हीकल ख़रीदे तो आपको सही जानकारी हो। तो चलिए अब जान लेते है की कार लोन लेने से आपको को क्या फायदे होते है और साथ ही कार लोन लेने से क्या नुकसान होते है।

Car Loan Lene Ke Fayde Kya Hote Hai Hindi Me

Benefits and Advantages Of Car Loan In Hindi: जब भी आप कार लोन लें तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की आपको कार लोन लेने से क्या फायदे होते है फिर चाहे आप किसी भी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या कोई अन्य फाइनेंस कंपनी से लोन लेते है।

जब भी कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का लोन लेते है तो हम सबसे पहले उससे होने वाले फायदे देखते है जो की एक आम बात है और फिर उन फायदों को देखते हुए आगे की अपनी कार खरीदने की पूरी प्लानिंग करते है। लोन चाहे किसी भी प्रकार का हो उसके अपने फायदे होते है और ऐसे ही कार लोन या व्हीकल लोन के भी अपने फायदे होते है जिसकी पूरी डिटेल लिस्ट आपको बताते है।

  • आपके लिए कार खरीदना आसान हो जाता है।
  • आपको टेन्योर पीरियड सेलेक्ट करने का मौका क्युकी  लगभग 7 साल तक का टेन्योर पीरियड मिल जाता है।
  • कार लोन में आमतौर पर कोलेट्रल की आवस्यकता नहीं पड़ती।
  • आप फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट या फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट में से कोई भी चुन सकते है।
  • आज कल काफी सारे बैंक्स और फाइनेंस कम्पनीज आपको पुरानी कार खरीदने पर भी लोन देती है।
  • आप इंटरेस्ट रेट को कपड़े करकेनोगोसिएट भी करवा सकते है।

 

Car Loan Lene Ke Nuksan Kya Hote Hai Hindi Me

Disadvantages Of Car Loan In Hindi: जैसा की आपको ऊपर कार लोन से होने वाले फायदे बताएं है और किसी भी प्रकार के लोन के अपने फायदे होते है उसी प्रकार हर एक लोन चाहे कार लोन ही क्यों ना हो उनमे कुछ न कुछ ऐसी समस्याएँ होती है जो दिखती नहीं है परन्तु बाद में परेशान करने लगती है। और ऐसे ही कार लोन लेने के कुछ ऐसे नुकसान और समस्याएँ होती है जो भले ही सामने से न दिखती हो लेकिन कुछ समय बाद आपको परेशान जरूर करेगी।

जब भी आप कार लोन या व्हीकल लोन लेते है तो आपको सिर्फ कुछ ही जगहों पर देखने को मिलेगा की कोई आपको कार लोन से जुड़े नुक्सान भी बताये गए हो। लेकिन जैसा की आप सभी जानते है की हर चीज के फायदे के साथ साथ नुक्सान भी होते है वो हम आपको अब बताते है।

  • गाडी चोरी होने का डर।
  • मिलगे की लिमिट।
  • इंस्युरेन्स और लायबिलिटी कवर।
  • डेप्रिसिएशन कॉस्ट इनक्रीस।

 

Car Loan लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।

जब भी आप कार लोन लेते है तो आपको यहाँ बताई गयी बातों का ध्यान जरूर रखें :-

  • आपको एक ऐसा बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट खोजना है जो कम से कम ब्याज दर पर आपको कार लोन मुहैया करवाता हो।
  • जब भी आप कार लोन लें उस समय ध्यान रखें की राज्य सरकार या केंद्रीय सरकार की तरफ से नए और पुराने मॉडल के लिए कार लोन को लेकर कोनसी नयी स्कीम है जिससे आपको फायदा मिल सके।
  • प्राइवेट बैंक्स और गवर्नमेंट बैंक्स और नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टिट्यूट को हमेशा कमपेयर कर के देखें की आपको सबसे सही कार लोन कहाँ मिल रहा है।
  • जब भी आप किसी Non Banking Financial Companies से Car Loan लेते है तो चेक करना मत भूलिए की कंपनी गवर्नमेंट रजिस्टर्ड है या नहीं है।

 

Advantages And Disadvantages Of Car Loan 2023 ConclusionFinancevala

ऊपर आपको  से होने वाले फायदे और नुक्सान दोनों ही बताए है यदि आप भी नयी कार खरीदने जाए तो उससे पहले एक बार आपको कार लोन से होने वाले फायदे और नुक्सान दोनों को जरूर चेक करना चाइये क्युकी हो सकता है आपको यह पढ़ने के बाद  जाए की अभी कार खरीदना आपके लिए इन्वेस्टमेंट है या लायबिलिटी। यदि आप भी कार खरीदने वाले है तो निचे कमेंट में हमें लिखकर जरूर बताएं की आपने कोनसी कार खरीदने का मन बनाया है और क्यों।

Leave a Comment