Home loan kaise le | Home loan hindi | Home loan kaise liya jata hai | Home loan kya hota hai | होम लोन के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट् चाहिए | होम लोन पर कितना ब्याज लगता है | Home loan ke liye interest rate kya hai
नमस्ते,
आप सभी का www.financevala.in में स्वागत हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको होम लोन से जुडी सारी जानकारी देंगे। आप सभी इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाए और आपको कही और नहीं ढूंढ़नी पड़े।
आज के समय में घर न होना एक बोहोत ही बड़ी समस्या हैं और हर कोई चहाता है की उसका खुद का अपना एक घर हो। लेकिन सभी के पास इतने पैसे होते की अपना घर खरीद सके। इसके लिए सबसे अच्छा और सरल रास्ता है की आप एक होम लोन ले और अपना खुद का घर बनाए और उसमे रहे।
दोस्तों होम लोन के लिए सरकार भी बोहोत मदद करती हैं और एक स्कीम चलाती हैं जिसका नाम हैं प्रधानमंत्री आवास योजना 2022, तो आप इस स्कीम के अंतर्गत भी home loan hindi ले सकते हैं। तो चलिए अब में आप सभी को होम लोन की सारी जानकारी देता हु।
ये भी जरूर पढ़े –loan kya hota hai – click here
Home Loan Kya Hota Hai
होम लोन एक प्रकार का ऋण होता हैं जो बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको कुछ ब्याज पर मुहैया कराती हैं। होम लोन लेके आप अपने सपनो का घर बना सकते हैं और आप उसमे अपने परिवार के साथ ख़ुशी ख़ुशी रह सकते हैं। होम लोन की ब्याज दर काफी काम होती हैं और यदि आप किसी सरकारी स्कीम के साथ होम लोन लेते हैं तो आपको सब्सिडी भी मिलती हैं।
ये भी जरूर पढ़े – बिज़नेस लोन क्या होता हैं। – Click here
Home Loan Kaise Liya Jata Hai
- ऑनलाइन होम लोन 2021 के लिए आप किसी भी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके इन्क्वारी कर सकते है।
- ऑफलाइन होम लोन लेने के लिए आपको जिस भी बैंक से लोन लेना हैं वहाँ जाके आप रिसेप्शन से फॉर्म लेकर लोन डिपार्टमेंट में जाकर पूछताछ कर सकते हैं।
ये जरूर पढ़े – पर्सनल लोन क्या होता है ? – Click here
Home Loan के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट् चाहिए ?
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एड्रेस प्रूफ
- फोटो गवर्नमेंट ID – आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर ID कार्ड आदि
- KYC डाक्यूमेंट्स
- 3 या 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट (बैंक पर निर्भर करता है कितने महीने की मांगता हैं)
- 2 साल का ITR फाइल कॉपी
- फॉर्म 16 या सैलरी स्ल्पि
- बिज़नेस है तो कम से कम 5 साल के प्रमाण के डाक्यूमेंट्स
- इसके अलावा भी हर बैंक के अपने अपने होते हैं लेकिन ये सब जरुरी होते हैं
ये जरूर पढ़े – लोन लेने के फायदे। – Click here
Home Loan पर कितना ब्याज लगता है ?
- kotak mahindra bank होम लोन interest rate – 6.65%
- Union bank होम लोन interest rate – 6.80 %
- BOB होम लोन interest rate – 6.75 %
- PNB होम लोन interest rate – 6.80 %
- SBI होम लोन interest rate – 6.70 %
- ICICI bank होम लोन interest rate – 6.75 %
- HDFC होम लोन interest rate – 6.75 %
- UCO bank होम लोन interest rate – 6.90 %
- Canara bank होम लोन interest rate – 6.90 %
- Axis bank होम लोन interest rate – 6.90 %